Search
  • Follow NativePlanet
Share
» » हैवलॉक जो भगाए आपका डर और जगाये अंदर के एडवेंचर गॉड को

हैवलॉक जो भगाए आपका डर और जगाये अंदर के एडवेंचर गॉड को

By Belal Jafri

दूर तक फैला कहीं हरा तो कहीं नीला समुन्द्र, सफ़ेद संगमरमरी रेत, चहचहाती हुई पक्षियों की आवाज़, ठंडी हवा के झौंके, नारियल और पाम के पेड़ डाइनिंग टेबल पर सजा लज़ीज़ सी-फ़ूड और परिवार का साथ, समझिये हो गया जीवन पूरा। "वेलकम टू हैवलॉक" हैवलॉक द्वीप, जिसे अंडमान का गहना भी कहा जाता है अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 67 किलोमीटर दूर एक बेहद खूबसूरत जगह है। इस स्थान का नाम अंग्रेज़ हुकूमत के प्रधान हेनरी हैवलॉक के नाम पर रखा गया था। यह अंड़मान का प्रमुख पर्यटक स्थल है, और हर साल यहां हजारों की संख्या में सैलानी घूमने आते हैं। अगर यहां आने वाले पर्यटकों की माने तो यहां की खूबसूरती और अद्भुत सुंदरता को शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता। गौरतलब है कि वर्ष 2004 में टाइम पत्रिका ने इसे एशिया का सबसे बेहतरीन तट घोषित किया गया था।

आज इस खूबसूरत द्वीप को अपने नीले समुंद्र, एडवेंचर स्पोर्ट्स, दिलकश नजारों और सुंदर समुद्र तटों के कारण अंडमान का सबसे मनोरम स्थल और प्रमुख टूरिस्ट अट्रैक्शन कहा जाता है। अगर हम यहां के स्थानीय निवासियों की बात करें तो पता चलता है कि यहां की मुख्य पापुलेशन प्रवासी बंगाली हैं जो यहां आके बसे हैं। हैवलॉक भारत का एक मात्र स्थल हैं जहां के मूल निवासी खुद प्रकृति और उसके संरक्षण के प्रति सचेत हैं। कुल मिलाके ये कहा जा सकता है कि यहां के स्थानीय निवासियों के कारण ही हैवलॉक आज इतना लोकप्रिय और टूरिज्म का हॉट स्पॉट बना है।

हैवलॉक के प्रमुख बीच

आज हैवलॉक अपने में भारत के 3 बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाले बीचों को लिए हुए हैं। राधानगर बीच,ये हैवलॉक का एक बेहद लोकप्रिय बीच है।
सफ़ेद संगमरमरी रेत और हरे भरे जंगल की पृष्ठभूमि लिए ये बीच उनके लिए है जिनके अंदर डर का सामना कर उसको जीतने का जज्बा हो यहां आकर आप स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग जैसे खेलों का लुत्फ़ ले सकते हैं। एलीफैंट बीच, ये हैवलॉक का दूसरा बेहद लोकप्रिय बीच है। 2004 में आई सुनामी में इस बीच को भारी कीमत चुकानी पड़ी क्यूंकि उस समय आये तूफान के चलते इस बीच का काफी हद तक नुक्सान हुआ था। बहरहाल,यदि आपको समुन्द्र और उसके जीवन में रूचि है तो ये बीच आपके ही लिए है। यहां आकर आप स्कूबा डाइविंग कर समुन्द्र में तैरते हुए कोरल रीफ और रंग बिरंगी मछलियों को देख सकते हैं। कालापत्थर बीच, ये यहां का तीसरा प्रमुख बीच है जो कालापत्थर गांव में है। इस बीच का नाम कालापत्थर इसलिए पड़ा कि यहां आकर आप समुन्द्र के किनारे किनारे काले पहाड़ों और चट्टानों को देखेंगे।

