पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल' या PUC वाहन चालकों के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। ये कार या बाइक चालक के पास हमेशा होना चाहिए। बता दें पीयूसी दस्तावेज प्रमाणित करता है कि वाहन ज्यादा प्रदूषण नहीं कर रहा है।
आपको बता दें अब वाहन चालकों के पास लाइसेंस, बीमा और आरसी के अलावा PUC प्रमाणपत्र नहीं है, तो उनका चालान कट सकता है। बताया जा रहा है की दिल्ली में बिना पीयूसी के यात्रा करने वालों पर 10,000 रुपये या उससे ज्यादा का जुर्माना लगाया जा सकता है।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन PUC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें।
सबसे पहले आप सरकार द्वारा अधिकृत प्रदूषण परीक्षण केंद्र पर जा के वाहन का प्रदूषण टेस्ट करा लें। प्रदूषण परीक्षण केंद्र पर आपके वाहन के साइलेंसर में एक छड़ी जैसा उपकरण डाला जाएगा और इंजन चालू करने के लिए कहा जाएगा। इस तरह प्रदूषण लेवल की जांच की जाती है। एक बार परीक्षण हो जाने के बाद, PCU सर्टिफिकेट दे दिया जाता है। आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें PUC सर्टिफिकेट
सरकार वाहन मालिकों को PUC ऑनलाइन डाउनलोड करने का एक आसान तरीका देती है।
इसके लिए सबसे पहले, परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाएं। वहां आपको PUC का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
फिर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर के अंतिम पांच अंक दर्ज करें। साथ ही कैप्चा कोड डालें।
एक बार सबमिट करने के बाद, आप PUC की स्थिति देख सकेंगे। अगर यह वैलिड है तो PUC को डाउनलोड किया जा सकता है।