Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की यादों का म्यूज़ीयम

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की यादों का म्यूज़ीयम

दिल्ली के सफ़दरजंग में बसा इंदिरा गाँधी मेमोरियल म्यूज़ीयम लोगों में सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है। इस म्यूज़ीयम की सैर से आपको इंदिरा गाँधी के जीवन की जानकारी के साथ साथ भारत और भारत के विकास के बारे में भी पता चलेगा जब इंदिरा गाँधी जी प्रधानमंत्री हुआ करती थीं।

पेश है म्यूज़ीयम के लिए एक यात्रा गाइड!

इंदिरा गाँधी,देश की पहली महिला प्रधानमंत्री जिन्होंने 15 सालों तक यह पद संभाला,दिल्ली के इस घर में अपने पिताजी पंडित जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद आईं थीं। इंदिरा गाँधी अपने इस घर पर अपने अंतिम दिनों 1984 जब उनकी हत्या कर दी गई थी, तक रही थीं। आज यह घर एक खुला म्यूज़ीयम हैं जहाँ उनके बाकी बचे कुछ संपत्तियों के साथ साथ भारत और भारत में उनके द्वारा उनके पद मे रहते हुए लाए गये बदलावों के बारे में पता चलता है।

Library at Indira Gandhi Memorial Museum

इंदिरा गाँधी के घर की लायब्रेरी
Image Courtesy:
Kensplanet

म्यूज़ीयम के अंदर की सजावट उन सारे न्यूसपेपर्स की कटिंग्स जब वे प्रधानमंत्री के तौर पर निर्वाचित थीं, उनके द्वारा उनके बच्चों को लिखी गयी चिट्ठियों और उनके बच्चों द्वारा उनको लिखी गयी चिट्ठियों, इसके साथ साथ उनकी अन्य चीज़ों जैसे की उनकी डायरी, उनकी अपनी और उनके परिवार की तस्वीरों से की गयी है।

Place where Indira Gandhi was killed

स्थान जहाँ इंदिरा गाँधी की हत्या की गयी
Image Courtesy:
Kensplanet

इंदिरा गाँधी की हत्या उनके घर के बगीचे में ही जब वे एक मीटिंग के लिए जा रही थीं, उनके खुद के दो सिक्ख अंगरक्षकों ने गोली मार कर की थी। इस स्थान को लोगों को दिखाने के लिए मार्क करके छोड़ा गया है। उनकी साड़ी जिसपे उनके खून के धब्बे हैं, उनका बैग और उनके चप्पल को भी यहाँ दिखाया गया है। उस जगह जहाँ उन्हें गोली मारी गयी थी, को काँच की दीवार से कवर किया गया है।

Belongings of Indira Gandhi

म्यूज़ीयम में इंदिरा गाँधी की संपत्तियाँ
Image Courtesy:
Kensplanet

म्यूज़ीयम में उनके बेटे राजीव गाँधी, जिनकी हत्या चेन्नई में एक स्यूसाइड बॉम्ब द्वारा की गयी थी, के जूते-मोजों और कुछ कपड़ों को भी दर्शाया गया है।

यहाँ आप उनके ड्रेसिंग रूम, डाइनिंग रूम और स्टडी रूम भी देख सकते हैं। इस म्यूज़ीयम की यात्रा आपको उनके जीवन, उनके प्रधानमंत्री पद पर रहने के समय और उनकी हत्या के समय में एक साथ ले जाता है। अगर आप दिल्ली जा रहे हैं तो इस जगह पर जाना ना भूलें।

पता: सफ़दरजंग रोड, न्यू दिल्ली
एंट्री: मुफ़्त एंट्री
समय: सुबह 9 से शाम के 5 बजे तक, सोमवार बंद
अनुमानित यात्रा अवधि: 1 से 2 घंटे

Read more about: delhi museum travel
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X