Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर आप एडवेंचर के शौकिन हैं, तो ये सारी चीज़ें जरूर ट्राई करें

अगर आप एडवेंचर के शौकिन हैं, तो ये सारी चीज़ें जरूर ट्राई करें

By Rupam

आज के समय में एडवेंचर टूरिज़्म इंडिया में बहुत ही पॅापुलर हो गया है। इंडिया में बहुत सारे ऐसे जगह है जो सिर्फ एडवेंचर स्पोर्टस के लिए फेमस है। हर साल बहुत से एडवेंचर रिलेटेड कॅाम्पटिशन भी होते हैं और इसमें पार्ट लेने दुनिया भर से लोग आते हैं।

अगर आप एडवेंचर के बहुत शौकिन हैं तो एक बार इन सब चीज़ों को ज़रूर ट्राई करें। इंडिया में बहुत से ऐसे एडवेंचर स्पोर्टस भी हैं जिसे देखकर आपको डर लगने लगेगा जैसे स्किंग चैम्पिसनशिप, माराथौन्स और बोट रेस। तो आइए देखते हैं एडवेंचर स्पोर्टस को

स्किंग

स्किंग

गुलमर्ग के अपहारवत पिक पर स्किंग होती है और लोग इसका बहुत ही आनंद उठाते है। दूर-दूर से लोग इसका मज़ा उठाने आते हैं। इधर कुछ सालों में औली बहुत ही फेमस एडवेंचर स्पोर्टस का जगह बन गई है। स्किंग करने का बेस्ट टाइम दिसंबर से मार्च का होता है।

Photo Courtesy: che

सर्फिग

सर्फिग

सर्फिग एक बहुत ही खतरनाक एडवेंचर स्पोर्टस है। जिन्हें पानी से डर लगता है, उन्हें कभी इसे ट्राई नहीं करना चाहिए। पानी की तेज़ लहरों पर एक बोट के सहारे चलना होता है। इसे करने से पहले स्विमिंग ज़रूर सीख लेनी चाहिए ताकि अगर आप पानी में गिर भी जाए तो डूबने का डर ना हो। सर्फिग करने का बेस्ट टाइम मई से सितंबर का होता है।

Photo Courtesy: Brocken Inaglory

 वाटर राफ्टिंग

वाटर राफ्टिंग

ऋषिकेश, इंडिया का बहुत ही फेमस एडवेंचर प्लेस है। वाटर राफ्टिंग यहां का एक बहुत ही पॅापुलर एडवेंचर स्पोर्टस है। जिसे थ्रिलिंग पसंद है उन्हें एक बार इसे ज़रूर ट्राई करना चाहिए। वाटर राफ्टिंग करने का बेस्ट टाइम सितंबर से जून का होता है।

Photo Courtesy: Royroydeb

स्नोबोर्डिंग

स्नोबोर्डिंग

इंडिया में स्नोबोर्डिंग की पॅापुलैरिटी बहुत ही धीरे-धीरे हो रही है। नार्थ इंडिया के हिमालयन रिज़न के स्लोप्स पर स्नोबोर्डिंग कराई जाती है। स्केटबोर्ड जैसा कुछ पैरों में बांधा जाता है ताकि बर्फ पर फिसलने में आसानी हो। स्नोबोर्डिंग करने का बेस्ट टाइम जनवरी एंड और मार्च में होता है।

Photo Courtesy: Ficustree34

स्कूबा डाइविंग

स्कूबा डाइविंग

अंडमान एंड निकोबार आईलैंड एक बहुत ही फेमस टूरिस्ट प्लेस है। यहां बहुत सारे एडवेंचर स्पोर्टस होते हैं। स्कूबा डाइविंग एक बहुत ही पॅापुलर वाटर स्पोर्ट है। जिन्हें पानी वाले ऐक्टिविटी पसंद हैं, उन्हें एक बार इसे ज़रूर ट्राई करना चाहिए। अंडमान निकोबार में ऐसे बहुत सारे आईलैंड हैं, जहां स्कूबा डाइविंग कराए जाते हैं। स्कूबा डाइविंग करने का बेस्ट टाइम फरवरी से अप्रैल तक का होता है।

Photo Courtesy: Matanya

Read more about: adventure tourism india
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X