Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »100 साल के लंबे इंतजार के बाद इस राज्य को मिला अपना दूसरा रेलवे स्टेशन

100 साल के लंबे इंतजार के बाद इस राज्य को मिला अपना दूसरा रेलवे स्टेशन

अपना देश हर रूप में तरक्की की राह पर निकल पड़ा है। अब तक कई ऐसी भी जगहें थी, जहां लोग जरूरत भरी सुविधाओं के लिए तरसते थे। लेकिन अब उन स्थानों पर भी सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक राज्य है, जहां अब तक सिर्फ एक ही रेलवे स्टेशन था, लेकिन अब इस राज्य को भी इसका दूसरा रेलवे स्टेशन मिल गया है। इससे अब इस राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

1903 में बना था पहला रेलवे स्टेशन

1903 में बना था पहला रेलवे स्टेशन

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस राज्य की बात कर रहा हूं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, हम नागालैंड की बात कर रहे हैं। जी हां, नागालैंड में साल 1903 में राज्य का पहला रेलवे स्टेशन विकसित किया गया था, जिसका नाम दिमापुर रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन राज्य के व्यावसायिक केंद्र के बीचों-बीच स्थित है।

119 साल बाद मिला दूसरा रेलवे स्टेशन

119 साल बाद मिला दूसरा रेलवे स्टेशन

राज्य में बने इस दूसरे रेलवे स्टेशन का नाम शोखुवी रेलवे स्टेशन (Shokhuvi Railway Station) है, जिसका शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीफियू रियो (CM Neiphiu Rio) ने उद्घाटन किया और स्टेशन से डोन्यी पोलो एक्सप्रेस ट्रेन (Donyi Polo Express Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले यह ट्रेन असम के गुवाहाटी से अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन तक चलती थी लेकिन राज्य में नया रेलवे स्टेशन बन जाने के कारण अब इसे शुखोवी तक बढ़ा दिया गया है। इससे अब ये दोनों राज्य भी सीधे ट्रेन सेवा से जुड़ जाएंगे।

NFR के लिए गौरव का क्षण

NFR के लिए गौरव का क्षण

उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे (NFR) के जनरल मैनेजर अंशुल गुप्ता ने बताया कि यह भारतीय रेलवे और NFR के लिए काफी गौरव की बात है। अब पूर्वोत्तर राज्यों की सभी राजधानियों को ट्रेन सेवा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इससे कई हद तक देश और राज्यों के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X