Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »हम्पी फेस्टीवल: मस्ती और उत्साह से भरपूर

हम्पी फेस्टीवल: मस्ती और उत्साह से भरपूर

By Rupam

हम्पी विजयनगर साम्राज्य की राजधानी थी। यह शहर तुंगभद्रा नदी के तट पर है, जिसे अब हम्पी के नाम से जाना जाता है। यह शहर अब बस खंडहरों का शहर रह गया है। हर साल यहां बहुत सारे टूरीस्ट और तीर्थयात्री आते हैं। हम्पी गोल चट्टानों के टीलों के जैसा दिखता है।

यहां लगभग पाँच सौ से भी अधिक इमारतें हैं जैसे मंदिर, महल, पुराने बाज़ार, खंडहर और भी बहुत कुछ। हम्पी में विठाला मंदिर सबसे फेमस इमारतों में से एक है। यहां के राजाओं को अनाज, सोने और रुपयों से तौला जाता था और उसे गरीब लोगों में बाँट दिया जाता था।

हम्पी फेस्टीवल
Photo Courtesy: Apadegal

हम्पी उत्सव की हिस्ट्री:

हम्पी फेस्टीवल या विजया उत्सव कर्नाटक का बहुत ही अनोखा फेस्टीवल है। यह एक कल्चरल फेस्टीवल है जिसे विजयनगर राज के समय सेलिब्रेट किया जाता था। इस फेस्टीवल को बहुत ही खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है और सारा माहौल बहुत ही लाइवली और कलरफुल हो जाता है।

इस फेस्टीवल में तरह-तरह की चिज़ें होती हैं जैसे डान्स, म्युज़िक, ड्रामा, पपेट शोज़ और फायरवर्क। हम्पी उत्सव लगभग तीन दिनों तक सेलिब्रेट किया जाता है, मगर इस साल यह 9 जनवरी से 11 जनवरी तक सेलिब्रट किया जाएगा। जिन लोगों के लिए डान्स, म्युज़िक और ड्रामा पैशन है, वह दुनिया के कोने-कोने से इस फेस्टीवल को देखने आते हैं। कर्नाटका के अलावा भी बहुत सारे जगह से लोग आते हैं इस फेस्टीवल में प्रर्दशन करने।

कल्चर प्रोग्राम के अलावा भी बहुत सारी चीज़े होती हैं जैसे वाटर स्पोर्ट, काइट फेस्टीवल, फूड कोर्ट और पेटिंग कॅाम्पटिशन। इस फेस्टिवल के दौरान पूरे शहर को साफ किया जाता है, बाथरुम की सुविधा की जाती है और पीने के पानी की सुविधा भी कि जाती है।

अटरैक्शन आँफ हम्पी

विरूपक्ष टेम्पल
यह बहुत ही फेमस टेम्पल है और भगवान शिव के नाम डेडीकेट किया गया है। यह टेम्पल तुंगभद्र नदी से बहुत ही पास है। हम्पी का एक बहुत ही पुराना मंदिर है।

हम्पी फेस्टीवल

Photo Courtesy: Vedamurthy J

लोटस टेम्पल
इस टेम्पल को बहुत ही मेन्टेन करके रखा गया है और लाइट्स से भी सजाया गया है। यह टेम्पल रॅायल लेडिज़ द्वारा यूज़ किया जाता था ताकि वह आराम कर सके।

हम्पी फेस्टीवल

Photo Courtesy: Dharani.prakash

हम्पी बाज़ार
हम्पी बाज़ार, विरूपक्ष टेम्पल के पाल स्थित है। यह बाज़ार लगभग 1 किलोमीटर तक फैला हुआ है। यहां सोने को खुले में बेचा जाता है, लेकिन अभी तक इस बात का कोई भी प्रूफ नहीं मिला है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X