Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ट्रेवल के दौरान होमस्टे में रहने के 7 फायदे

ट्रेवल के दौरान होमस्टे में रहने के 7 फायदे

By Syedbelal

दुनिया के कई देशों से लोग भारत आते हैं और यहां कि खूबसूरती का आनंद लेते हुए मोहित हो जाते हैं। अपनी विरासत कला सभ्यता और संस्कृति के कारण आज भारत की तुलना किसी अन्य देश से नहीं की जा सकती, भारत अपने आप में बेमिसाल और बेशकीमती है।

किसी भी स्थान की यात्रा पर हमेशा एक सवाल व्यक्ति को कचोटता है कि आखिर रहें तो रहें कहां ? ये सवाल और भी गहराता है जब बात भारत जैसे खूबसूरत मुल्क के किसी भी सुन्दर डेस्टिनेशन ही हो। अब यदि हम आपसे पूछें कि आप भारत आकर कहां रहना पसंद करेंगे तो शायद आपका जवाब हो कि कोई भी ऐसा स्थान जो घर वाला फील दे रहने के लिए एक सटीक विकल्प है। तो ऐसे में हम आपसे यही कहेंगे कि आप रहने के लिए होमस्टे का चुनाव करें। तो आइये हम आपको अवगत कराते हैं होमस्टे से, साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि कैसे होमस्टे में रहकर आप अपनी यात्रा को यादगार बनाएं।

1- भारत में विविधता का अनुभव

भारत किसी भी अन्य देश के मुकाबले अपने आप में विविध है। तो अगर आप भारत की संस्कृति को जरा करीब से देखना चाहते हैं यहां की सभ्यता और लोगों को समझना चाहते हैं तो प्रकृति के नजदीक होम स्टे आपके ही लिए है। होमस्टे में आपको जो अनुभव मिलेगा वो किसी भी अच्छे होटल में आपको नहीं मिल सकता।

2 - अतिरिक्त सेवाएं

यदि आप किसी रिसोर्ट में या फिर किसी भी बड़े छोटे होटल में रुकते हैं तो वहाँ भोजन आपको मेनू के अनुसार मिलेगा और वहाँ भी आपको अपने बजट का ध्यान रखना पड़ेगा। वहां आप वही चीजें आर्डर कर सकते हैं जो आपके बजट में होंगी मगर होम स्टे में ऐसा नहीं है यहां आपको जो कुछ भी खाना है आप वो आर्डर कर सकते हैं। कुल मिलाके ये कहा जा सकता है कि होमस्टे में आप स्वतंत्र होते हैं और आप जो कुछ भी चाहते हैं वही आपको मिलता है।

3 -जगह को करीब से जानिये

बड़े होटलों में गाइड मौजूद रहते हैं जो आपको उतना ही जगह से अवगत कराएंगे जितने के लिए उन्हें होटलों द्वारा पेमेंट किया गया हो या दूसरे शब्दों में कहा जाये तो होटल आपको वही दिखाएगा जो उनके पैकेज में शामिल होगा मगर होम स्टे में ऐसा नहीं है यहां आप जगह को बेहतर ढंग से समझते हैं। गौरतलब है कि होम स्टे में आपको उनकी लोगों द्वारा घुमाया जाता है जिनके घर में आपने होम स्टे किया हो, तो जाहिर सी बात है आप वो सब कुछ देख पाएंगे जो बड़े होटल कम पैसों में आपको कभी नहीं दिखाने वाले। अगर आपको कम पैसों में प्रकृति और घूमने का आनंद लेना है तो आज ही आप कूर्ग, मुन्नार और लोनावला जाने का प्लान करिये और खुद आज़माइए होमस्टे की सेवाओं को ।

होमस्टे में रहने के 7 फायदे

4 - घर का खाना

हम ऊपर आपको बता चुके हैं यदि आप किसी रिसोर्ट में या फिर किसी भी बड़े छोटे होटल में रुकते हैं तो वहाँ भोजन आपको मेनू के अनुसार मिलेगा और वहाँ भी आपको अपने बजट का ध्यान रखना पड़ेगा। वहां आप वही चीजें आर्डर कर सकते हैं जो आपके बजट में होंगी मगर होम स्टे में ऐसा नहीं है यहां आपको जो कुछ भी खाना है आप वो आर्डर कर सकते हैं। साथ ही यहां का खाना आपको घर जैसा फील भी देता है।

5 - प्रामाणिकता की गारंटी

होम स्टे आपको प्रामाणिकता की गारंटी देता है । बड़े बड़े होटल और रिसोर्ट द्वारा लगातार ये दवा किया जाता है कि आपको होटल या रिसोर्ट में जो खाना मिलेगा वो लोकल खाना होगा लेकिन जगह पर नए होने के कारण थोडा विचलित होना लाजमी है। लेकिन होम स्टे में ऐसा बिलकुल नहीं है यहां इस बात की गारंटी रहती है कि जो कुछ भी आपको दिया जायगा वो पूर्णतः लोकल ही होगा।

6 - यूनीक एक्टिविटीज

चूंकी होमस्टे को स्थनइया लोगों द्वारा मैनेज किया जाता है तो यहां आपको हर वो चीज मिलती है जो आप घर से सोच कर आते हैं। ज्ञात हो कि इन होम स्टे के स्वामी आपके साथ ही रहते हैं और इन्हें हर चीज की जानकारी होती है तो ऐसे में ये आपको कई ऐसी एक्टिविटी मुहैय्या कराते हैं जो आपको होटल नहीं देता। ये लोग एक गाइड के मुकाबले कहीं बेहतर ढंग से घुमाते हैं आपको। उदाहरण के तौर पर यदि आप वायनाड में हैं और वहां के मशहूर झरने के पास होम स्टे कर रहे हैं तो आपको होम स्टे की सुविधा देने वाले लोग ट्रैकिंग, स्विमिंग जैसी सुविधा भी दे सकते हैं।

7 - बजट में होता है होम स्टे

होटल और रिसोर्ट के मुकाबले होम स्टे सस्ता होता है। यहां आपको कम पैसों में बढ़िया सुविधाएं दी जाती है। आपको बताते चलें कि सीजन में आपको ये होमस्टे 1200 से 2000 रूपये प्रतिदिन और ऑफ सीजन में 1000 से 1500 रूपये के बीच मिल जाएंगे।

तो इन बातों को जानने के बाद अब देर किस बात कि आज ही निकालिये घूमने और अपने रहने के लिए करिये होम स्टे का चुनाव।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X