Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »गर्मियों की छुट्टियों में घूमें पूर्व का वेनिस" अलेप्पी

गर्मियों की छुट्टियों में घूमें पूर्व का वेनिस" अलेप्पी

इन गर्मियों की छुट्टियों में सैर करें अलेप्पी की

By Goldi

दक्षिण भारत में स्थित में केरल भारत के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से हैं, जिसे घूमने सिर्फ देशी पर्यटक ही बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। केरल में पर्यटकों के घूमने के लिए असंख्य जगहें मौजूद है, जिनमे से एक है अलेप्पी, जिसे "पूर्व का वेनिस" भी कहा जाता है।

कोच्ची से 55 किमी की दूरी पर अलेप्पी गर्मी में घूमने का एक बेस्ट बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहाँ की नहरों और पाम के पेड़ों के बीच स्थित सुन्दर जलभराव और हरियाली रोमाँच को जागृत कर आपको कल्पनाओं के नये आयाम में पहुँचा देते हैं। केरल के प्रथम योजनाबद्द तरीके से निर्मित शहरों में से एक, इस शहर में जलमार्ग के कई गलियारे हैं जो वास्तव में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में मदद करते हैं और आपकी यात्रा को यादगार बनाते हैं। अलेप्पी की यात्रा पर आप यहाँ के जलभराव और मनोरम दृश्यों की प्रशंसा करने के लिये मजबूर हो जायेंगें। समुद्रतट, झीलें और प्रख्यात हाउसबोट आप की इन्तजार कर रहे हैं!

अलेप्पी

अलेप्पी

अलेप्पी केरल का एक योजनाबद्ध शहर है, जहां पानी से भरे गलियारे हैं और यहां नाव के सहारे ही लोग एक रास्ते से दूसरे रास्ते तक पहुंचते हैं। सबसे खास बात अन्य शहरों में रहने के लिए होटल्स होते हैं, तो यहां आप हाउस बोट में रहने का लुत्फ ले सकते हैं।
Pc:Prof. Mohamed Shareef

अलेप्पी

अलेप्पी

केरल के खूबसूरत शहर अलेप्पी में अरब सागर का विशाल तट है और किनारे पाम के लंबे-लंबे खूबसूरत पेड़ हैं। विश्व के इस भाग में कदम रखते ही आप प्रकृति के विभिन्न स्वरूपों के स्पर्श का अनुभव करेंगें।Pc:Vinayaraj

 हाउसबोट में बैठकर सूर्यास्त निहारना

हाउसबोट में बैठकर सूर्यास्त निहारना

प्राकृतिक सौंदर्य प्राकृतिक सौंदर्य

कृष्णपुरम पैलेस

कृष्णपुरम पैलेस

यह महल एक पहाड़ी पर स्थित है, और बगीचे द्वारा घिरा है जिसमें उपस्थित फव्वारे और तालाब इसकी सुन्दरता बढ़ाते हैं। भित्ति चित्रों, सिक्कों और मूर्तियों जैसी कई ऐतिहासिक वस्तुओं की प्रदर्शनी के अलावा केरल के शाही अनुभव को प्राप्त करने के लिये यहाँ अवश्य आयें।
Pc:-KL-6

अलेप्पी समुद्रतट

अलेप्पी समुद्रतट

अलेप्पी समुद्रतट आसपास के तटीय शहरों में पाये जाने वाले समुद्रतटों से बिल्कुल अलग है। शहर के केन्द्र में स्थित रेलवेस्टेशन से मात्र एक किमी की दूरी पर अलेप्पी समुद्रतट के साफसुथरे रेतीले तट के एक तरफ अरब सागर का विशाल फैलाव तथा दूसरी ओर पॉम के लम्बे-लम्बे पेड़ हैं। डूबते सूरज की सुनहरी किरणों मे चमकता समुद्रजल एक यादगार शाम बना देता है फिर चाहे आप परिवार के साथ हो, दोस्तों या पत्नी के साथ हों।Pc:Akhilan

वेंबनाड झील

वेंबनाड झील

ये झील अलेप्पी के पथिरामन्नल द्वीप पर स्थित है। यह केरल की सबसे बड़ी और देश की सबसे लम्बी झील है। यह झील पूरे जिले के पार फैली है और पुन्नामुडा कयाल और कोच्चि झील के नाम से भी जानी जाती है। दुनिया भर में झील, इसपर ओणम के दौरान आयोजित होने वाली वार्षिक नौकादौड़ (नेहरू ट्रॉफी बोट रेस) के लिये प्रसिद्ध है। विभिन्न क्षेत्रों की कई नावें इस ऐतिहासिक रेस में भाग लेकर दर्शकों के लिए एक मनमोहक दृश्य प्रदान करती हैं।Pc:Rahuldb

पांडवन रॉक

पांडवन रॉक

इस स्थान का नाम पांडवों के नाम पर पड़ा है। पौराणिक कथायों के मुताबिक जब पांडव अपने अज्ञातवास पर थे, तब कुछ समय के लिए पांडव भाइयों ने इस गुफा में अपना ठिकाना बनाया था।Pc:Gramam

<strong></strong>मरने से पहले एकबार केरला जरुर घूमे....मरने से पहले एकबार केरला जरुर घूमे....

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X