यहां आने वालों को एक सलाह दी जाती है कि वो अपने रूपये पैसों का विशेष ध्यान रखें और अपने साथ कैश अवश्य लाएं। एक शांत जगह और कम चहल पहल के कारण आपको यहां नाम मात्र की एटीएम मशीनें मिलेंगी साथ ही यहां चंद ही होटल ऐसे हैं जो कार्ड से कैश का ट्रांजेक्शन करते हैं। इस जगह की एक ख़ास बात और है कि यहां रहने के लिए सारी व्यवस्था विजय नगर बीच और गोविन्द नगर बीच द्वारा की गयी है।

कैसे जाएं हैवलॉक- पूरे अंडमान में आप फैरी के माध्यम से कहीं भी जा और आ सकते हैं। हैवलॉक आने के लिए आपको राजधानी पोर्ट ब्लेयर से फैरी लेना होगा जो आपको 3-4 घंटे के अंदर इस खूबसूरत जगह पर पहुंचा देगी। यहां आने के लिए आप रंगट में भी फैरी उपलब्ध रहती है। यहां आने के लिए आपको सरकारी फैरी भी मिल सकती है लेकिन उसके लिए आपको एडवांस बुकिंग करानी होगी। यहां मौसम के हिसाब से इन फैरियों का किराया बदलता रहता है तो आप इस बात का ध्यान रखें कि किस मौसम में आप यहां आ रहे हैं।

कैटामारन फैरी यहां आने का एक मात्र विकल्प है ये फैरी नॉर्मल फैरी की अपेक्षा थोड़ी महंगी और उनके लिए हैं जिनके अंदर कुछ ख़ास और रोमांचक करने का जज्बा हो। ये आपको आपकी फ्लाइट के समय के हिसाब से मिलेंगी और इसके लिए भी जरूरी है कि आप एडवांस में ही इसकी बुकिंग कराएं। आपको बता दें कि इन फैरियों की बुकिंग केवल पोर्ट ब्लेयर में ही होती है तो बेहतर ये है कि जब आप अंडमान जाने का प्लान करें तो उसी दौरान इनकी बुकिंग कराएं।

हैवलॉक आने केर लिए आप मौसम का पूरा ख्याल रखें । यदि मौसम अच्छा हुआ तो आप आसानी से यहां आ जाएंगे नहीं तो आपको एक दो दिन और पोर्ट ब्लेयर में ही रुकना होगा क्योंकि खराब मौसम के दौरान अंडमान सरकार द्वारा फैरी की सेवाओं को रोक दिया जाता है।

इस खूबसूरत बीच पर आने का पवन हंस के रूप में एक अन्य विकल्प मौजूद है। पहले ये सेवा हेलीकाप्टर के रूप में थी लेकिन वर्त्तमान दौर में आने वाले पर्यटक 8 सीटर सस्ना सी प्लेन ले सकते हैं जो आपकी यात्रा का समय कम करके उसे आपके लिए सुगम बना देगा। हालांकि ये बेहद महंगा है परन्तु यदि आपके साथ लोग ज्यादा हो तो आपको कंसेशन अच्छा भी मिल सकता है।

हमारा दावा है हैवलॉक आपको दीवाना कर देगा। यहां उतारते ही आप इस जगह की खूबसूरती को महसूस करना उसे करीब से जानना यहां की सफ़ेद संगमरमरी रेत पर नंगे पैर चलना चाहेंगे उसे निहारना चाहेंगे। यहां पर आपको जीप और बसें मिल जांएगी जो आपको राधानगर बीच के अलावा दूसरे बीचों पर लेकर के जाएंगी। अगर आपको स्थानीय बाज़ार से खरीदारी करनी है तो आप ऑटो रिक्शा ले सकते हैं इनका किराया मुनासिब होता है और ये आपको मुख्य मार्केट तक छोड़ भी देंगे।

यहां आकर आप किराये की मोटर साइकिल, साइकिल और स्कूटर भी ले सकते हैं। आपको बता दें कि इन वाहनों को लेने के लिए आपको अपना ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेन्स वहां स्वामी के पास रख छोड़ना होगा। अगर आप आराम और बिना किसी कष्ट के बीच की सैर करना चाहते हैं तो आप किसी ट्रेवल एजेंट से टैक्सी भी बुक करा सकते हैं।

