Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पुणे के इस किले में दफन है मराठों का गुप्त इतिहास

पुणे के इस किले में दफन है मराठों का गुप्त इतिहास

महाराष्ट्र के पुणे का तोरणा किला । historical torna fort of maratha in pune maharashtra

By Namrata Shastri

महाराष्‍ट्र एक ऐसा राज्‍य है जहां के किले इस राज्‍य की ऐतिहासिक कहानियों को तो बयां करते ही हैं साथ ही ट्रैकर्स के लिए भी परफेक्ट माने जाते हैं। इतिहास प्रेमी और ट्रैकर महाराष्‍ट्र के पहाड़ी किलों में खूब आते हैं और आप भी यहां के ऐतिहासिक शानदार किले देखकर अचंभित रह जाएंगें। महाराष्‍ट्र राज्‍य में मराठों का शासन रहा है और राज्य के अधिकतर किले इन्हीं से संबंधित हैं।

महाराष्‍ट्र की पहाडियों में ही एक और खूबसूरत एवं शानदार किला स्थित है जिसका नाम है तोरणा किला। पुणे जिले में स्थित तोरणा किला पिछले कुछ सालों में ट्रैकर्स के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ है। हालांकि, यहां पर पर्यटन के समय में इतिहास प्रेमियों की भी खूब भीड़ रहती है। तो चलिए जानते हैं मराठों के इस खूबसूरत किले के बारे में।

तोरणा किले आने का सही समय

तोरणा किले आने का सही समय

PC-Tokendra


मौसम और खूबसूरत वातावरण की वजह से सालभर तोरणा किले में ऑफबीट ट्रैवलर्स का जमावड़ा लगा रहता है। हालांकि, ट्रैकर्स यहां मानसून के बाद आना पसंद करते हैं, क्‍योंकि इस समय हरियाली ये घिरे इस किले के आसपास का मौसम ठंडा और सुहावना हो जाता है।

अगर आप पहाड़ों पर ट्रैक करना चाहते हैं और इस किले के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं तो तोरना किले आने का सबसे सही समय अक्‍टूबर से लेकर मार्च के अंत तक का है।

तोरणा किले का इतिहास

तोरणा किले का इतिहास

PC- Amogh Sarpotdar

4603 फीट की ऊंचाई पर स्थित तोरणा किला पुणे जिले का सबसे ऊंचा किला माना जाता ह। इसलिए कई ट्रैकर्स और कैंपर्स यहां आना पसंद करते हैं। ये जगह प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर है। ऐतिहासिक रिकॉर्ड के अनुसार तोरना किले को 13वीं शताब्‍दी में भगवान शिव के उपासक ने बनवाया था। हालांकि, जब 17वीं शताब्दी के दौरान मराठा शासक शिवाजी ने इसे जीत लिया, तो यह मराठा साम्राज्य का केंद्र बन गया।

इसलिए ये कहा जा सकता है मराठा साम्राज्‍य का उदय तोरना किले के आसपास ही हुआ है। हालांकि, बाद में इस पर मुगल साम्राज्य का कब्जा बन गया, लेकिन पेशवाओं और मुगलों द्वारा एक सिद्धांत पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद इसे मराठों को वापस कर दिया गया।

क्‍यों आएं तोरणा किला

क्‍यों आएं तोरणा किला

PC-Anilg6

अगर आपको पहाड़ों पर चढ़ना पसंद है और आप मराठा साम्राज्‍य के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी ये दोनों ही इच्‍छाएं एकसाथ तोरना किले पर पूरी हो सकती हैं। इतिहास प्रेमियो और ट्रैकर्स के लिए पुणे का तोरणा किला परफैक्‍ट है। शहर की भागदौड़ से दूर तोरना की हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच मन को बहुत सुकून मिलेगा। ट्रैकिंग और इतिहास के बारे में जानने के अलाववा आप यहां की ठंडी हवाओं और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी ले सकते हैं।

तोरना किले के आसपास आप राजगढ़ का किला, राजगढ़, सिंहाबाद और पुरंदर किला भी देख सकते हैं। इतिहास और प्रकृति से प्रेम रखने वाले पर्यटकों को इस जगह पर जरूर आना चाहिए। सबसे खास बात तो ये है कि यहां पर आप ट्रैकिंग का भी भरपूर मज़ा ले सकते हैं।

कैसे पहुंचे तोरणा किला

कैसे पहुंचे तोरणा किला

PC-Sopan Patil

वायु मार्ग द्वारा : हवाई यात्रा द्वारा तोरणा किला जाना चाहते हैं तो पुणे एयरपोर्ट पर उतरें और फिर यहां से तोरणा किले के लिए कैब बुक करें। एयरपोर्ट से किले की दूरी महज़ 60 किमी है और इस सफर में लगभग 1 घंटा 30 मिनट का समय लग सकता है।

रेल मार्ग द्वारा : निकटतम रेलवे स्‍टेशन पुणे में स्थित है जोकि 52 किमी दूर है। स्‍टेशन पहुंचने के बाद आपको तोरना किले के लिए टैक्‍सी करनी पड़ेगी।

सड़क मार्ग द्वारा : तोरना किले का क्षेत्र आसपास के शहरों और गांवों से सड़क द्वारा जुड़ा हुआ है और इसलिए आप सड़क मार्ग से सीधा तोरना किले पहुंच सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X