Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर आपके पास पैसे हैं कम और प्लान कर रहे हैं कहीं जाने का, तो जाएं दिल्ली के इन जगहों पर

अगर आपके पास पैसे हैं कम और प्लान कर रहे हैं कहीं जाने का, तो जाएं दिल्ली के इन जगहों पर

By Rupam

अगर आप खुद को तरो-ताज़ा और खुश रखना चाहते हैं तो महीनें में कम-से-कम एक बार किसी ट्रीप पर ज़रूर जाएं और जिंदगी से खुद को आराम दे। जैसा की हम सब जानते हैं कि दिल्ली या दिल्ली के पास बहुत सारे ऐसे जगह हैं, जहां आप एक क्विक गेटवे प्लान कर सकते हैं।

जो आपके लिए बहुत ही मज़ेदार होगा। बहुत सारे ऐसे भी जगह हैं जो फन और ऐचवेंचर से भरपुर हैं जैसे ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग। यह सारे विकेंड प्लेसेज लगभग 100 से 200 किलोमीटर के आसपास है, जहाँ आप एक से दो दिन के अंदर जाकर वापस आ सकते हैं।

आगरा

आगरा

आगरा जो शांहजहां के बनवाए खूबसूरत इमारत ताज महल के लिए फेमस हैं। यह शहर यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है। प्रेम के प्रतीक इस स्मारक पर एक साल में करीब 20 से 40 लाख तक देशी-विदेश टूरिस्ट आते हैं।

Photo Coutesy: Muhammad Mahdi Karim

उदयपुर

उदयपुर

राजस्थान का यह शहर उदयपुर जो झील के किनारें बसा हुआ है। चारों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ यह शहर टूरिस्ट का मन मोह लेता है। खूबसूरती के कारण उदयुपर को वेनिस ऑफ ईस्ट भी कहा है। यहां का मुख्य आकर्षण रणकपुर के जैन मंदिर, सिटी पेलेस, पिछोला झील, जयसमंद झील, आदि है।

Photo Courtesy: S Ballal

देहरादून

देहरादून

देहरादून की प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ियों से घिरा शहर अपनी विरासत और संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहाँ के लोग गहरी आस्थाओं से जुड़े हुए हैं। पशु-पक्षी प्रेमियों के लिए भी आकर्षक है जो दूर से ही टूरिस्ट को लुभाता है। यहाँ आकर आप राफ्टिंग, ट्रेकिंग आदि का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। इसके आलावा अगर आप खेलों के शौक़ीन हैं तो यहाँ आपके लिए बेहद रोमांचक खेल भी उपलब्ध हैं।

Photo Courtesy: RickTyers

जयपुर

जयपुर

राजस्थान का एक चमचमाता गुलाबी शहर जयपुर जो अपने विशाल किलों और शानदार महलों के लिए फेमस है। जयपुर में होने वाले त्यौहारों में आधुनिक जयपुर साहित्य सम्मेलन से लेकर पारंपरिक तीज और काइट फेस्टीवल भी हैं। गर्मियों में जयपुर का मौसम बहुत गर्म रहता है और तापमान लगभग तक 45 डिग्री हो जाता है। यहां घूमने आने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का होता जब तापमान लगभग 8.3 डिग्री तक गिर जाता है।

Photo Courtesy: Nomo

 मसूरी

मसूरी

कुदरत का अनमोल खजाना मसूरी जिसे पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता हैं । उत्तराखंड राज्य में स्थित मसूरी देहरादून से 35 किमी की दूरी पर अवस्थित हैं जहां लोग बार बार आना पंसद करते हैं । मसूरी अपने खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। यहां के कुछ फेमस जगह जैसे- मसूरी झील, संतरा देवी मंदिर, गन हिल, केम्पटी फ़ॉल, लेक मिस्ट आपके ट्रीप को यादगार बना देगी।

Photo Courtesy: RajatVash

नैनीताल

नैनीताल

नैनीताल, उत्तराखंड का एक बहुत ही फेमस टूरिस्ट प्लेस है। 'नैनी' शब्द का अर्थ है आँखें और 'ताल' का अर्थ है झील। नैनीताल को झीलों के शहर के नाम से भी जाना जाता है। बर्फ़ से ढ़के पहाड़ों के बीच बसा यह स्‍थान झीलों से घिरा हुआ है। अगर आपको मन की शांति चाहिए तो नैनीताल की हसीन वादियों में रोमांचक समय बिता सकते हैं। यहाँ आप रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, रोपवे और बोटिंग का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं।

Photo Courtesy: Amn.amaan

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X