Search
  • Follow NativePlanet
Share
» » हैदराबाद के 3 सबसे खूबसूरत उद्यान!

हैदराबाद के 3 सबसे खूबसूरत उद्यान!

नवाबों का शहर, हैदराबाद भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है। यह शहर अपने ऐतिहासिक स्मारकों, संग्रहालयों, बाग़ों, उद्यानों और कई रोमांचक स्थलों की वजह से जाना जाता है।

तो चलिए आज हम इसी बहुमुखी शहर, हैदराबाद के प्रमुख खूबसूरत उद्यानों की सैर पर चलते हैं जहाँ आप अपने प्रियजनों के साथ सुख भरे पल का लुत्फ़ उठा पाएंगे।

Lumbini Park

लुम्बिनी पार्क
Image Courtesy:
TripodStories- AB

लुम्बिनी पार्क

हुसैन सागर झील के साथ स्थित लुम्बिनी पार्क शहर के ऐसे उद्यानों में से एक है, जहाँ देश-विदेश के पर्यटकों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है। जैसा कि यह हैदराबाद का केंद्र है, लुम्बिनी पार्क शहर के अन्य कई प्रमुख पर्यटक स्थलों से भी नज़दीक है, जैसे कि बिरला मंदिर। यहाँ का लेज़र ऑडिटोरियम भारत का एक अलग अपनी तरह का खास ऑडिटोरियम है। पार्क के अन्य आकर्षण हैं, पानी के झरने, मल्टीमीडिया शो, भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा और यहाँ के एडवेंचर राइड्स।

[चार मीनार से जुड़ी दिलचस्प बातें!][चार मीनार से जुड़ी दिलचस्प बातें!]

पता: सेक्रेटेरिएट नए गेट के विपरीत, खैरताबाद
समय: सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक

Lumbini Park

लुम्बिनी पार्क
Image Courtesy: TripodStories- AB

इंदिरा पार्क

इंदिरा पार्क हैदराबाद के सबसे पुराने पार्कों में से एक है। शहर के सबसे प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक यह पार्क लगभग 76 एकड़ की ज़मीन पर फैला हुआ है। इंदिरा पार्क का सबसे यूनिक आकर्षण है, पार्क के अंदर स्थापित रॉक गार्डन। इस खास विशेषता के साथ इंदिरा पार्क में कंप्यूटराइस्ड म्यूज़िकल डांसिंग, कमर्शियल नर्सरी, मानव निर्मित झील, नौका विहार और पानी के झरने आकर्षण के अन्य प्रमुख केंद्र हैं, जिनकी वजह से पार्क की शोभा में चार चाँद लगती है।

पता: डोमालगुडा, लोअर टैंक बुंद, कावाडीगुडा
समय: सुबह 5 बजे से शाम के 7:30 बजे तक

Indira Park

इंदिरा पार्क

संजीवैयाह पार्क

संजीवैयाह हैदराबाद के प्रमुख पार्कों में से एक होने के साथ-साथ शहर का पब्लिक ग्रीन स्पेस भी है। हुसैन सागर झील के तट के साथ बसे इस पार्क की खास विशेषताएं हैं, यहाँ की हरियाली, रॉक गार्डन और यहाँ की मज़ेदार गतिविधियां।

हैदराबाद में होटल बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस पार्क को शहर का लवर्स पार्क(प्रेमी उद्यान) भी कहा जाता है, क्यूंकि शहर के भीड़-भाड़ और शोर शराबे वाले जगहों से दूर प्रेमी युगल इसी पार्क में अपने सुकून भरे पल बिताने आते हैं। यह पार्क स्केटिंग रेसेस, सामाजिक जागरूकता अभियान और ऐसे ही कई इवेंट्स को आयोजित करने के लिए भी जाना जाता है, जो इस जगह को हमेशा ही ताज़ा और सक्रीय बनाते हैं।

Sanjeevaiah Park

संजीवैयाह पार्क
Image Courtesy: Mhdmzml

तो अगली बार जब भी आप हैदराबाद की यात्रा पर जाएँ इन पार्कों की सुकून भरी यात्रा करना ना भूलें और इसके साथ ही साथ शहर के लज़ीज़ मसालेदार व्यंजनों का लुत्फ़ उठाना बिलकुल भी ना भूलें।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

Click here to follow us on facebook.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X