Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »लखनऊ में खुला 'लुलु मॉल'... 300 ब्रांड से लेकर 3000 गाड़ियों की पार्किंग तक

लखनऊ में खुला 'लुलु मॉल'... 300 ब्रांड से लेकर 3000 गाड़ियों की पार्किंग तक

उत्तर प्रदेश के पर्यटन में सोमवार यानी 11 जुलाई को एक और नाम जुड़ गया, जिसका नाम है 'लुलु मॉल'। जी हां, लखनऊ में खुले इस मॉल का उद्घाटन रविवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। यह मॉल देश के सबसे बड़े मॉल्स में से एक है। वहीं, ये मॉल यूपी का सबसे बड़ा मॉल है। लखनऊ का ये मॉल सुशांत गोल्फ सिटी में खुला है, जो 11 एकड़ (1,85,800 स्क्वॉयर मीटर) में बना है और इसे बनाने में 2000 करोड़ रुपया लगा है।

क्या है खासियत

क्या है खासियत

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लुलु समूह के द्वारा खोला गया यह मॉल भारत का चौथा मॉल है। इससे पहले लुलु समूह द्वारा कोच्चि, बैंगलोर और तिरुवनंतपुरम में मॉल खोला जा चुका है। वहीं, अब तक का सबसे बड़ा मॉल कोच्चि में खुला है। इस मॉल में ग्राहकों को 300 से अधिक देशी और विदेशी ब्रांड के कलेक्शन मिलेंगे। इसके यहां पर 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स, 15 रेस्टोरेंट, 25 आउटलेट वाला फूडकोर्ट (एक साथ 1600 लोगों के बैठने की व्यवस्था), एक साथ 50000 लोग के शॉपिंग की व्यवस्था, 3000 गाड़ियों की पार्किंग के साथ मल्टी लेवल कार पार्किंग भी की सुविधा भी दी गई है।

बैगेज काउंटर के साथ बेबी केयर रूम की भी व्यवस्था उपलब्ध

बैगेज काउंटर के साथ बेबी केयर रूम की भी व्यवस्था उपलब्ध

इसके अलावा मॉल में बेबी केयर रूम, बैगेज काउंटर, कस्टमर लिफ्ट, एटीएम (ATM), कार वॉशिंग, पीने का पानी, दिव्यांगों के लिए अलग वॉशरूम की व्यवस्था, एस्केलेटर, हेलमेट पार्किंग, दिव्यांगों व गर्भवती महिलाओं के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था दी गई है।

कहां है 'लुलु मॉल'

कहां है 'लुलु मॉल'

लखनऊ का 'लुलु मॉल' लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे- 27 पर है। इस मॉल के लिए हाईवे पर एक सर्विस लेन भी बनाया गया है। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए इसे एयरपोर्ट के करीब बनाया गया है, जहां से मॉल पहुंचने करीब 20 मिनट का समय लगता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X