Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »महाराष्ट्र का वो भीमाशंकर जहां कण - कण में वास करते हैं भोलेनाथ

महाराष्ट्र का वो भीमाशंकर जहां कण - कण में वास करते हैं भोलेनाथ

By Super

भारत के दूसरे सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य के नाम से मशहूर महाराष्ट्र हमेशा ही एक ट्रैवलर के लिए ख़ास रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र का शुमार भारत के उन चुनिंदा राज्यों में है जो एक ट्रैवलर की सभी ज़रूरतों को पूरा करता है। तो इसी क्रम में आज हम आपको अवगत करा रहे हैं महाराष्ट्र के एक ऐसे डेस्टिनेशन से जो राज्य में मौजूद एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है। जी हां, हम बात कर रहे हैं भीमाशंकर की। भीमाशंकर महाराष्ट्र राज्य में कर्ज़त के पास स्थित एक प्रसिद्द धार्मिक केंद्र है। भीमाशंकर भारत में पाए जाने वाले बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के कारण विशेष रूप से प्रसिद्द है।

Read in English: Travel to the Religious Town of Bhimashankar, Maharashtra

आपको बताते चलें कि भीमाशंकर भीमा नदी का उदगम बिंदु भी है जो दक्षिण पश्चिम की ओर बहती है तथा बाद में कृष्णा नदी से मिल जाती है। साथ ही भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग 3,250 फीट की ऊँचाई पर स्थित है और कई मायनों में ख़ास भी है। यदि बात भीमशंकर के पर्यटन बिन्दुओं पर हो तो आपको बता दें कि भीमाशंकर न सिर्फ तीर्थयात्रियों के लिए एक स्वर्ग है बल्कि प्रकृति प्रेमियों के लिए भी एक उत्तम स्थान है। होटल्स और फ्लाइट बुकिंग पर पाएं 50 % की छूट - जल्दी करें

यह स्थान सह्याद्री के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने के कारण ट्रेकिंग के कई विकल्प भी उपलब्ध कराता है। यहाँ के आरक्षित वन क्षेत्र और वनजीवन अभ्यारण्य में कई तरह के पक्षी पाए जाते हैं। यहाँ आप बड़ी भारतीय गिलहरी देख सकते हैं। तो अब देर किस बात की थोड़ा गहराई से जाना जाये कि ऐसा क्या क्या है जो आपको अपनी भीमाशंकर यात्रा पर अवश्य देखना चाहिए।

भीमाशंकर मंदिर

भीमाशंकर मंदिर, भीमाशंकर गाँव में स्थित है जिसे पवित्र ज्योतिर्लिंग के नाम से भी जाना जाता है और भगवा शिव को समर्पित है। नाना फड़नवीस द्वारा बनवाया गया यह मंदिर महाराष्ट्र के पाँच ज्योतिर्लिंगों के समूह तथा देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से है। किवदंती है कि जब भगवान शिव सह्याद्री में रहे थे तो उन्होंने भीमा का रूप लेकर राक्षस त्रिपुरासुर का वध किया था। ऐसा कहा जाता है कि युद्ध के बाद भगवान शिव के पसीने से ही पवित्र भीमा नदी बनी। इस पवित्र ज्योतिर्लिंग की वास्तुकला नगर शैली की है। यहाँ अनेक पांडुलिपियाँ हैं जो 13 वीं शताब्दी की हैं। इस परिसर में एक छोटा सा शनि मंदिर भी है जिसके बाजू में बड़ी घंटी है जो वास्तुकला की हेमान्द्पथी शैली को दर्शाती है। आपको बता दें कि इस मंदिर के परिसर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बहुत भीड़ होती है।

Photo Courtesy: ସୁରଥ କୁମାର ପାଢ଼ୀ

हनुमान लेक

भीमशंकर में हनुमान झील एक सुंदर पर्यटन स्थल है जो अपने परिवार के साथ एक सुंदर शाम बिताने के लिए पिकनिक की एक आदर्श जगह है। भीमाशंकर के प्रसिद्द पर्यटन स्थलों में से एक हनुमान लेक विभिन्न प्रजाति के पक्षियों और गिलहरियों का घर है जो अक्सर वहाँ आते हैं। यहाँ पास ही एक जलप्रपात भी है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

