Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »घुमक्कड़ों को खूब लुभाते हैं हिमालय की गोद में बसे ये मंदिर...

घुमक्कड़ों को खूब लुभाते हैं हिमालय की गोद में बसे ये मंदिर...

भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है, यहां कई खूबसूरत मंदिर हैं जहां भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में कुछ ऐसे भी मंदिर हैं, जो अपनी सुंदरता और आकर्षण के चलते पर्यटकों को भी खूब लुभाते हैं। यह सभी मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। यह सभी हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित है, जो अपने प्राकृतिक और नैसर्गिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है।

केदारनाथ मंदिर

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ मंदिर चार धामों में से एक है, जो वर्तमान में भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह मंदिर साल में सिर्फ 6 महीनों के लिए ही खुलता है और 6 महीने के लिए बंद रहता है। हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित यह मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यह मंदिर जितना भक्तों के बीच प्रसिद्ध है, उतना ही पर्यटकों के बीच। यहां का आकर्षक नजारा पर्यटकों को इस मंदिर की ओर खींच लाता है।

kedarnath dham

तुंगनाथ मंदिर

तुंगनाथ मंदिर, दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है, जो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यह मंदिर भी केदारनाथ मंदिर की भांति ही 6 महीनों के लिए ही खुलता है और 6 महीने के लिए बंद रहता है। हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित यह मंदिर बेहद ही खूबसूरत है, जिसकी अद्भुत छटा देखने के लिए हर साल हजारों पर्यटक यहां आते हैं। एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह मंदिर बेहद खास स्थान रखता है।

मणिकरण साहिब गुरुद्वारा

मनाली की खूबसूरत वादियों में बसा मणिकरण साहिब गुरुद्वारा बेहद खास है। सिक्खों के साथ-साथ यह स्थान हिंदुओं के लिए भी काफी पवित्र माना जाता है। यहां एक कुंड है, जिसे मणिकरण कुंड कहा जाता है। यहां की बर्फीली वादियों में भी इस कुंड का पानी खौलता रहता है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। कहा जाता है कि शेषनाग के गुस्से के कारण यहां का पानी आज भी खौलता रहता है।

manikaran gurudwara

अमरनाथ मंदिर

कश्मीर की वादियों में बसा अमरनाथ मंदिर भारत के सबसे पवित्र हिंदू तीर्थों में से एक है, जहां से सनातनियों की काफी आस्था जुड़ी हुई है। यहां की अद्भुत सुंदरता और प्राकृतिक खूबसूरती काफी अच्छी दिखाई देती है। बीते कुछ समय से यह स्थान पर्यटकों के बीच खासा प्रसिद्ध हो गया है। यह मंदिर इसलिए और भी चर्चा का केंद्र बना रहता है क्योंकि यहां आतंकी हमला कई बार हो चुका है और यहां आतंकी हमले का खतरा भी बना हुआ होता है।

वैष्णो देवी मंदिर

वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू के कटरा में स्थित है, जो शुरू से ही भारत का सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रहा है। यह भारत के उन मंदिरों में से एक है, जहां सबसे अधिक भक्त दर्शन करने जाते हैं। यह उन मंदिरों में से भी एक है, जहां अधिकतर लोग शादी करने के बाद मत्था टेकने जाते हैं। त्रिकुटा पर्वत पर स्थित मां वैष्णो का धाम बेहद ही सुकूनदायक है। माता के दरबार में जाने वाला हर श्रद्धालु यहां का होकर रह जाता है। यह धार्मिक परिसर भी पर्यटकों के बीच खासा प्रसिद्ध है और इस मंदिर में घुमक्कड़ लोग भी जाते हैं।

Read more about: uttarakhand jammu kashmir
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X