Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस आज़ादी वाले दिन मचाईए धूम दिल्ली की सड़कों में!

इस आज़ादी वाले दिन मचाईए धूम दिल्ली की सड़कों में!

आज़ादी किसे प्यारी नहीं होती? भारत को ब्रिटिश राज से आज़ादी पाने में कई साल लग गये, कई लोग शाहिद हो गये, तब जाकर 15 अगस्त सन् 1947 में हमें यह आज़ादी मिली जिसका जश्न हम हर साल धूमधाम से मानते हैं। इस दिन लोगों का उत्साह देखने लायक होता है। लोगों में देश के प्रति प्रेम लोगों के चेहरे की खुशी से ही झलकती है। सबकी गाड़ियों, कपड़ों, घरों, सामानों, सब जगहों पर देश की शान तिरंगा झंडा लहराता हुआ नज़र आता है।

Independence Day Celebrationin Delhi

लाल किले पर शान से लहराता तिरंगा
Image Courtesy: Public.Resource.Org

देश का यह सबसे बड़ा और मनपसंद पर्व देश के हर कोने-कोने में धूमधाम से मनाया जाता है। और अगर आप इस समय देश की राजधानी दिल्ली में हैं, तो फिर आपके इस बार के स्वतंत्रता दिवस की बात ही अलग होगी। दिल्ली की सड़कों पर कहीं भी चले जाइए पूरी दिल्ली आज़ादी के जश्न में डूबी होगी। और इस बार के स्वतंत्रता दिवस की तो बात ही अलग है क्युंकि इस बार का स्वतंत्रता दिवस वीकेंड के दूसरे दिन ही मनाया जाएगा, मतलब कि वीकेंड की लंबी छुट्टी। छुट्टी, आज़ादी दोनों ही शब्द एक दूसरे के पूरक हैं। इसी आज़ादी का जश्न मनाने इस बार निकल पड़िए दिल्ली की सड़कों पर।

Independence Day Celebrationin Delhi

लाल किले के परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम पेश करते स्कूल के बच्चे
Image Courtesy:
Public.Resource.Org

लाल किले पर ध्वज आरोहण के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद निकल पड़िए दिल्ली की खाली सड़कों पे। दिल्ली की खुली सड़कें, आप, आपके दोस्त-परिवार और आपकी आज़ादी। कनॉट प्लेस के कई जगहों पर स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े आंदोलन की बड़ी-बड़ी तस्वीरें दर्शाई जाती हैं।दिल्ली के पार्कों को भी देश की आज़ादी के रंग में रंग दिया जाता है। तिरंगे झंडे की सजावट और रंग बिरंगे विद्युत सज्जाओं से दिल्ली के पार्क जगमगा उठते हैं।

सबसे दिलचस्प है इस बार डी. टी. सी. की मुफ़्त यात्रा। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की तरफ से लोगों के लिए फ्री बस राइड की सुविधा होगी। इन बसों द्वारा आपको अपने दिल्ली और देश के शान, पौराणिक धरोहरों और मॉन्युमेंट्स की यात्रा फ्री में कराई जाएगी, जिसकी समय सीमा है सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक।

Independence Day Celebrationin Delhi

अपने अपने घर की छतों पर पतंग उड़ा आज़ादी का जश्न मानते बच्चे
Image Courtesy: carol mitchell

आज़ादी वाले दिन दिल्ली में पतंग उड़ाने की परंपरा बरसों से चली आ रही। लोग तिरंगे झंडे वाले अपनी अपनी पतंग ले निकल पड़ते हैं पतंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने। इस दिन आज़ादी का यह दिन पतंग दिवस की तरह भी लगता है। छुट्टी का दिन होने की वजह से रोज़ व्यस्त रहने वाली सड़कें खाली रहती हैं, जहाँ लोग अपनी-अपनी पतंग लेकर निकल पड़ते हैं पतंगों के साथ उड़ जाने को।घर की छतों से लेकर सड़कों तक, यहाँ तक कि पार्कों में भी लोग आपको पतंगबाज़ी के मज़े लेते हुए मिल जाएँगे। पूरा आकाश तिरंगे के तीन रंगों से भर जाएगा।

देश के जाने माने विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेगरू यूनिवर्सिटी में इस दिन सुबह-सुबह झंडे को फहराए जाने के बाद आज़ादी दौड़ का आयोजन होगा। बच्चों से लेकर बूढ़े तक इस दौड़ का हिस्सा बन सकते हैं।

Independence Day Celebrationin Delhi

Image Courtesy: Peter Davis

तो इस बार अगर आप भी इस समय दिल्ली की यात्रा में हैं तो यह आपका सबसे सही समय है दिल्ली को और भी करीब से जानने का। पूरे वीकेंड दिल्ली के हर कोनों कोनों, हर एक धरोहरों, हर एक सड़कों में जा आज़ादी को खुद से अनुभव करिए और बिना किसी बाधा के अपने मन मुताबिक अपनी आज़ादी का जश्न मनाइए।

"आप सबको स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ!"

Read more about: delhi travel india
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X