Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »AWESOME: इन जगहों के कुछ ऐसे फेमस स्नैक्स, जो ला देंगे आपके मुँह में पानी

AWESOME: इन जगहों के कुछ ऐसे फेमस स्नैक्स, जो ला देंगे आपके मुँह में पानी

By Rupam

अगर आपको घूमना पसंद है और आप अक्सर ट्रीप पर निकल जाते हैं, तो जब भी इन जगहों पर जाएं तो यहां के इन स्नैक्स को ज़रूर ट्राई करें। स्नैक्स एक ऐसी चीज़ है जिसे आप कभी भी कहीं भी खा सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं। स्नैक्स के लिए आपको बहुत ज़्यादा पैसो कि ज़रूरत कभी भी नहीं होती, आप कम पैसो में भी अपना पेट और मन दोनों ही भर सकते हैं।

स्नैक्स हर वर्ग के लोग खा सकते हैं, चाहे वह गरीब हो या अमीर। यह बहुत ही चीप और टेस्टी होते हैं। डाइटिंग करने वाले लोगों के यह अच्छे होते हैं। वह बिना किसी टेंशन के इनका स्वाद उठा सकते हैं।

कांदा भज्जी और चाय, मुंबई

कांदा भज्जी और चाय, मुंबई

मुंबई में मुम्बईया भज्जी और कड़क अदरक वाली चाय से अच्छी कुछ नहीं हो सकती।

Photo Courtesy: Adityakerkar

चाय, नाथमुल्लास, दार्जिलिंग

चाय, नाथमुल्लास, दार्जिलिंग

दार्जिलिंग के चाय के बारे में तो आप सभी को बहुत अच्छे से पता होगा।

Photo Courtesy: Miansari66

मोमोज़ एंड हॅाट सूप, देहरादून

मोमोज़ एंड हॅाट सूप, देहरादून

एक बार अगर आप देहरादून के मोमोज़ और हॅाट सूप ट्राई पर लेगें फिर आपका मन बार-बार खाने को करेगा।

Photo Courtesy: Dhanwanthkurup

थुकपा, तवांग

थुकपा, तवांग

इसे खाकर आपको एक अलग ही टेस्टी स्वाद का अनुभव होगा जो आपको दुबारा अपनी ओर खींच लेगा।

Photo Courtesy: m-louis

हॅाट सूप और बज्जी, चीकमगलूर

हॅाट सूप और बज्जी, चीकमगलूर

गर्म हॅाट सूप और बज्जी को एक साथ खाने का अपना अलग ही मज़ा होता है, जो आपको चीकमगलूर में मिलेगा।

Photo Courtesy: balu

पकोड़ा एम.आई रोड, जयपुर

पकोड़ा एम.आई रोड, जयपुर

एम.आई रोड के पकोड़ेवाले का जिसने एक बार पकोड़ा खा लिया वह दुबारा ज़रूर जाएगा खाने।

Photo Courtesy: Rishabh Mathur

जलेबी, पुरानी दिल्ली

जलेबी, पुरानी दिल्ली


अगर कुछ मीठा खाने का मन हो रहा है, तो पुरानी दिल्ली के चाँदनी चौक की चलेबियां ज़रूर खाये।

Photo Courtesy: vaibhav ahuja

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X