Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »वो 7 रेज़ोल्यूशन जो 2014 में आपके ट्रेवल को बनाये हॉट एंड हैपनिंग

वो 7 रेज़ोल्यूशन जो 2014 में आपके ट्रेवल को बनाये हॉट एंड हैपनिंग

By Syedbelal

न्यू इयर के आते ही रेज़ोल्यूशन का हॉट एंड हैपनिंग टाइम शुरू हो जाता है। लोग अपने पुराने रेज़ोल्यूशन को छोड़ नए रेज़ोल्यूशन बनाने में जुट जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि रेज़ोल्यूशन या संकल्प हमेशा तोड़ने के लिए ही बनाये जाते हैं। ये बात जब एक ट्रेवलर पर आती है तो मामला ज़रा अलग होता है और एक ट्रेवलर इस बात से बिलकुल भी सहमत नहीं होगा। हममें से ऐसे बहुत से हैं जो अपने आप को वक़्त देना चाहते हैं, अपने लिए कुछ दिन की छुट्टी पर जाना चाहते हैं।

आज भीड़ भाड़ भरी ज़िन्दगी में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि कोई फुर्सत के चंद पल अपने लिए निकाल सके और कहीं जा सके। आज कौन ये नहीं चाहता कि वो सांसारिक जीवन का त्याग कर कुछ ख़ास पल एकांत में बिताये। खैर, आज हम आपको ऐसे सात रेज़ोल्यूशन से अवगत करा रहे हैं जिनको आप इसी वर्ष से अंजाम दें यकीन मानिये ये रेज़ोल्यूशन बेहद आसान हैं और सरल भी हैं। तो आइये जानें इन सात रेज़ोल्यूशन के बारे में

1 - नए डेस्टिनेशन की यात्रा का रेज़ोल्यूशन

ये रेज़ोल्यूशन सुनने में जहां एक तरफ थोडा अजीब है तो वहीँ दूसरी तरफ बहुत सरल भी है मगर इसका पालन उतना ही मुश्किल है। जी हां, हममें से बहुत सारे लोग होते हैं जो ज़िन्दगी में ढेर सारी प्लानिंग तो करते हैं मगर उस प्लान और उस प्लानिंग को अंजाम तक नहीं ले जा पाते कुछ ऐसी ही प्लानिंग लोग ट्रेवल के प्रति भी करते हैं। देर अब भी नहीं हुई है आज ही ये रेज़ोल्यूशन लीजिये कि आप इस साल किसी नए स्थान की यात्रा करेंगे।

2 - ट्रेवल के दौरान लचीले और ओपन माइंडेड होने का रेज़ोल्यूशन

भारत घूमने के लिहाज से एक बहुत बड़ा देश है। ऐसे में घूमने के दौरान थोडा टेंशन और हड़बड़ाहट होना लाजमी है। तो अब ऐसे में आप जहां भी जाएं थोडा कूल और रिलैक्स रहें और वहां के खान पान कला सभ्यता और संस्कृति को समझें और उसके अनुकूल बनें।

 2014 में लें यात्रा पर ये 7 रेज़ोल्यूशन

3 - बिना किसी प्लान के ट्रेवल करने का रेज़ोल्यूशन

ये रेज़ोल्यूशन सुनने में जितना आकर्षक है इसको अपनाना इससे भी कहीं ज्यादा रोमांचक और आकर्षक है। प्रायः ये देखा जाता है कि हम जब भी कभी घूमने जाते तो हम बाकयदा उसकी पूरी प्लानिंग करते हैं लेकिन अब अगर हम आपसे ये कहें कि हमेशा अपनी यात्रा का प्लान बिना किसी पूर्व प्लानिंग के करें तो ये बात अपने आप में एक नैसर्गिक सुख की अनुभूति कराती है। तो अब इस बात को पढ़ने के बाद इस 2014 में बिना किसी प्लान के ट्रेवल करने का रेज़ोल्यूशन लीजिये।

4 - ट्रेवल लिटरेचर पढ़ने का रेज़ोल्यूशन

सभी ट्रेवल से प्यार करते हैं और चाहते हैं कि वो अपने यात्रा वृत्तांत को लिखें ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उसे पढ़ सकें। मसलन कोई अगर लेह या लद्दाख की सैर पर गया हो तो वो ज़रूर ये बताना चाहेगा कि कैसा ठण्ड के कारण उसका टूथ पेस्ट जम गया था। एर जरूरी नहीं है कि आप जो कुछ भी देखें उसे शब्दों में पिरोकर कागज पर उतार सकैन्ह क्योंकि लेखन का क्षेत्र अपने आप में बहुत विस्तृत और विशाल है, तो ऐसे में आप ट्रेवल रिलेटेड अच्छी किताबों को पढ़ें ये किताबें जहां एक तरफ आपको नयी जगह कि ख़ास चीजों से अवगत कराएंगी तो वहीं दूसरी तरफ ये आपके लेखन में भी मददगार साबित होंगी। ट्रेवल किताबें पढ़ने में इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आप किसी और क्या पढ़ रहे हैं याद रहे लिखी हुई हर चीज अच्छी नहीं होती।

5 - एक ट्रेवल पिग्गी बैंक बनाने का रेज़ोल्यूशन

ट्रेवलिंग के लिए पैसों का बड़ा महत्त्व होता है। यदि आपके पास पैसे ही नहीं होंगे तो आप कहां से घूमेंगे। तो आज से ही आप एक ट्रेवल पिग्गी बैंक स्थापित कीजिये और उसमें जमा पैसों का इस्तेमाल तभी कीजिये जब आप कहीं यात्रा पर जा रहे हों।

6 - टूरिस्ट न बनते हुए एक ट्रेवलर बनने का लीजिये रेज़ोल्यूशन

एक चीनी कहावत है यात्रा करना मेहमान बनने से बेहतर है अर्थात आपो जब भी कहीं जाइये तो एक ट्रेवलर की तरह जाइये न कि मेहमान की तरह। अपनी यात्रा के दौरान आप कभी भी अपने गाइड और ट्रेवल बुकों की ज्यादा मदद मत लीजिये और हो सके तो जहां आप जा रहे हैं उस जगह को खुद खोजिये। याद रखिये एक असली ट्रेवल और एक सच्चा ट्रेवलर वही है जो चीजों को ज्यादा से ज्यादा और बेहतर ढंग से ढूंढे और वो जसी स्थान की यात्रा कर रहा हो उसकी सभ्यता और संस्कृति को महसूस करे और किसी भी जगह को महसूस करने के लिए आपको एक ट्रेवलर बनना पड़ेगा न कि टूरिस्ट।

7 - टेक्नोलॉजी और गैजेट से दूरी का रेज़ोल्यूशन

आप यात्रा क्यों करते हैं हो सकता है बहुत हद तक आपका जवाब हो शांति कि तलाश के लिए, और शांति कभी भी आपको गैजेटों जैसे मोबाइल लैपटॉप टैबलेट के सहारे नहीं मिल सकती। तो बेहतर होगा एक सुखद और शांत यात्रा के लिए आप अपने गैजेटों को घर पर ही छोड़ के निकलें। एक बात और है जो मज़ा किसी लोकल व्यक्ति से जगह पूछने और फिर वहां जाने में है वो सुख और आनंद आपको कभी भी गूगल मैप पर नहीं मिल सकता। तो इस साल आप ये रेज़ोल्यूशन लीजिये कि अगली बार अपनी यात्रा को आप अपने गैजेटों के चलते खराब नहीं होने देंगे।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X