Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बैंगलुरु के 4 बेस्ट आर्ट गैलरी!

बैंगलुरु के 4 बेस्ट आर्ट गैलरी!

बेंगलुरु जिसे बैंगलोर के नाम से लोग ज़्यादा जानते हैं, भारतीय पर्यटकों की मनपसंद जगहों में से एक है। इस शहर में कई ऐसे आकर्षण के केंद्र हैं जिन्हें देखने पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं। संस्कृति और यहाँ के लोगों के रहन सहन के साथ, यह शहर कला के क्षेत्र से भी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

शहर में कई ऐसे आर्ट गैलरी और केंद्र हैं जो कला को पुर्णत: दर्शाते हैं, चाहे वे पारंपरिक हों या समकालीन। चलिए आज हम बेंगलुरु के ऐसे ही कुछ बेस्ट आर्ट गैलरियों की सैर पर चलते हैं।

Bengaluru Art Gallery

आर्ट गैलरी में लगी खूबसूरत पेंटिंग
Image Courtesy:
Mahua gallery

महुआ आर्ट गैलरी

महुआ आर्ट गैलरी बेंगलुरु के प्रमुख आर्ट गैलरी में से एक है जहाँ पारंपरिक कला को दर्शाया गया है। अगर आप चित्रकला प्रेमी हैं तो इस जगह पर ज़रूर ही जाएँ। 15 अलग-अलग राज्यों के कलाकारों द्वारा बनाये गए चित्रों को यहाँ दर्शाया गया है और चित्रकला प्रेमियों के लिए ये किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
पता: 4 मेन रोड, सदाशिव नगर, अरमाने नगर
समय: सुबह 10 बजे से शाम के 7 बजे तक, रविवार बंद

Bengaluru Art Gallery

कर्नाटक चित्रकला परिषत की कक्षाएं
Image Courtesy: Rajesh_dangi

कर्नाटक चित्रकला परिषत

कर्नाटक चित्रकला परिषत बेंगलुरु के फाइन आर्ट कॉलेज में ही स्थापित है। कॉलेज के इस बड़े कैंपस में 13 म्यूज़ियम और 5 आर्ट गैलरियां हैं जहाँ कई कलाकारों की कलाओं को दर्शाया गया है। कला प्रेमियों द्वारा ही स्थापित किये गए इस गैलरी में हमेशा प्रदर्शनियां लगती हैं।
पता: न. 1, आर्ट कॉम्प्लेक्स, कुमार कृपा रोड- 560001
समय: सुबह 10:30 बजे से शाम के 7 बजे तक, रविवार बंद

Bengaluru Art Gallery

सबलाइम गलेरिया में लगी प्रदर्शनी
Image Courtesy: Official website

सबलाइम गलेरिया

सबलाइम गलेरिया भारत का सबसे पहला स्काई गैलरी है, जहाँ फाइन आर्ट और परफॉर्मिंग आर्ट दोनों को ही बढ़ावा दिया जाता है। कई आर्टिस्ट इवेंट्स यहाँ हमेशा आयोजित किये जाते हैं जिसमें कई शौक़ीन और पेशेवर कलाकार हिस्सा लेते हैं। सबलाइम चित्रकला, संगीत और थिएटर के लिए कई वर्कशॉप भी आयोजित करते हैं, जिससे कि नए कलाकारों की प्रतिभा उभर कर सामने आये। सबलाइम गलेरिया बेंगलुरु के सबसे प्रसिद्ध मॉल, यू.बी सिटी में स्थापित है।
पता: 801, यू.बी सिटी, विट्टल माल्या रोड
समय: रोज़ सुबह 11 बजे से शाम के 8 बजे तक, रविवार बंद

Bengaluru Art Gallery

तस्वीर गैलरी में लगी खूबसूरत तस्वीर
Image Courtesy: Official website

तस्वीर गैलरी
यह आर्ट गैलरी मुख्यतः तस्वीरों को ही समर्पित है। भारत के प्रमुख फोटोग्राफी केंद्रों में से एक इस तस्वीर गैलरी में महत्वाकांक्षी शौकिया फ़ोटोग्राफरों के लिए कई प्रदर्शनी और वर्कशॉप आयोजित किये जाते हैं। इसकी प्रदर्शनी में कई दुर्लभ तस्वीरों को दर्शाया जाता है जिसमें कई अप्रकाशित ऐतिहासिक तस्वीरें भी शामिल की जाती हैं।
पता: 26/1, सुआ हाउस, कस्तूरबा क्रॉस रोड
समय: सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक, रविवार बंद

अपने महत्वपूर्ण सुझाव अनुभव नीचे व्यक्त करें।

click here to follow us on facebook.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X