Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »'मर्चुला'! उत्तराखंड की वादियों में बसा एक प्राकृतिक खजाना, नैनीताल से 100 किमी. की है दूरी

'मर्चुला'! उत्तराखंड की वादियों में बसा एक प्राकृतिक खजाना, नैनीताल से 100 किमी. की है दूरी

कहते हैं उत्तराखंड की एक-एक जगह प्राकृतिक खजानों से भरी पड़ी है। कुछ ऐसा ही यहां का मर्चुला है, जो उत्तराखंड के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक नैनीताल के बेहद करीब है, जो यहां से करीब 100 किमी. की दूरी पर स्थित है। इसके लिए नैनीताल से आपको टैक्सी मिल जाएगी, जो करीब 2 घंटे में आपको प्रकृति के शानदार खजाने तक पहुंचा देगी। ऐसे में एक बार मर्चुला की सैर करना बनता है।

बेहतरीन नजारों से भरा है इसका रास्ता

इस खास स्थान तक पहुंचने के लिए आपको पूरे रास्ते भर हरियाली भरे टेढ़े-मेढ़े रास्तों से होकर गुजरना होता है, जो आपकी यात्रा को और भी रोमांच से भर देता है। इस दौरान आपको उत्तराखंड की वादियों के भी दर्शन होंगे, जो बेहद आकर्षक होंगे और आपकी इस छोटी सी यात्रा तनिक भी बोर नहीं होने देंगे। और जैसे ही आप इस प्राकृतिक स्थान पर पहुंचेंगे ना तो आपको लगेगा जैसे खुद आप किसी स्वर्ग वाले स्थान पर पहुंच गए हों।

मगरमच्छ व्यू प्वॉइंट

मगरमच्छ व्यू प्वॉइंट

ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और झरनों के बीच बसा मगरमच्छ व्यू प्वॉइंट बेहद खूबसूरत और आकर्षक स्थान है। यहां पर झरनों का बहता हुआ पानी देखने में बेहद सुंदर दिखता है, जो इस स्थान की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करता है। इस शानदार स्थान से आप पूरे मर्चुला शहर का अद्भुत नजारा देख सकते हैं। यहां आने पर्यटक इसे सेल्फी प्वॉइउंट के नाम से जानते हैं।

बारसी गांव

बारसी गांव

यहां पास में एक छोटा सा गांव है, जिसका नाम बारसी है। पहाड़ों के बीच बसा ये गांव चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। इस गांव में कॉर्बेट नदी क्रीक बहती है, जो यहां के सबसे लोकप्रिय और शांत जगहों में से एक है। मर्चुला से कुछ दूरी पर होने के चलते आप यहां पर बस या टैक्सी से जा सकते हैं।

रामनगर नदी

रामनगर नदी

खूबसूरत मर्चुला शहर रामनगर नदी के किनारे बसा हुआ है। नदी के किनारे मौजूद होने के चलते इसकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाता है। इस अनोखे स्थान पर जो भी आता है, जो बस यही का होकर रह जाता है। इस नदी को प्रवासी पक्षियों का भी घर माना जाता है, आपको यहां पर कई सारे प्रजातियों के पक्षी घूमते हुए दिख जाएंगे। गर्मी के मौसम में यहां पर सैलानियों की काफी भीड़ देखी जाती है।

गर्जिया देवी मंदिर

गर्जिया देवी मंदिर

यह मंदिर मर्चुला से करीब 15 किमी. की दूरी पर स्थित सुन्दर खाल नामक गांव में है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी माना जाता है। इस मंदिर को गिरिजा देवी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा आप मर्चुला में ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पर कई फेमस रिसॉर्ट, वाइल्ड लाइफ म्यूजियम, जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क भी है, जहां जाकर आप अपने ट्रिप को और भी शानदार बना सकते हैं। अब तक यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

मर्चुला कैसे पहुंचें?

मर्चुला कैसे पहुंचें?

मर्चुला तक पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको या तो नैनीताल या हलद्वानी पहुंचना होगा। यहां से आप लोकल बस या टैक्सी करके मर्चुला तक आसानी से पहुंच सकते हैं। नैनीताल से इस खूबसूरत स्थान की दूरी करीब 100 किमी. और हलद्वानी से 90 किमी. के आसपास है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X