Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सफर के दौरान रखें इन छोटी छोटी मगर महत्त्वपूर्ण बातों का ख्याल

सफर के दौरान रखें इन छोटी छोटी मगर महत्त्वपूर्ण बातों का ख्याल

By Belal Jafri

सफर के दौरान तो गलतियां होती ही हैं। कई बार हम अति उत्साह में कुछ गलतियां कर जाते हैं, वहीं कई बार कम अनुभव के कारण भी हमसे गलतियां हो जाती है। चाहे आप अपने होमटाउन जा रहे हों या फिर किसी नए पर्यटन स्थल पर, गलतियां हर जगह आम बात है। क्या बिना गलती किए यात्रा संभव है? हम कैसे एक परफेक्ट ट्रेवल की उम्मीद कर सकते हैं? आप इन सवालों में ज्यादा मत उल​झिए। अगर अब आप उलझ ही रहे हैं तो आपको गाइकोमा कासानोवा का एक कोट याद दिल दें गाइकोमा कहते हैं कि " जो व्यक्ति कोई गलती नहीं करता, वह कुछ भी नहीं करता।"

इसलिए सफर में हम जितनी ज्यादा गलतियां करते है, उतना ही ज्यादा हमारे पास अनुभव आता है। यही अनुभव हमें उन गलतियों से बचने में मदद करता है। आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी गलतियां जो आमतौर पर सफर में होती है। इन गलतियों से बचकर आप अपने सफर का आनंद ले सकते हैं।

एडवांस बुकिंग

यह एक आम गलती है। अकसर लोग यात्रा करने से पहले एडवांस बुकिंग नहीं कराते हैं। ट्रेन, फ्लाइट, बस या होटल की अगर आप पहले से ही बुकिंग नहीं कराएंगे तो सफर के दौरान आप परेशानी में पड़ सकते हैं। इसके अलावा गलत नाम से टिकट बुक कराना भी मुश्किलें पैदा कर देता है। यात्रा पर रवाना होने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने जरूरत की सारी चीजें ले ली हैं।

सफर के दौरान कभी न करें यह गलतियां

बहुत ज्यादा सामान

अकसर ऐसा देखा जाता है कि हम सफर में अनावश्यक चीजें भी साथ ले लेते हैं। इससे लंबी यात्रा के दौरान परेशानी हो जाती है। बेहतर होगा कि आप कपड़ों और कॉस्मेटिक से थोड़ा समझौता कर लें, क्योंकि आप सफर का मजा लेने के लिए जा रहे हैं, न कि किसी फैशन शो में।

पैसा

यात्रा और पैसा का गहरा नाता है। आप बेकार की चीजों पर पैसा खर्च करने से बचें और इसे आपातकालीन स्थिति के लिए बचाकर रखें। आप बेशक पैसे खर्च करिए, पर उन्हीं चीजों पर जिन्हें आप बतौर निशानी अपने साथ ला पाएं।

खुद अपना गाइडबुक बनें

आप यात्रा के दौरान गाइड पर निर्भर रहने की गलती कभी न करें। इससे आप कई बार मुसिबत में पड़ सकते हैं। बेहतर होगा कि आप अपना गाइडबुक खुद बनें। आप जिस जगह पर जा रहे हैं, वहां के रास्तों के बारे में पर्याप्त जानकारी जुटा लें। स्थानीय लोग आपको सलाह दे सकते हैं, पर उनकी जानकारी पर आश्वस्त जरूर हो लें।

अच्छे से पैकिंग करें'

अकसर हम पैकिंग में गलती करते हैं। इससे हमें सफर में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। खासकर लिक्विड की पैकिंग के दौरान हमें विशेष ध्यान देने की जरूरत पड़ती है, क्यों फ्लाइट से यात्र के दौरान इससे मुश्किलें हो सकती है।

बीमा पॉलिसी

आपकी सुरक्षित यात्रा के लिए बीमा पॉलिसी जारी किया जाता है। आप इसका इस्तेमाल अक्लमंदी से करें। वहीं अगर आप विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो आप फोन और किराए के बारे में भी जानकारी जुटा लें।

बिना मतलब की फोटोग्राफी

यात्रा के दौरान हम बहुत ज्यादा फोटोग्राफी करते हैं। कई बार उन चीजों की भी फोटोग्राफी करने लगते हैं, जिनका कोई खास महत्व नहीं होता है। इससे आपका महत्वपूर्ण समय नष्ट हो जाता है।

सामान पर रखें नजर

यात्रा में यह गलती आपको सबसे भारी पड़ सकती है। आमतौर पर हम अपने सामान को बिना किसी देखरेख के छोड़ देते हैं। सफर के दौरान अजनबी लोगों पर निर्भर रहने से बचना चाहिए। चाहे आप एयरपोर्ट पर हों या रेलवे स्टेशन पर, अपने सामान पर कड़ी नजर रखें। हो सकता है आपके मन में बीमा पॉलिसी का खयाल आए, पर आप कई बहुमूल्य चीजें खो देंगे।

धैर्य रखें

सफर के दौरान धैर्य रखना बहुत जरूरी है। आमतौर पर हम आपा खो बैठते हैं और दूसरे जगहे के लोगों से उलझ जाते हैं। कई बार हम नई जगह के समाज और लोगों को समझ नहीं पाते हैं। अगर हम उनसे डील नहीं कर पाते हैं तो यह हमारी गलती है। वैसे भी आप उनकी जगह पर हैं। आपका उत्तेजित और हताश होना आपकी बिल्कुल भी मदद नहीं करेगा। आपने भी तो बहुत सारी यात्राएं की होंगी और कुछ गलतियां भी की होंगी। अगर आपके पास भी कोई अनुभव हो तो हमारे साथ जरूर साझा करें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X