Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »हैदराबाद में अपने 24 घंटे कुछ इस तरह बिताएं

हैदराबाद में अपने 24 घंटे कुछ इस तरह बिताएं

दराबाद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल । amazing things to do in hyderabad

By Namrata Shatsri

भारत के कई खूबसूरत और ऐतिहासिक शहरों में से एक हैदराबाद भी है जो अपनी हैदराबादी बिरयानी, पान और ऐतिहासिक स्‍थलों के लिए जाना जाता है। इस शहर में 24 घंटे घूमने पर भी आप यहां की सब जगहों को नहीं देख पाएंगें। अब तेलंगाना एक नए राज्‍य का हिस्‍स है और हैदराबाद इसके पर्यटकों का भी भव्‍य स्‍वागत करता है। हैदराबाद में आपके दिन को बेहद खूबसूरत और यादगार बनाने के लिए हम आपको कुछ खास सलाह देने जा रहे हैं। इस लिस्‍ट में हम आपको उन टॉप 5 चीज़ों के बारे में बताएंगें तो हैदराबाद में आप 24 घंटों के भीतर कर सकते हैं। तो चलिए अब अपनी अगली ट्रिप पर जाने के लिए आपके पास हैदराबाद और इसकी जगहों की लिस्‍ट है। अगर आप पहली बार हैदराबाद घूमने जा रहे हैं तो इस लिस्‍ट को अपने दिमाग में अच्‍छी तरह से बैठा लेना।

गोलकोंडा किले का सौंदर्य

गोलकोंडा किले का सौंदर्य

PC- Bernard Gagnon

गोलकोंडा किले का नज़ारा बेहद खूबसूरत और ऐतिहासिक है। किले दुर्ग से घिरा ये किला 390 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस किले को काकात्‍या के राजा ने दुश्‍मनों से अपनी सेना को दूर रखने के लिए बनवाया था। बाद में रानी रुदर्मा देवी ने इसे पुर्ननिर्मित करवाया। इस किले को देखने का एक और भी अहम कारण है और वो ये है कि इस किले में कभी पूरी दुनिया में लोकप्रिय कोहिनूर रखा गया था। जी हां, अपनी इस खूबी के कारण भी ये किला देशभर में मशहूर है। यहां तक कि गोलकोंडा का क्षेत्र अपने हीरों के लिए लोकप्रिय है और यहां आने के रास्‍ते में आपको गोलकोंडा मार्केट भी दिखेगी। चूंकि, ये किला बहुत ऊंचा है इसलिए यहां से पूरे शहर का नज़ारा दिखाई देता है और ये इस पैलेस को खूबसूरत बनाता है। मिलिट्री महत्‍व रखने के अलावा गोलकोंडो को इसके डायमंड के लिए भी जाना जाता है। इस क्षेत्र में दुनिया के इतिहास के सबसे खूबसूरत हीरे पाए गए हैं।

सालर जंग संग्रहालय

सालर जंग संग्रहालय

PC- Tejas.limbasiya

ये कला संग्रहालय इतिहास प्रेमियों के बीच बहुत मशहूर है। ये ना केवल ऐतिहासिक महत्‍व रखता है बल्कि इस संग्रहालय की वास्‍तुकला भी बहुत सुंदर है। अगर आपको इतिहास में रूचि नहीं है तो आप यहां की वास्‍तुकला के बेजोड़ नमूने देखकर खुश हो सकते हैं। ये कला संग्रहालय मुसी नदी के पास दुरुशिफा में स्थित है। देश के तीन राष्‍ट्रीय संग्रहालयों में से एक सालर जंग म्‍यूजियम में आपको दुनिया के कोने-कोने से लाए गए सुंदर मूर्तियां, चित्र, सिरेमिक और कालीन देखने को मिलेंगें। ये दुनिया के सबसे विशाल संग्रहालयों में से एक है। सफेद संगमरमर से बनी इसकी लंबी इमारत के प्रवेश द्वारा पर ही बरामदा बना हुआ है। इस पैलेस का ऐतिहासिक महत्‍व पहली सदी जितना पुराना है। नवाब मीर युसुफ अली खान ने इस खूबसूरत संग्रहालय को अनोखी और अमूल्‍य वस्‍तुओं के साथ बनाने में सालों-साल का समय लगाया था। यहां पर आप सदियों पुरानी धूपघड़ी और घडियों की कलेक्‍शन भी देख सकते हैं।

