Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ईद स्पेशल: दिल्ली में लज़ीज़ मिठाइयों की प्रसिद्ध दुकानें!

ईद स्पेशल: दिल्ली में लज़ीज़ मिठाइयों की प्रसिद्ध दुकानें!

पूरे एक महीने का इंतज़ार ख़त्म हुआ और मुस्लिमों का सबसे पवित्र त्योहार ईद भी आ गया। पूरे एक महीने के त्याग और तपस्या के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार खुशियों के साथ साथ आपके लिए मनपसंद व्यंजन भी परोसता है। ख़ासकर की इस मीठी ईद पर मीठे के लाजवाब अलग अलग क़िस्मों के आपने अगर मज़े नहीं लिए तो आपकी ईद ही अधूरी है।

चलिए हम आपको लिए चलते हैं ऐसे ही खास स्वाद से भरे मीठे के लिए ही प्रसिद्ध कुछ प्रसिद्ध दुकानों में जहाँ आप एक बार जाएँगे तो बार बार वहीं जाते रह जाएँगे।

Shahi Tukda

शाही टुकड़ा
Image Courtesy:
Anwesha394

कूल पॉइंट, मटिया महल का कूल शाही टुकड़ा व रबड़ी:

अपने नाम की ही तरह इस जगह पर, आपको मीठे में कई प्रकार के व्यंजन, डेज़र्ट और आपके मूड को बिल्कुल तरोताज़ा कर देने वाले पेय पदार्थ परोसे जाते हैं। यहाँ आप शाही टुकड़े और रबड़ी के स्वाद में पूरी तरह डूब जाएँगे।
पता: 973, बाज़ार मटिया महल, मटिया महल रोड, जामा मस्जिद, मटिया महल, चाँदनी चौक, दिल्ली- 110006

Sewai

सेवई

सेवई की मिठास हाजी टी पॉइंट के साथ:

ईद में आपने अगर सेवई के मज़े नहीं लिए तो समझो आपकी ईद अधूरी है। और अगर सबसे बेहतरीन सेवई के मज़े लेने हैं तो देर मत करिए और हो आइए हाजी टी पॉइंट पर जहाँ आप सबसे लज़ीज़ और सेवई में कई प्रकार के सेवई का मज़ा पूरे दिल से ले सकेंगे।
पता: 924, बाज़ार मटिया महल ,जामा मस्जिद के पास, चाँदनी चौक

jalebi

जलेबी
Image Courtesy: Foodaholix

ओल्ड फेमस जलेबी वाले की लाजवाब जलेबियां:

145 साल पुरानी यह दुकान अपनी पाँचवा पीढ़ी द्वारा संभाली जा रही है। दिल्ली 6 का लैंडमार्क होने के लिए भी यह प्रसिद्ध जलेबी की दुकान सदियों से अपने ग्राहकों को देश की सबसे उम्दा जलेबी परोसती आ रही है। कुछ खास और अलग तरह से बनने वाले जलेबियों का लुत्फ़ उठाने के लिए सिर्फ़ यहाँ के लोकल ही नहीं पर्यटक भी अपने आपको यहाँ आने से रोक नहीं पाते हैं।
पता: दरीबा कलान, चाँदनी चौक, दिल्ली - 110006

Phirni

फिरनी
Image Courtesy: Rajathrajrao

करीम्स(मटिया महल) की फिरनी:

अगर आपका मन सबसे लज़ीज़ फिरनी खाने का कर रहा है तो अभी ही जाएँ मटिया महल के करीम्स। सबसे बेहतरीन फिरनी परोसने के लिए प्रसिद्ध, यहाँ के रसोइए कुछ खास तरीके से इसे बनाते हैं जिसमे सारी सामग्री बिल्कुल सही मात्रा में इस्तेमाल की जाती है। लोगों का तो यह भी कहना है कि अगर फिरनी का सही मज़ा लेना हो तो सिर्फ़ करिम्स ही जाएँ।
पता: हाउस न.16, गली कबाबियान, जामा मस्जिद, दिल्ली- 110006

Kheer

खीर
Image Courtesy: stu spivack

ओल्ड खीर शॉप(हौज़ काज़ी) की खीर:

मीठे की बात चल रही है और खीर की बात ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। चाँदनी चौक में ही सन् 1880 से चली आ रही खीर की ये दुकान लोगों को खीर का असली मज़ा दिलाती है। सामग्रियों के बेहतरीन टेक्सचर के साथ परोसी जाने वाली खीर को खाने के बाद आपका पेट तो भर जाएगा पर आपका मन नहीं भरेगा। और आप बार बार इसके मज़े लेने यहाँ आएँगे।
पता: हौज़ क़ाज़ी चौक, छोटी बरादारी, चाँदनी चौक, दिल्ली - 110006

तो इस बार कुछ मत सोचिए और अपने डायटिंग को एक दिन साइड में रख कर मज़े लीजिए इन लाजवाब लज़ीज़ मीठे का और अपनी मीठी ईद को इनके मिठास से सफल बनाइए।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व टिप्पण्णियाँ नीचे व्यक़त करें।

"ईद मुबारक!!!"

Read more about: delhi india travel
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X