Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »35 के होने से पहले ये एडवेंचर स्पोर्ट्स कर डालिए, वरना बुढ़ापे में होगा पछतावा

35 के होने से पहले ये एडवेंचर स्पोर्ट्स कर डालिए, वरना बुढ़ापे में होगा पछतावा

अगर आप जल्दी ही 30 का पढ़ाव पार करने वाले हैं, और आपने अभी तक नौकरी और पढाई के चक्कर में कुछ भी एडवेंचर्स नहीं किया है, तो यही सही टाइम है।

By Goldi

30-35 एक बेहद ही अजीब उम्र होती है, जिसमे हम खुद को उर्जावान तो समझते हैं, लेकिन कहीं ना कहीं हमारी शारीरिक क्षमता जवाब देना शुरू कर देती हैं। जो ये सिग्नल होता है कि, जनाब रहने दीजिये, अब ये आपके बस की बात नहीं है। आप सोच रहे होंगे कि, आज ट्रेवल की साईट पर हेल्थ टिप्स दिए जा रहे हैं, तो आप गलत है बॉस।

जी हां, क्यों कि हम अभी भी अपने ही ट्रेक पर हैं, और अपने मुद्दे से भटके नहीं है, बात हो रही है उम्र की, ट्रेवलिंग के मामले में भी उम्र काफी मायने रखती है। कभी कभी हम अपने दोस्तों को कहते सुनते हैं, भाई ये मेरे बस का नहीं, या फिर ये सब करने की मेरी उम्र नहीं रही, और फिर यही चीज अंदर ही अंदर कचोटती है।

अगर आप जल्दी ही 30 का पढ़ाव पार करने वाले हैं, और आपने अभी तक नौकरी और पढाई के चक्कर में कुछ भी एडवेंचर्स नहीं किया है, तो यही सही टाइम है। नौकरी और कामकाज से खुद के लिए थोड़ा टाइम निकाले, और जिन्दगी के बेहद ही खूबसूरत पलों को एन्जॉय करें, जिन्हें बाद में आप अपने किस्सों कहानियों में शामिल कर सकते हैं।

कंचनजंघा ट्रेकिंग/चादर ट्रेक

कंचनजंघा ट्रेकिंग/चादर ट्रेक

जी हां, टइन दोनों ट्रैकिंग को जीवन में एकबार जरुर करें। कहा जाता है कि स्नो ट्रेक थोड़ी सी मुश्किल होती है, शायद हां, लेकिन अगर आप फिट हैं, तो आप इन ट्रैकिंग को आसानी से कर सकते हैं।

ट्रेकिंग पॉइंट पर पहुँचने के बाद ऊपर कैम्पिंग करके खुद को प्रकृति के करीब महसूस करें, जीवन में ऐसे अनुभव बहुत जरुर हैं, ट्राई जरुर करें।

Pc:Tomabarker

बंजी जम्पिंग

बंजी जम्पिंग

बंजी जम्पिंग युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय एडवेंचर स्पोर्ट्स है, जिसे हर कोई जीवन म एकबार करना चाहता है, अगर आपने अभी तक इसे नहीं किया है, तो बिना सोचे समझे बस कर डालिए। बता दें,

बंजी जम्पिंग एक प्रमुख एडवेंचर स्पोर्ट्स है जो एक ऐसी गतिविधि है जिसमे व्यक्ति को ऊंची संरचना से एक बड़ी लोचदार रस्सी की सहायता से कूदना होता है। प्रायः ये भी देखा गया है कि हॉट-एयर-बलून या हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल करते हैं। भारत में आप बंजी जम्पिंग का लुत्फ बैंगलोर, ऋषिकेश, दिल्ली आदि में उठा सकते हैं।

वाइट रिवर राफ्टिंग

वाइट रिवर राफ्टिंग

व्हाइट वाटर राफ्टिंग ऋषिकेश की एक और साहसिक गतिविधि है, जिसे आप भारत की कई खास जगहें कर सकते हैं। आप व्हाइट वाटर राफ्टिंग का आनन्द लेने के लिये जरूरी राफ्टिंग सामान और पेशेवर प्रशिक्षकों की सुविधायें ले सकते हैं। रिवर राफ्टिंग का मजा अप हिमाचल प्रदेश ,ऋषिकेश आदि जगह ले सकते हैं।Pc:Sumita Roy Dutta

स्कूबा डाइविंग

स्कूबा डाइविंग

अगर आप समुंद्र के अंदर झांक कर देखना चाहते हैं कि वहां किस तरह से जीवन पनपता है। समुद्र ऊपर से तो खूबसूरत दिखाई देता है लेकिन अंदर उससे भी कहीं ज्यादा खूबसूरत है। स्कूबा डाइविंग का सबसे बड़ा रोमांच है गहराई और समुद्र के अंदर की दुनिया। अगर आप स्कूबा का मजा लेना चाहते हैं, गोवा ,लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार आदि की ओर रुख कर सकते हैं। साथ ही आप स्नोर्कल ट्यूब की मदद से, घंटों तक पानी की सतह में तैरने का मज़ा मिलता है।Pc:Naveen Gollapalli

माउंटेन साइकलिंग

माउंटेन साइकलिंग

अगर आपने अभी माउंटेन साइकलिंग का लुत्फ नहीं उठाया है, तो आपने जीवन में कुछ नहीं किया है, पहाड़ी इलाकों में घने जंगलों के बीच बाइकिंग करके आप प्रकृति को बेहद करीब से महसूस कर सकते हैं। बर्फ से ढंकी चोटियों से होकर बाइकिंग करना सांसों को थाम देने वाला होता है और इसके लिए बहुत ज्यादा साहस और बहादुरी की जरूरत होती है। आप भारत में माउंटेन साइकलिंग का मजा हिमाचल प्रदेश, गढ़वाल,लद्दाख ,सिक्किम में ले सकते हैं। इस दौरान अपने साथ साइकिल, स्लीपिंग बैग, हेलमेट और पीठ थैला के अलावा बाइकर्स को टॉर्च, टेंट, मेडिकल के सामान, पानी की बोतल और दूसरी एमरजेंसी चीजें साथ रखना ना भूले।Pc: Jigme Bodh

मनाली-से लद्दाख की रोड ट्रिप

मनाली-से लद्दाख की रोड ट्रिप

जी हां, ये शायद आज हर युवा का सपना है मनाली से लद्दाख की रोड ट्रिप। इस रोड ट्रिप की खास बात होती है, इसके घुमावदार रास्ते, जो इस ट्रिप को और एडवेंचर बना देते हैं। 474 किमी के इस रास्ते में आप कई जगह रूककर वहां की खूबसूरती को भी अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं, लेकिन याद रहे, इस रास्ते में कई खतरनाक मोड़ भी मौजूद हैं जिसके लिए आपको पूरी तैयारी के साथ जाना होगा।
Pc:Simon Matzinger

पैराग्लाइडिंग

पैराग्लाइडिंग

इस लिस्ट में एक और नाम पैराग्लाइडिंग, लोकप्रिय रोमांचकारी गतिविधियों में से एक है, जिसका आप आनन्द बिना डरे उठा सकते हैं। हवा में उड़ते हुए पूरे शहर या फिर बर्फीली पहाड़ियों, समुद्र को देखना एक अलग ही अनुभव होता है। भारत में इस एडवेंचर स्पोर्ट का मजा, कामशेत,बिर,नैनीताल,हिमाचल प्रदेश आदि में लिया जा सकता है।Pc:Messishob

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X