बिड़ला मं‍दिर

बिड़ला मं‍दिर

PC- Shijiltv

देशभर के शहरों और राज्‍यों में बिड़ला मंदिर मिल जाएंगें। अगर आप धामिक प्रवृत्ति के हैं तो हैदराबाद में बिड़ला मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं। हैदराबाद घूमने की लिस्‍ट में आपको बिड़ला मंदिर भी शामिल करना चाहिए। सफेद संगमरमर से बना ये मंदिर पहाड़ी की चोटि पर बना है। अगर आप धार्मिक नहीं भी हैं तो भी आपको इस मंदिर के दर्शन करने से आनंद मिलेगा।

चार मीनार का लाड़ बाज़ार

चार मीनार का लाड़ बाज़ार

PC- Gnareshredddy

पुराने शहर के नज़दीक चार मीनार के पास रात को मार्केट लगती है जिसका नाम लाड बाजार है। इस मार्केट में कई दुकाने हैं जहां पर आपको अपनी जरूरत और पसंद की कई चीजें मिल जाएंगीं। साथ ही किफायती दाम में कपड़े और खाना भी मिलेगा। रमजान के महीने में इस बाजार की रौनक ही कुछ अलग होती है। इस मार्केट में रमजान के त्‍योहार पर लोगों की भारी भीड़ रहती है। यहां पर खरीदारी करने का सपना हर किसी के दिल में होता है क्‍योंकि यहां पर मोलभाव खूब चलता है। ये बाजार चार मीनार जितना हरी पुराना है। इसलिए इस बाजार से आप सिर्फ चीज़ें ही खरीदकर अपने घर नहीं ले जाएंगें बल्कि ढेर सारी यादें भी मिलेंगीं।

इस मार्केट में ईयर रिंग्‍स भी बहुत सुंदर मिलते हैं। त्‍योहार से पहले ज्‍वेलरी की खरीदारी के लिए ये बाजार बिलकुल परफैक्‍ट है। श्‍हां पर आपको फॉक्‍स कुंदन ज्‍वेलरी मिल जाएगी। इसके अलावा यहां से आपको इत्र भी लेकर जाना चाहिए। जब आप इतनी दूर से यहां आए ही हैं तो यहां की सबसे लोकप्रिय चीज़ों को अपने साथ ले जाना तो बनता है। इस लिस्‍ट में सबसे आखिरी चीज़ है चप्‍पल। यहां की चप्‍पलें बहुत सस्‍ती और चलाऊ होती हैं इसलिए आप जितनी चाहें उतनी चप्‍पलें खरीद सकते हैं। ये चप्‍पलें ज्‍यादा फैंसी तो नहीं होंगीं लेकिन हां चलेंगीं खूब।

हुसैन सागर पर सेल्‍फी

हुसैन सागर पर सेल्‍फी

PC- Nikhilb239

स्‍टैच्‍यू ऑफ लिबर्टी की तरह हुसैन सागर के बीचोंबीच भी बुद्धा स्‍टैच्‍यू लगा है। हुसैन सागर दिल के आकार में बनी झील है तो 5.7 किमी के क्षेत्रफल में फैली हुई है। इसे कोलकोंड साम्राज्‍य के इब्राहिम कुतुब शाह वाली ने बनवाया था। 1992 में गौतम बुद्ध की मूर्ति को यहां लगाया गया था। रात में इस मूर्ति पर रोशनी की जाती है। बुद्ध रात को गुलाबी और पीली रंग की रोशनी से जगमगा उठते हैं। तेलंगाना की दूसरी सालगिरह पर भारत का सबसे बड़ा तिरंगा हुसैन सागर के पास लहराया गया था। इस तिरंगे की कीमत 3 करोड़ रुपए है।

बेकरी में स्‍नैक का मज़ा

बेकरी में स्‍नैक का मज़ा

अगर आपको लगता है कि हैदराबाद बस बिरयानी के लिए मशहूर है तो आप गलत हैं। हैदराबाद अपनी बेकरीज़ के लिए भी लोकप्रिय है। यहां पर आपको ओस्‍मानिया बिस्‍कुट, नट्टी कुकीज़ और कई तरह की मिठाईयां खाने को मिलेंगें। अपने दिन को आप हैदराबादी मिठाई के साथ खत्‍म कर सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X