Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पम्पापुर से करिए NEW YEAR 2023 की शुरुआत, रामायण काल से हैं नाता

पम्पापुर से करिए NEW YEAR 2023 की शुरुआत, रामायण काल से हैं नाता

बस कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में दिसम्बर और जनवरी का महीना एक ऐसा समय होता है, जब लोग घूमने के ट्रिप प्लान करते हैं। ऐसे में अगर आप झारखंड में रांची शहर के आसपास रहते हैं तो आप इस न्यू ईयर गुमला की ओर निकल सकते हैं। ऐतिहासिक दृष्टि से देखा जाए तो गुमला घूमने के लिहाज काफी अच्छा डेस्टिनेशन है और यहां के कई जगहों का नाता रामायण काल से भी है।

पम्पापुर से रामायण काल का संबंध

रामायण की कथाओं को अगर आपने सुना होगा या देखा होगा तो आपने पम्पापुर का नाम जरूर सुना होगा। जहां सुग्रीव रहा करते थे। यह स्थान वानरराज बाली व सुग्रीव की राजधानी हुआ करती थी। यहां के गुफा है, जिसे सुग्रीव गुफा के नाम से जाना जाता है। इस गुफा में गर्मी के मौसम में भी काफी ठंडा रहता है। वर्तमान समय में पम्पापुर को पालकोट के नाम से जाना जाता है।

pampapur, palkot

बेहद ही सुंदर है पम्पापुर

पालकोट, कांस्य के बर्तन के लिए भी जाना जाता है। यहां आसपास में कई प्राचीन धरोहर है, जो न्यू ईयर के दिन घूमने के काफी पर्याप्त है। पालकोट का सुंदर नजारा, अगल-बगल की पहाड़ियां पर्यटकों का दिल लगाने के लिए काफी है। यहां पास में ही एक मलमली गुफा है, जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां बाली के डर से सुग्रीव छिपे थें। ऐतिहासिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह स्थान प्राचीन समय में नागवंशी राजाओं का गढ़ रहा है।

pampapur, palkot

पम्पापुर में घूमने वाली जगहें

1. मां दशभुजी महारानी मंदिर
2. मां पंपा भवानी पर्वत शिखर
3. बाबा बूढ़ा महादेव मंदिर
4. बाघलता भवानी
5. बनजारिन देवी

6. शीतलपुर
7. मलमलपुर
8. पवित्र निर्झर
9. हनुमान मंडा
10. सुग्रीव टुकू

11. शबरी गुफा
12. दलदली पोखर
13. त्रिवेणी देवराहा बाबा
14. कौरव पांडव पहाड़

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X