क्या करें हैवलॉक में ... हैवलॉक में करने के लिए भौत कुछ है। ये जगह उनके लिए है जिनके अंदर डर को जीतने का सहस और मन में कुछ नया करने का हौसला हो। अगर यहां आप कुछ रोमांचक और डेयरिंग करना चाहते हैं तो स्कूबा डाइविंग का आनंद अवश्य लें। अंडमान बबल्स, बेयर फूट स्कूबा, डोंगी डाइव और डाइव इंडिया यहाँ के कुछ प्रमुख और प्रमाणित केंद्र हैं जो पूरी सावधानी और उचित उपकरणों के साथ आपकी डाइविंग को आसान और यादगार बनाते हैं। साउथ बटन और एलीफैंट बीच स्कूबा डाइविंग की मुफीद जगहें हैं।

स्नॉर्कलिंग यहां का एक दूसरा प्रमुख एडवेंचर स्पोर्ट है और अगर आपको इसका मजा लेना हो तो आपको राधानगर बीच आना होगा। यहां आपको मास्क गैस सिलेंडर और फिन दिए जाते हैं जिनको लेकर आप शांत समुन्द्र के मनोरम जीवन का आनंद ले सकते हैं। एलीफैंट बीच भी स्नॉर्कलिंग के लिए एक अन्य जगह है और अगर आप चाहें तो स्थानीय मछुआरों के साथ भी तैराकी का आनंद ले सकते हैं।

 हैवलॉक में करिये एडवेंचर को फील

ट्रैकिंग, अगर आप चाहें तो हैवलॉक के जंगलों में ट्रैकिंग का भी भरपूर लुत्फ़ ले सकते हैं। यदि आप "द वाइल्ड आर्किड रिसोर्ट" या एमराल्ड गेको रिसोर्ट मेंरुकने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें जंगलों में ट्रैकिंग इन रिसोर्ट के पैकेज में शामिल है। इसके अलावा आप अपनी ट्रैकिंग के लिए बेयर फूट इको टूर्स की भी मदद ले सकते हैं । इनके पैकेज में कायकिंग, ट्रैकिंग, नाईट कैम्पिंग और स्नॉर्कलिंग होती है। वैसे आपके लिए हमारी एक सलाह और भी है यदि आप यहां हो तो मैंग्रोव सफारी और फिशिंग का भी आनंद जरूर लीजिये।

पढ़ें - भारत के 10 शानदार और बेहद खूबसूरत हाईवे

अगर आप फूडी हैं तो हैवलॉक भौत कुछ देता है आपको खाने पीने के लिए। यहां कई सारे छोटे छोटे ढांबे हैं जहां जाकर आप मुहं में पानी ला देने वाले सि फ़ूड का आनंद ले सकते हैं। ये ढाबे साफ़ सुथरे और सस्ते हैं जिस कारण यहां सीजन के दौरान आप काफी चहल पहल और भीड़ भाड़ देखेंगे।यहां आपको समुन्द्र के किनारे कई सारे बार भी मिलेंगे जो आपको खुले आकाश के नीचे और नीले समुन्द्र के सामने ड्रिंक सर्फ़ कर आपकी यात्रा को और भी यादगार बना देंगे। यहां कई सारे अच्छे और सस्ते होटल हैं जिनका चुनाव आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हैं । अगर आपका होटल या रिसोर्ट में रुकने का मन न हो और आप प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं तो यहां आपको पाम से बनी छोटी छोटी झोपड़ियां भी किराये पर मिल जाएंगी।

हम आपको एक सलाह देना चाहेंगे, जीवन में एक बार अंडमान जरूर आइये और यहां की प्रकृति यहां के कल्चर में खो जाइये। ये जगह इतनी खूबसूरत है कि यदि आप इस यात्रा को भूलना भी चाहें तो इस यात्रा से जुडी फोटो देखने के बाद एक बार फिर से इस जगह से जुडी यादें आपके दिल में ताज़ा हो जाएंगी।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X