Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »आर डी बर्मन द्वारा कंपोज़ किए गये बेहतरीन गीतों के कुछ प्रमुख लोकेशन्स!

आर डी बर्मन द्वारा कंपोज़ किए गये बेहतरीन गीतों के कुछ प्रमुख लोकेशन्स!

राहुल देव बर्मन, जिन्हें पूरा फिल्म जगत पंचम दा के नाम से पुकारता है बॉलीवुड के मौलिक संगीत निर्देशक के तौर पर भी प्रसिद्ध हैं। जिनके लिखे एक एक गाने अभी तक लोगों को उनकी यादों में ले जाते हैं। 1939 के कोलकाता में आज ही के दिन जन्में आर डी बर्मन अपने पिता एस डी बर्मन(संगीतकार) के इकलौते पुत्र थे। कोलकाता, हावड़ा पुल जहाँ का प्रतीक है, कलाओं और साहित्य का शहर भी कहलाता है।

Howrah Bridge

आर डी बर्मन के दिनों में हावड़ा ब्रिड्ज का दृश्य
Image Courtesy: Monster eagle

अपनी संगीत की शुरुआती शिक्षा उन्होनें इसी शहर में अपने पिताजी की देख रेख में आरंभ की। कुछ सालों बाद ही वे अपने परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गये, जहाँ उन्होंने अपनी संगीत की शिक्षा को अपने पिताजी के काम के साथ साथ आगे बढ़ाया। 9 साल की उम्र में अपना पहला गाना(ऐ मेरी टोपी पलट के आ) फंटूश फिल्म के लिए कंपोज़ किया।

माउथ ऑर्गन बजाने में भी माहिर आर डी बर्मन ने अपने पिताजी के गाने 'है अपना दिल तो आवारा'(सोलवा साल) में अपनी इस कला का बखूबी से इस्तेमाल किया। यह गाना मुंबई के लोकल ट्रेन में शूट किया गया था।

R.D. Burman

श्री आर डी बर्मन

फिल्म जगत के शुरुआती दौर में उन्होंने अपने पिताजी के साथ सहायक संगीतकार के तौर पर काम शुरू किया। 'छोटे नवाब' फिल्म में उन्होंने बतौर स्वतंत्र संगीतकार के रूप में काम शुरू किया। उनकी पहली हिट फिल्म तीसरी 'मंज़िल' थी जिसे उन्होंने अपने खूबसूरत संगीत कला से सँवारा। 1980 के दशक में उन्होनें मशहूर गायिका आशा भोंसले के साथ,रीता पटेल से तलाक के बाद दूसरा विवाह किया।

60 से 90 दशक के दिनों में पंचम दा ने लगभग 331 फिल्मों में अपना संगीत दिया और उनके कंपोज़ किए गये हर गाने सुपरहिट रहे जो आज के युवाओं के भी मनपसंद गानों में से एक हैं। ख़ासकर की उनके कुछ चुनिंदा गानों के शूट किए गये लोकेशन्स ने उन गानों को जीवंत किया है।

R.D. Burman with his wife Asha Bhosle

आर डी बर्मन अपनी दूसरी पत्नी आशा भोसले के साथ
Image Courtesy: Aditijain

उनके कुछ सुपरहिट गानों के लोकेशन्स:

'तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई'(आ गले लग जा): यह गाना तो आपको ज़रूर ही याद होगा जो ख़ासकर की अपने किसी खास के लिए गाया जाने वाला सबसे मनपसंद गाना है। इसकी शूटिंग शिमला की खूबसूरत वादियों में हुई थी। शिमला की वादियाँ बॉलीवुड फिल्म जगत की सबसे मनपसंद शूटिंग लोकेशन्स में से एक है।

Manzil Movie

'रिमझिम गिरे सावन' गाने में मुंबई का दृश्य

'रिमझिम गिरे सावन'(मंज़िल): बारिश के दिनों में लोग इस गाने को सबसे ज़्यादा गुनगुनाते हैं। हालाँकि इस गाने की फिल्म ने ब्लॉकबसटर पर कुछ खास कमाल नहीं किया पर इस गाने ने फिल्म जगत पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी। मुंबई के बस स्टैँड्स, सड़कों, बीचों और कई लोकल जगहों पर शूट किया गया यह गाना मुंबई की बारिश का मज़ा दिलाता है।

'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'( 1942 ए लव स्टोरी): आर डी बर्मन द्वारा कंपोज़ किया गया यह गाना अपने प्यार के इज़हार के लिए सबसे खूबसूरत गानों में से एक है। इस खूबसूरत गाने को और भी खूबसूरत बनाता है, इस गाने को शूट किया गया लोकेशन। हिमाचल प्रदेश के अत्यंत ही सुंदर डल्हौज़ी क्षेत्र में इस गाने को शूट किया गया था। इस गाने में डल्हौज़ी के हर एक खूबसूरत जगह को बखूबी तरीके से कैमरे में क़ैद किया गया है।

1942 A Love Story Movie

'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा गाने' में डल्हौज़ी का मनोरम दृश्य

आर डी बर्मन के ऐसे ही कई मधुर दिल को छूने वाले गीत हैं जो अपने लोकेशन के साथ आपकी यादों में उनकी छाप छोड़ जाते हैं। दक्षिण भारत के फिल्म जगत के लिए भी उन्होंने कई गाने कंपोज़ किए। 1994 में उन्होंने, जब उनकी उम्र महज़ 54 वर्ष थी, मुंबई में अपनी आख़िरी साँस ली।

उनके द्वारा कंपोज़ किए गये गानों का अब भी कोई मुकाबला नहीं कर सकता जो आज के ज़माने के युवाओं को भी मंत्रमुग्ध करते और उनकी दुनिया में ले जाते हैं।

अपने सुझाव एवं टिप्पणियाँ नीचे व्यक्त करें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X