Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पांच कारण जो आपको उत्तराखंड के पौड़ी आने पर मजबूर करेंगे

पांच कारण जो आपको उत्तराखंड के पौड़ी आने पर मजबूर करेंगे

पौड़ी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल । five reason to visit pauri garhwal in uttarakhand

इसमें कोई संदेह नहीं है कि उत्तराखंड प्रकृति के द्वारा भारत को मिला एक अनमोल तोहफा है, जिसपर जितना गर्व किया जाए उतना कम है। यहां बर्फ से ढकी हिमालयी चोटियां, प्राचीन धार्मिक स्थल, नदी-घाटी और वनस्पति भंडार दूर-दराज के सैलानियों को यहां आने पर मजबूत करते हैं। आत्मिक मानसिक शांति के लिए भारत का यह राज्य सबसे खास माना जाता है, इसलिए यहां समय के साथ-साथ आध्यात्मिक केंद्र विकसित हो रहे हैं।

जीवन की व्यस्तता के बीच एक शानदार अवकाश के लिए उत्तराखंड एक आदर्श विकल्प है, जहां घूमने का प्लान आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ बना सकते हैं। उत्तराखंड के प्राकृतिक खजानों में 'पौड़ी' भी एक नायाब हीरा है, जो अपने आरामदायक अनुभव के लिए जाना जाता है। यह खूबसूरत पर्वतीय स्थल पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित है, जानिए पर्यटन लिहाज से यह पहाड़ी गंतव्य आपको किस प्रकार आनंदित कर सकता है।

खिर्सू

खिर्सू

PC- Goldi.negi

पौड़ी भ्रमण की शुरूआत आप यहां के चुनिंदा खास पर्यटन स्थलों में शामिल खिर्सू से कर सकते हैं। खिर्सू पौड़ी से ही जुड़ा हुआ एक खूबसूरत पहाड़ी गांव है, जो शानदार पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है। पौड़ी से खिर्सू तक जाने वाला पहाड़ी रास्ता एक ट्रेकिंग मार्ग है, जिसके माध्यम से आप रोमांच का अनुभव कर सकते हैं। इस मार्ग के द्वारा गांव तक पहुंचने में 50 मिनट का समय लगता है।

यह सफर रोमांचक के साथ-साथ काफी दिलचस्प भी है। चारों तरफ फैले ओक के पेड़ इस मार्ग को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। खिर्सू से आप हिमालय चोटियों के अद्भतु दृश्यों का आनंद जी भरकर ले सकते हैं। खिर्सू देवदार और चीड़ के पेड़ों से घिरा है।

कंडोलिया

कंडोलिया

PC- Goldi.negi

पौड़ी से आप प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कंडोलिया मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। यह मंदिर पौड़ी से लैंसडाउन के मार्ग पर स्थित है, जहां रोजाना स्थानीय श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। यह मंदिर गढ़वाल की स्थानीय देव कंडोलिया देवी को समर्पित है। यह मंदिर अपने वार्षिक मेले के लिए भी जाना जाता है, जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

इस दौरान भोजन वितरण और साफ-सफाई संबंधी काम भी किए जाते हैं। इस मंदिर में स्थानीय लोगों के अलावा ट्रैवलर्स को भी आगमन होता है। इसके अलावा आप यहां आकर पहाड़ी खूबसूरत का आनंद भी ले सकते हैं।

चौखंभा व्यू प्वाइंट

चौखंभा व्यू प्वाइंट

PC- Tapas Biswas

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, और कुदरती खूबसूरती के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो यहां चौखंभा व्यू प्वाइंट जरूर आएं। हिमालय की शानदार पहाड़ियों और बर्फ से ढकी चोटियों को देखने के लिए यह स्थल काफी आदर्श माना जाता है। यह खास स्थल मुख्य शहर पौड़ी से मात्र 5 किमी की दूरी पर स्थित है।

चौखंभा व्यू प्वाइंट घनी वनस्पतियों के साथ प्रकृति के बेहतरीन दृश्य पेश करने का काम करता है। अगर आप फोटोग्रामी का शौक रखते हैं तो यह जगह आपके लिए जन्नत साबित होगी। जीवन के एक अलग अनुभव के लिए आप यहां आ सकते हैं।

क्यूंकालेश्वर महादेव मंदिर

क्यूंकालेश्वर महादेव मंदिर

पौड़ी के नजदीक धार्मिक स्थलों में आप प्राचीन क्यूंकालेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 700 ईस्वी में संकराचार्य ने करवाया था। यह प्राचीन मंदिर यहां के सबसे प्रसिद्ध पवित्र स्थलों में गिना जाता है, जहां आप अपार आत्मिक और मानसिक शांति का अनुभव किया जा सकता है। क्यूंकालेश्वर महादेव मंदिर समुद्र तल से लगभग 1800 मीटर की ऊंचाई पर बसा है।

धार्मिक महत्व के अलावा यह मंदिर अपनी खास भौगोलिक सरंचना के बल पर दूर-दराज के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह मंदिर घने जंगल और हिमालय की अद्बुत चोटियों के मध्य बसा है। आध्यात्मिक अनुभव के लिए आप यहां जरूर आएं।

तारा कुंड

तारा कुंड

उपरोक्त स्थलों के अलावा आप पौड़ी के प्रसिद्ध तारा कुंड की सैर का आनंद ले सकते हैं। यह जलाशय समुद्र तल से लगभग 2250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां स्थित प्राचीन मंदिर और जलाशय पौड़ी के इस स्थल को खास पर्यटन स्थल बनाने का काम करते हैं। तारा कुंड खूबसूरत हिमालय पहाड़ियों और घने जंगलों के साथ बसा है। एक रिफ्रेशिंग एहसास के लिए आप यहां का भ्रमण के लिए आ सकते हैं।

अगर आप एकांत प्रेमी हैं तो यह स्थल आपके लिए ही बना है। यहां आकर आप अपना एकांत समय एंजॉय कर सकते हैं। इन सब के अलावा ताराकुंड एडवेंचर के शौकीनों को भी यहां आने के लिए आमंत्रित करता है। यहां आप रोमांचक ट्रेकिंग का आंनद ले सकते है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X