भीमाशंकर वन्य जीव अभ्यारण्य

भीमाशंकर वन्य जीव अभ्यारण्य 100 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में और और भीमाशंकर गाँव में 2100 फुट से 3800 फुट की ऊँचाई तक फैला हुआ है। यह हरी भरी सह्यादी श्रेणियों में बसा हुआ है और सभी ओर से हरियाली से ढँका हुआ है। कुछ विलुप्त होने वाली प्रजातियाँ इस अभ्यारण्य में पाई जाती हैं जैसे शेकरू और बड़ी भारतीय गिलहरी (जाइन्ट इंडियन स्किरल)। हायना (लकडबग्घा), उड़ने वाली गिलहरी, बार्किंग हिरन, चीता, प्रक्युपाइन (साही) और जंगली सूअर। यह अभयारण्य विशेष रूप से मानसून की वर्षा के दौरान आने के लायक है। यहाँ वनस्पति की एक विशाल विविधता पाई जाती है जिसमें जादुई जड़ी बूटियों से लेकर पौधे तथा वृक्ष आते हैं।

Photo Courtesy: Soumyadeep Chatterjee

मनमोद पहाडियाँ

लगभग एक हज़ार मीटर की ऊँचाई पर स्थित मनमोद पहाड़ियों में अनेक चट्टानें हैं जिन पर प्राचीन शानदार नक्काशी की गई है और शिलालेख हैं। यह भीमशंकर क्षेत्र में स्थित है। इनमें से बहुत सी नक्काशी पवित्र ज्योतिर्लिंग से संबंधित है - भीमाशंकर मंदिर - इसके अलावा अन्य कई शिलालेख जैसे भूतलिंगम और अंबा - अंबिका। ये सभी नक्काशियाँ पारम्परिक बौद्ध शैली से मिलती जुलती हैं। नागफनी और गुप्त भीमाशंकर पास के अन्य दर्शनीय स्थल हैं।

कैसे जाएं भीमाशंकर

फ्लाइट द्वारा - पुणे, भीमशंकर के लिए निकटतम हवाई अड्डा है जो देश के अलावा विदेश से भी लगातार रेगुलर फ्लाइट्स के माध्यम से जुड़ा हुआ है।

ट्रेन द्वारा - भीमाशंकर का निकटतम प्रमुख स्टेशन पुणे रेलवे स्टेशन है जो लगभग 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह महाराष्ट्र तथा महाराष्ट्र के बाहर के अन्य सभी प्रमुख शहरों से नियमित रेल सेवा द्वारा जुड़ा हुआ है। बैंगलोर से उद्यान एक्सप्रेस, चेन्नई से मुंबई एक्सप्रेस, हैदराबाद से राजकोट एक्सप्रेस और मुंबई से महालक्ष्मी एक्सप्रेस, ये कुछ ऐसी ट्रेन हैं जो इन शहरों और पुणे के बीच चलती हैं।

सड़क मार्ग द्वारा - भीमाशंकर का निकटतम प्रमुख स्टेशन पुणे रेलवे स्टेशन है जो लगभग 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह महाराष्ट्र तथा महाराष्ट्र के बाहर के अन्य सभी प्रमुख शहरों से नियमित रेल सेवा द्वारा जुड़ा हुआ है। बैंगलोर से उद्यान एक्सप्रेस, चेन्नई से मुंबई एक्सप्रेस, हैदराबाद से राजकोट एक्सप्रेस और मुंबई से महालक्ष्मी एक्सप्रेस, ये कुछ ऐसी ट्रेन हैं जो इन शहरों और पुणे के बीच चलती हैं।

वो भीमाशंकर जहां वास करते हैं भगवान शिव

Photo Courtesy: Yogendra Joshi

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X