Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »नवम्बर में इन जगहों पर लें परिवार के साथ मस्ती भरे सफर का आनंद

नवम्बर में इन जगहों पर लें परिवार के साथ मस्ती भरे सफर का आनंद

नवम्बर में घूमने के लिए भारत में कई शानदार जगहें हैं, जिनमें से कुछ चुनिंदा जगहों के बारे में यहां जानकारी दी गई है। जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ जाकर अपनी इस ट्रिप को और भी यादगार बना सकते हैं।

भारत में घूमने के लिए कभी सोचना नहीं पड़ता, यहां घूमने के लिए हर मौसम में कोई न कोई डेस्टिनेशन आपको मिल ही जाएगी। फिलहाल, नवम्बर का दौर चल रहा है तो इसी मौसम की बात कर लेते हैं। दीवाली के पर्व के बाद ये एक ऐसा महीना होता है, जब आम पर्यटक अपने घर और रिश्तेदारों से बोर हो जाते हैं और कहीं शांति व स्वच्छ वातावरण की तलाश में लगे रहते हैं। ऐसे में अगर हम आपकी ये तलाश पूरी करें तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है आप घूमने की प्लानिंग कर लेंगे... तो देर किस बात की आइए जानते नवम्बर में घूमने वाली जगहों के बारे में...

नवम्बर में घूमने वाली जगहें...

शिमला

शिमला

अगर आप हल्की ठण्ड के साथ बर्फबारी का भी आनंद लेना चाहते हैं, जो अमूमन हर पर्यटक अपनी ट्रिप पर चाहता है तो नवम्बर के महीने में शिमला की सैर आपको ये एहसास जरूर दिला सकता है। यहां आसपास का खूबसूरत नजारा किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। सफेद चादरों से लिपटी यहां की वादियां, कटीले वृक्षों पर जमे बर्फ की परतें पर्यटकों को अपना इस कदर दीवाना बना लेती हैं कि आम पर्यटक यहां इन्हीं मौसम में आना चाहता है।

शिमला में घूमने वाली जगहें - द रिज, कुफरी, जाखू हिल्स, क्राइस्ट चर्च, समर हिल्स, अर्की किला, स्टेट म्यूजियम, दारा घाटी अभयारण्य व माल रोड।

औली

औली

बद्रीनाथ के कपाट भी कुछ दिन में बंद हो जाएंगे, ऐसे में बाबा के धाम के मत्था टेंकने वालों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है और रोजाना लाखों श्रद्धालु हरि के द्वार पर शीष नवाने के लिए जा रहे हैं। अब देखा जाए तो पर्यटकों के पास एक सुनहरा मौका है, जिससे वे आसपास के सुंदरता को भी निहार सकें और वहां के इस शानदार मौसम का हिस्सा भी बन सकें। पास में ही औली हिल स्टेशन है, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है। नवम्बर के दिनों में यहां पर हल्की-हल्की बर्फबारी शुरू हो जाती है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र भी मानी जाती है।

औली में घूमने वाली जगहें - गुरसों बुग्याल, कुवारी बुग्याल, त्रिशूल पीक, चिनाब झील, नंदा देवी, जोशीमठ व औली कृत्रिम झील।

कश्मीर

कश्मीर

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर भला घूमने कौन नहीं जाना चाहता। यहां के आकर्षण नजारें पर्यटकों के दिलों में इस कदर बस गए हैं कि कोई इसे भूल नहीं सकता। यहां घूमने के लिए काफी सारी जगहें हैं, जहां आप अपने अपनों या दोस्तों के साथ एक अच्छा समय बिता सकते हैं। नवम्बर के महीनों से ही यहां बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है, जो यहां का सुंदरता में चार-चांद लगाने का काम करता है। नवम्बर के महीने में घूमने के लिए कश्मीर एक अच्छा डेस्टिनेशन साबित हो सकता है।

कश्मीर में घूमने वाली जगहें - सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम व डल झील।

माउण्ट आबू

माउण्ट आबू

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउण्ट आबू राज्य के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है, जो नवम्बर के मौसम में पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। इन दिनों हल्की ठण्ड पड़ने के साथ ही यहां कभी-कभी बर्फबारी भी हो जाती है, जो इस राजस्थानी सुंदरता में चार-चांद लगा देती है। यहां आसपास घूमने और समय बिताने के लिए काफी कुछ है, जहां की तलाश में एक आम इंसान होता है।

माउण्ट आबू में घूमने वाली जगहें - नक्की लेक, सनसेट प्वॉइंट, हनीमून प्वॉइंट, दिलवाड़ा जैन मंदिर, अचलेश्वर महादेव मंदिर, अचलगढ़ फोर्ट, वाइल्डलाइफ सेंचुरी, कुकरैल पार्क व रघुनाथ मंदिर।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

Read more about: shimla kashmir auli mount abu
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X