Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कॉलेज छात्रों के लिए घूमने वाले बेस्ट डेस्टिनेशन, जो बजट अनुकूल हो

कॉलेज छात्रों के लिए घूमने वाले बेस्ट डेस्टिनेशन, जो बजट अनुकूल हो

बाल्यावस्था में अक्सर जब भी हम किसी नए स्थान के बारे में सुनते हैं तो सिर्फ एक ही बात दिमाग में आती है कि आखिर कैसे वहां तक पहुंचें? लेकिन छोटे होने के कारण हम वहां तक पहुंच नहीं पाते और हमारी ये इच्छा अधूरी ही रह जाती है। बड़े होकर जब हम कॉलेज में जाते हैं तो कई बार ऐसा होता है, हम उन जगहों को भूल चुके होते हैं और कई बार ऐसा होता है कि हमें वो जगहें याद रहती है। शायद यही एक समय होता है जब हम इन जगहों की सैर करते हैं।

दरअसल, छात्र जीवन में हमारा मन बहुत तेजी से दौड़ता है और उतनी ही तेजी से हम दुनिया की सैर भी करना चाहते हैं। लेकिन बात आकर अटक जाती है पैसों पर। जो पढ़ाई के दौरान हमारे पास नहीं के बराबर होते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने कॉलेज के दिनों में आप कहां जाए ताकि कम पैसों में आप अच्छों जगहों की सैर कर सकें। कुछ चुनिंदा स्थानों की लिस्ट लेकर हम आए हैं, जो आपकी जेब पर ज्यादा भार नहीं डालेगा और आप प्राकृतिक, धार्मिक व ऐतिहासिक वाले स्थानों पर
घूमने जा सकते हैं।

ऋषिकेश

ऋषिकेश, उत्तराखंड का एक पवित्र स्थल माना जाता है। यहां कॉलेज छात्रों के जाना बहुत ही अच्छा है। यहां आपको रहना और खाना दोनों ही काफी सस्ते में मिल जाएंगे। यहां पर काफी आश्रम भी हैं, जहां आप लंगर में भी खाना खा सकते हैं।

rishikesh

कसोल

कसोल, हिमाचल के कुल्लू जिले में स्थित एक गांव है। यह पार्वती घाटी में स्थित सुंदरता से भरपूर एक खूबसूरत डेस्टिनेशन है, यहां भी आना काफी किफायती है। यहां पर रहना और खाना आपको काफी सस्ते में उपलब्ध हो जाएगा।

parvati river kasol

केदारनाथ

केदारनाथ, चार धामों में से एक है, जो उत्तराखंड में स्थित है। छात्र जीवन में आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए। यह धार्मिक स्थल काफी किफायती है। काफी कम खर्च में आप यहां की यात्रा कर सकते हैं।

kedarnath

कोडैकनाल

कोडैकनाल, तमिलनाडु में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और लोकप्रियता के कारण हिल स्टेशनों की राजकुमारी के रूप में प्रसिद्ध है। छुट्टी मनाने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है और काफी किफायती भी है।

kodaikanal

कुर्ग

कुर्ग, कर्नाटक में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और लोकप्रियता के लिए जानी जाती है। इसे भारत का स्‍कॉटलैंड और कर्नाटक का कश्मीर भी कहा जाता है। ये जगह काफी बजट फ्रेंडली है और छात्रों के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है।

coorg

मेघालय

मेघालय, अपने सुंदर वातावरण, शांत झील व अपनी हरियाली के काफी प्रसिद्ध है। यहां की राजधानी शिलांग को मिनी लंदन भी कहा जाता है। यहां का मौसम आपको बार-बार अपनी ओर आकर्षित करता है। ये जगह कॉलेज छात्रों के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकती है।

cherrapunji

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में स्थित एक सुंदर व खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप प्राकृतिक दृश्यों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आपको बर्फ से ढकी चोटियां देखने को मिल जाएगी। यहां के चाय के बागान भी काफी प्रसिद्ध है। ये काफी बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन है।

darjeeling

जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर को पिंक सिटी के रूप में जाना जाता है। ये शहर हिंदू वास्‍तुकला का एक शानदार उदाहरण है। जयपुर अपने महल, किलों और हवेलियों के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां देश से ही बल्कि विदेशी सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। ये स्थान भी कॉलेज छात्रों के लिए काफी किफायती है।

hawa mahal
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X