Search
  • Follow NativePlanet
Share
» » बैंगलोर से गोवा तक का सफर, वो भी सिर्फ 5 हजार में...

बैंगलोर से गोवा तक का सफर, वो भी सिर्फ 5 हजार में...

गोवा के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है। यह युवाओं का सबसे पसंदीदा स्थान माना जाता है, जहां पर्यटक हर साल आते हैं और पार्टी एंजॉय करते हैं। कहा जाता है कि गोवा देखने का मजा क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक सबसे ज्यादा आता है। क्योंकि इस दौरान पार्टी का आयोजन होता है, कई तरह के म्यूजिक कंसर्ट का भी आयोजन होता है। लेकिन इस दौरान गोवा जाना भी काफी महंगा पड़ जाता है। कई होटल में तो कमरे ही नहीं मिलते है, जहां मिलते हैं, उनकी कीमत 5000 से लेकर 15000 रुपये तक होती है।

अब ऐसे में आखिर गोवा कब जाएं व कैसे जाएं? ये सवाल हमारे जहन में चलता है। इस बीच अगर हम आपसे कहे कि आप सिर्फ 5000 रुपये में गोवा घूमकर आ सकते हैं तो आप क्या कहेंगे? शायद आपको यकीन न हो। लेकिन ये सच है सिर्फ 5000 रुपये में और वो भी तीन दिन...। जी हां, अगर आप बैंगलोर या आसपास के इलाकों में रहते हैं तो आपके लिए ये ट्रिप काफी मजेदार होने वाली है। ऐसे में अगर आप चाहे तो बैंगलोर से गोवा तक के सफर का आनंद ले सकते हैं।

GOA

5000 हजार में बैंगलोर से गोवा तक का सफर

इसके लिए सबसे पहले आप यसवंतपुर से वास्को डि गामा के बीच चलने वाली YPR VSG Express ट्रेन में टिकट कराए। इस ट्रेन का नंबर है - 17309..., जो दोपहर 3 बजे यसवंतपुर से चलती है और दूसरे दिन सुबह 3 बजे मडगांव और सुबह 5 बजे तक वास्को छोड़ देती है। यह ट्रेन सप्ताह के सभी दिन चलती है तो आप जब चाहे तब का टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें स्लीपर का टिकट आपको 380 रुपये का पड़ेगा।

स्टेशन पर उतरने के बाद आप Goa Miles App डाउनलोड कर लें। क्योंकि यहां शायद Ola या Uber काम न करे। होटल न लेकर आप हॉस्टल लेने की कोशिश करें, जो आपको 400 से लेकर 700 रुपये (प्रतिदिन) तक में आसानी से मिल जाएंगे। फिर क्या तीन दिन तक गोवा की खूबसूरती को निहारिए...

पहले दिन का सफर

अपने इस ट्रिप की शुरुआत आप यहां के फेमस चर्च के साथ कर सकते हैं। फिर फॉनटेनहास लेन पर जाएं और फिर लंच करने के बाद पणजी पिस्सू बाजार में कुछ समय बिताए। सूर्यास्त होने तक मीरामार बीच पहुंचें और क्रुज के जरिए मंडोवी नदी पर सूर्यास्त का नजारा लें। इसके बाद देर रात पब का आनंद..। और इस तरह से आप एक दिन में इन जगहों को कवर कर सकते हैं।

Bangalore To Goa

दूसरे दिन का सफर

दूसरे दिन की शुरुआत सुबह कोंडोलिम बीच के साथ करें। यहां सूर्योदय का नजारा बेहद खास होता है। फिर नाश्ते के बाद अगर आप चाहे तो

कोंडोलिम और अंजुना पिस्सू बाजार का आनंद ले सकते हैं। अगर आप मसाज लेने का शौक रहते हैं तो आप यहां मालिश का आनंद भी ले सकते हैं। लंच के बाद आप अगोड़ा किला देखने जा सकते हैं और फिर शाम में अंजुना बीच से सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा लें। फिर रात में बागा बीच पर नाइट लाइफ एंजॉय करें और पब में मस्ती करें।

तीसरे दिन का सफर

सुबह की शुरुआत नाश्ते के साथ करें और फिर आप डियर जिंदगी वाले रोड पर घूमने जा सकते हैं। यह रोड फोटोग्राफी के लिए काफी मशहूर है। फिर आप यहां के माई डे डेस चर्च को देखने जा सकते हैं। यह काफी सुंदर है। इसके दोपहर में लंच करने के लिए आपको यहां कई इंस्टाग्रामेबल कैफे मिलेंगे, जहां लंच के साथ-साथ फोटो व वीडियोग्राफी कर सकते हैं। अगर आप रील्स बनाने का शौक रखते हैं तो यहां के कैफे आपको बहुत पसंद आएंगे। फिर शाम में वैगेटर बीच का अद्भुत नजारा देखने के लिए जाएं।

इस तरह से आप तीन दिन तक गोवा में बिता सकते हैं और मस्ती कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने दोस्तों या पार्टनर को भी साथ ले जाए और गोवा की खूबसूरती का आनंद लें। इसके बाद रात में बैंगलोर के लिए ट्रेन पकड़े और सुबह तक आप बैंगलोर पहुंच जाएंगे। ऐसे में राउंड फिगर देखा जाए तो आप करीब 5000 रुपये में बैंगलोर से गोवा घूमने के लिए जा सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X