Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जहरीले किंग कोबरा, क्यूट मगर जानलेवा करैत सब हैं इन स्नेक पार्कों में

जहरीले किंग कोबरा, क्यूट मगर जानलेवा करैत सब हैं इन स्नेक पार्कों में

By Syedbelal

सांप हमेशा से लोगों के बीच कौतुहल का विषय रहे हैं। कुछ लोग इन्हें डर का पर्याय मानते हैं तो वहीं कुछ लोग इन्हें दुनिया के सबसे खूबसूरत जीव का दर्जा देते हैं। आज भारत में सांपों की कोई 270 प्रजातियां हैं, और इनमें से 60 प्रजातियां बेहद जहरीली हैं। भारत में पाये जाने वाले किंग कोबरा का शुमार सबसे खूबसूरत और विश्व के सबसे जहरीले साँपों में होता है।

भारत के 4 सबसे जहरीले सांपों की करें तो मिलता है कि नाग के नाम से प्रचलित भारतीय कोबरा, करैत, रसल वाइपर और सॉ स्केल वाइपर यहां के सबसे जहरीले सांप हैं तो वहीं दूसरी तरफ धामन का शुमार सबसे तेज चलने वाले सांप में और पाइथन या अजगर का शुमार विश्व के सबसे लम्बे सांप में होता है। भगवान शिव के कंठ में पड़ा होने के कारण भारतियों में सांपों के प्रति गहरी श्रद्धा और अटूट विश्वास है।

जिसके मद्देनजर "नाग पंचमी" नामक त्योहार पर इनकी पूजा होती है और इन्हें दूध पिलाया जाता है। आज इसी क्रम में हम आपको अवगत कराएंगे भारत के उन स्नेक पार्कों से जो सांपों को संरक्षण दे रहे हैं और इन खूबसूरत और बेमिसाल जीवों को विलुप्त होने से बचा रहे हैं।

पढ़ें - अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव देता है चूहों को समर्पित करणी माता मंदिर

गुइंडी स्नेक पार्क

गुइंडी स्नेक पार्क

लोकप्रिय गुइंडी स्नेक पार्क, भारत के तमिल नाडु राज्य की राजधानी चेन्नई में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है जिसका क्षेत्रफल 2. 82 वर्ग कि.मी. है। यहां विश्व के सबसे खतरनाक सरीसृपों जैसे किंग कोबरा, पाइथन और रसल वाइपर जैसे जीवों का संरक्षण किया गया है। इस स्नेक पार्क का शुमार भारत के सबसे खूबसूरत स्नेक पार्क में किया जाता है।

बन्नेरघट्टा स्नेक पार्क

बन्नेरघट्टा स्नेक पार्क

बन्नेरघट्टा स्नेक पार्क कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर से 21 किलोमीटर दूर है। ये स्नेक पार्क अपनी तरह का एक अनोखा स्नेक पार्क है जो आने वाले पर्यटकों को बहुत कुछ देता है। यहां आकर आप साँपों की कई अलग अलग प्रजातियों को एक साथ देख सकेंगे। यहाँ आपको भारतीय नाग, किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप देखने को मिलेंगे।

परासिनिक्कडावू स्नेक पार्क

परासिनिक्कडावू स्नेक पार्क

परासिनिक्कडावू स्नेक पार्क केरल स्थित कन्‍नूर के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्‍थलों में से एक है। इस अनूठे पार्क में, कई प्रकार के दुर्लभ प्रजातियों के सांप है जिनके विलुप्‍त होने का खतरा बढ़ चुका है या वह विलुप्‍त हो चुके हैं, यह सभी सांप पूरे भारत से ढूंढ कर यहां सरंक्षित किए गए है। यह केरल का अकेला स्‍नेक पार्क है और यह भारत के सांप संरक्षण केंद्रों में से सबसे प्रमुख है। इस पार्क में कई विषैले और गैर - विषैले सांप की विविध प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें कोबरा, किंग कोबरा, चश्‍माधारी कोबरा, रसेल वाइपर, पायथन, करैत और पिट वाइपर भी शामिल हैं। सांपों के अलावा, यह पार्क कई सरीसृपों और पक्षियों व जानवरों का भी घर है। सरीसृप की 150 प्रजातियां यहां दर्ज हैं और पार्क के प्रशिक्षित कर्मचारी अपनी समझ व विचारों से लोगों में मन में सांपों के प्रति बैठे अंधविश्‍वास को दूर करते हैं और उन्‍हे सजीव जन्‍तु की तरह ट्रीट करते हैं।

कटराज स्नेक पार्क

कटराज स्नेक पार्क

कटराज स्नेक पार्क पुणे में स्थित है। इस स्नेक पार्क को राजीव गांधी ज़ू के नाम से भी जाना जाता है। इस स्नेक पार्क की देख भाल पुणे नगर निगम द्वारा की जाती है। 130 एकड़ में फैला ये चिड़ियाघर 3 भागों में बंटा है। यहां भी आपको सरीसृपों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी । कोबरा, किंग कोबरा, चश्‍माधारी कोबरा, रसेल वाइपर, पायथन, करैत और पिट वाइपर यहां मौजूद कुछ प्रमुख सरीसृप हैं।

कोलकाता स्नेक पार्क

कोलकाता स्नेक पार्क

कोलकाता स्नेक पार्क की स्थापना एक युवा पर्यावरण और सरिसृप प्रेमी दीपक मित्रा द्वारा 2 अक्टूबर 1977 में की गयी थी। इस स्नेक पार्क का उद्घाटन तत्कालीन वन्य मंत्री परिमल मित्रा द्वारा किया गया था। शुरूआती दौर में दीपक मित्रा द्वारा 4 - 5 डब्बों में सांपों का संरक्षण किया जा रहा था जिसे बाद में एक सम्पूर्ण स्नेक पार्क का दर्जा दिया गया। यहां आपको अलग अलग प्रजाति के कई सांप एक साथ देखने को मिल जाएंगे।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X