Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »तमिलनाडु के इस हिल स्टेशन में उठाए प्रकृति और वाइल्डलाइफ दोनों का लुत्फ

तमिलनाडु के इस हिल स्टेशन में उठाए प्रकृति और वाइल्डलाइफ दोनों का लुत्फ

अक्सर जब भी किसी हिल स्टेशन का नाम हम सुनते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड का ही नाम आता है। लेकिन क्या आपको पता कि दक्षिण भारत में भी हिल स्टेशनों की कमी नहीं है और ये इतने खूबसूरत और प्राकृतिक है कि हिमाचल-उत्तराखंड जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

जी हां, दक्षिण के तमिलनाडु राज्य में एक ऐसा ही हिल स्टेशन है, जो किसी भी पर्यटक का चुटकियों में मनमोह सकता है। ये हिल स्टेशन ऊटी से मात्र 1 घंटे की दूरी पर स्थित है। ये स्थान परिवार, दोस्तों और पार्टनर्स तीनों के साथ जाने के लिए एक सर्वोत्तम स्थान है। तो आइएं इस हिल स्टेशन के बारे में विस्तार से जानें और यहां के लिए एक ट्रिप प्लान करें।

नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा है ये हिल स्टेशन

नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा है ये हिल स्टेशन

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में स्थित इस हिल स्टेशन का नाम मासिनागुडी है, जहां आपको एक हरे-भरे पर्यटन स्थल के साथ प्रकृति के शानदार नजारों का भी आनंद मिलेगा। यहां के हरे-भरे मैदान, झरने, वादियां, पहाड़ और यहां की खूबसूरती पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। दक्षिण की गोद में बसा ये हिल स्टेशन किसी भी सैलानी को मंत्रमुग्ध कर सकता है।

हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड के हिल स्टेशनों से भी सुंदर

हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड के हिल स्टेशनों से भी सुंदर

हिल स्टेशनों के नाम पर हम सभी अपना बैग पैक करके हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड की ओर चल देते हैं लेकिन तमिलनाडु का मासिनागुडी हिल स्टेशन इतना सुंदर है कि आप हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड के हिल स्टेशनों को एक क्षण के लिए तो भूल ही जाएंगे। जी हां, यहां पर भी आपको वो सारी चीजें देखने को मिलेगी, जो आप वाकई में एक हिल स्टेशन पर खोजते हैं- ऊंचे-ऊंचे पहाड़, खूबसूरत वादियां, ठंडी हवाएं और हरियाली भरे मैदानों या जंगलों में सफारी का आनंद।

वाइल्डलाइफ का भी लें आनंद

वाइल्डलाइफ का भी लें आनंद

बिल्कुल सही पढ़ा आपने- जंगल सफारी का आनंद। वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए ये स्थान बिल्कुल बेस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है। ऐसे में हिल स्टेशन के साथ आपको वन्यजीव अभयारण्य भी देखने को मिल जाता है, जो आपकी इस यात्रा को और भी शानदार और सुगम्य बना देता है। इस अभयारण्य का नाम मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान (Mudumalai National Park) है, जो मासिनागुडी से महज 16-17 किमी. की दूरी पर स्थित है।

फोटोग्राफी के लिए भी बिल्कुल सर्वोत्तम स्थान

फोटोग्राफी के लिए भी बिल्कुल सर्वोत्तम स्थान

प्रकृति की गोद में बसा ये स्थान प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों के लिए बिल्कुल ही स्वर्ग की तरह है। यहां पर आप कमाल की फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। इस राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1940 में की गई थी। अब इसे बाघ अभयारण्य (Tiger Reserve) भी घोषित कर दिया गया है। यानी कि मासिनागुडी एक पर्यटन के लिए किसी फुल पैकेज से कम नहीं है।

मासिनागुडी हिल स्टेशन के आसपास की जगहें

मासिनागुडी हिल स्टेशन के आसपास की जगहें

यह हिल स्टेशन ऊटी से करीब 70 किमी. की दूरी पर स्थित है। वहीं, मैसूर से इसकी दूरी करीब 90 किमी. के आसपास है। यहां पर आप मारवाकांडी बांध (Marwakandi Dam) भी है, जो 1951 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पर आपको मोयर नदी भी देखने को मिलेगी, जहां नौका-विहार का भी आनंद ले सकते हैं।

सही समय - अक्टूबर से मई तक

कैसे पहुंचें मासिनागुडी हिल स्टेशन

कैसे पहुंचें मासिनागुडी हिल स्टेशन

नजदीकी हवाई अड्डा - कोयम्बटूर (करीब 150 किमी.)
नजदीकी रेलवे स्टेशन - ऊटी (करीब 70 किमी.)

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X