Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »महाकाल कॉरिडोर का आज होगा लोकार्पण, जानिए क्या है खास और कितनी आई लागत

महाकाल कॉरिडोर का आज होगा लोकार्पण, जानिए क्या है खास और कितनी आई लागत

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के साथ ही महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण की बात शुरू हो गई थी। अब ऐसे में शिवभक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। दरअसल, आज यानी 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। शाम को होने वाले इस लोकार्पण के लिए सभी शिवभक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये लम्बी प्रतीक्षा शाम 7 बजे पूरी होने वाली है।

900 मीटर से ज्यादा लम्बा व भव्य कॉरिडोर

900 मीटर से ज्यादा लम्बा व भव्य कॉरिडोर

उज्जैन में श्री महाकाल लोक (कॉरिडोर) का पहला चरण आज देश को समर्पित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह कॉरिडोर करीब 900 मीटर से ज्यादा लंबा है, जो पुरानी रुद्र सागर झील के चारों ओर फैला हुआ है। इससे रुद्र सागर झील को भी एक नया जीवन मिला है। अब इससे उज्जैन में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ मध्य प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा।

पहले चरण का लोकार्पण आज

पहले चरण का लोकार्पण आज

महाकाल का मंदिर इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि यह देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार की ओर से महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना चलाया गया है, जिसमें पहले चरण का काम पूरा हो गया है, जिसका आज लोकार्पण होने वाला है। इसमें करीब 316 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस पूरे प्रोजेक्ट को 856 करोड़ रुपये में बनाया जाएगा। इसमें करीब 422 करोड़ रुपए राज्य सरकार और 21 करोड़ रुपए मंदिर समिति ने दिया है। वहीं, बाकी का खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।

कॉरिडोर में कुल 108 स्तम्भ

कॉरिडोर में कुल 108 स्तम्भ

इस कॉरिडोर में दो भव्य प्रवेश द्वार, नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए है, जो मंदिर के मेन गेट तक जाता है। महाकाल कॉरिडोर में कुल 108 स्तम्भ बनाए गए हैं। इसके अलावा शिव पुराण को दर्शाती 50 से ज्यादा चित्रों की श्रृंखला बनाई गई है। इसमें भगवान शिव और उनसे संबंधित धार्मिक घटनाओं से जुड़ी करीब 200 मूर्तियां लगाई गई हैं, जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मोहित कर देगा।

पुरानी मंदिर वास्तुकला का इस्तेमाल

पुरानी मंदिर वास्तुकला का इस्तेमाल

करीब साढे 3 साल की मेहनत के बाद महाकाल लोक का भव्य निर्माण किया गया है। इस कॉरिडोर में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई है। साथ ही कॉरिडोर निर्माण में पुरानी मंदिर वास्तुकला का इस्तेमाल किया गया है, जो लोगों को काफी आकर्षित करेगी। बताया जा रहा है कि इस पूरे परिसर को अगर सही से घूमना हो तो करीब 5-6 घंटे लगेंगे। शाम को होने वाले लोकार्पण के कार्यक्रम में कैलाश खेर भगवान शिव से संबंधित एक गीत गाएंगे, जो लोकार्पण में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए काफी खास भी होगा। इस खास और खूबसूरत पल का इंतजार देश की जनता काफी सालों से कर रही थी।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X