Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Ram Mandir: अगले साल के अंत तक श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा राम मंदिर का दरबार

Ram Mandir: अगले साल के अंत तक श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा राम मंदिर का दरबार

अयोध्या में विश्व का सबसे भव्य राम मंदिर बन रहा है, जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है। ऐसे में राम भक्तों के लिए एक खुशखबरी है, अगले साल यानी कि 2023 के अंत तक श्रद्धालुओं के लिए प्रभु के दरबार पूरी तरीके से खोल दिए जाएंगे। और लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर सनातनियों के लिए ये एक खास पल होगा। जब वे अपने प्रभु श्रीराम से मिलेंगे।

सारा काम योजना अनुरूप

सारा काम योजना अनुरूप

करीब 67 एकड़ में बन रहे राम मंदिर के निर्माण में अत्याधुनिक मशीनरी और तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे मंदिर का काम भी काफी तेजी हो रहा है और करीब-करीब आधा काम भी पूरा कर लिया गया है। मंदिर का निर्माण में ग्रेनाइट के कुल 17000 पत्थर लगाए जाएंगे, जिनका वजन ढाई टन के आसपास होगा। वहीं, परिसर में नक्काशी धार हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर रखने का काम भी पिछले 2 महीने से चल रहा है, जिसका काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

40 फीसदी तक काम पूरा

40 फीसदी तक काम पूरा

मंदिर निर्माण का कार्य काफी तेजी से हो रहा है। यह मंदिर बनने के बाद दुनिया सबसे भव्य मंदिरों में से एक होगा, जिसके लिए काफी लंबे समय से प्रभु श्रीराम के भक्त उनका इंतजार कर रहे हैं। जितना ये मंदिर भव्य बनाया जा रहा है उतना ही मजबूत भी है। इस मंदिर की नींव 15 मीटर नीचे तक है।

सरयू नदी अपनी दिशा भी बदले तो भी मंदिर को कोई नुकसान नहीं

सरयू नदी अपनी दिशा भी बदले तो भी मंदिर को कोई नुकसान नहीं

मंदिर के पश्चिमी छोर पर सरयूं नदी का प्रवाह है, जहां रिटेनिंग वॉल का काम किया जा रहा है। इसका निर्माण इतना मजबूती के साथ किया जा रहा है कि अगर कभी भविष्य में सरयू अपना प्रवाह भी बदले, तब भी मंदिर को कोई नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा अगर परकोटा और गर्भगृह की बात की जाए तो इनका भी काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।

मंदिर की नक्काशी भी जबरदस्त

मंदिर की नक्काशी भी जबरदस्त

इस मंदिर की नक्काशी इस मंदिर की शान को और भी बढ़ाने वाला है। क्योंकि ये मंदिर खूबसूरत दिखने वाला है, उससे कई ज्यादा इसके दीवारों पर उकेरे गए इसकी नक्काशी। बस समझ लीजिए कि ये नक्काशी मंदिर की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करेगी। ये पूरा मंदिर सिर्फ और सिर्फ पत्थरों से बनाया जा रहा है। मंदिर निर्माण में ईंट की कोई गुंजाइश ही नहीं है।

मंडप पर लगाए जाएंगे 400 खंभे

मंडप पर लगाए जाएंगे 400 खंभे

मंदिर में चबूतरे का काम लगभग-लगभग पूरा हो चुका है, अब जल्द ही मंडप बनाने का काम शुरू किया जाएगा, जिस पर 400 खंभे लगाए जाएंगे। इसके लिए खंभों को पहले ही तैयार कर लिया गया है। इस कार्य को पूरा करने में करीब एक महीना का समय लग सकता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X