Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बैंगलोर के पांच सबसे हॉन्टेड प्लेस, जो अपनी खूनी रातों के लिए हैं बदनाम

बैंगलोर के पांच सबसे हॉन्टेड प्लेस, जो अपनी खूनी रातों के लिए हैं बदनाम

बैंगलोर के पांच सबसे हॉन्टेड प्लेस । most haunted places in bangalore karnataka

अगर आप सोच रहे हैं कि आपने बैंगलोर शहर पूरा देख लिया है, तो आपको बता दें कि आप इस मामले में गलत हैं...अपनी शहरी चकाचौंध, ट्रैफिक, आईटी हब से अलग यह शहर अपने भुतहा अनुभवों के लिए भी काफी जाना जाता है। शहर के बीच कई ऐसे स्थल मौजूद हैं जहां नेगेटिव एनर्जी महसूस की गई है।

इन स्थलों पर आत्मा, भूत-प्रेतों से जुड़ी कई सच्ची घटनाओं के बारे में पता चलता है। रहस्य की पड़ताल में आज का हमारा लेख कुछ ऐसे ही स्थलों पर आधारित है, बैंगलोर शहर की कुछ अलग ही पहचान सामने रखते हैं। आइए जानते हैं इस शहर के सबसे हॉंटेड प्लेस के बारे में।

टेरा वेरा, सेंट मार्क रोड

टेरा वेरा, सेंट मार्क रोड

टेरा वेरा, सेंट मार्क रोड बैंगलोर के सबसे प्रेतवाधित स्थलों में गिना जाता है, यहां एक घर है जो भुतहा माना जाता है, जानकारी के अनुसार घर के मालिक की यहां हत्या कर दी गई थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां का तापमान सामान्य तापमान के बहुत कम रहता है, यहां से रहस्यमयी आवाजें सुनाई देती हैं। लोगों का यह भी मानना है कि घर के संपर्क में आते हैं शरीर घबराने लगता है। अगर आप साहसिक अनुभवों में विश्वास रखते हैं तो यहां आ सकते हैं।

इस घर का निर्माण औपनिवेशिक काल के दौरान एल वाज नामक एक अंग्रेज 1943 मे करवाया था। जिसके बाद उसने यह घर अपनी दो बेटियों डॉल्से और वेरा को तोहफे में दिया थ। माना जाता है कि 2002 में डॉल्से की हत्या यहां कर दी गई थी। बाद में उसकी बहन यहां से चली गई थी। तबसे लेकर अबतक यहां कई रहस्यमयी घटनाएं घट चुकी हैं।

कल्पल्ली कब्रिस्तान

कल्पल्ली कब्रिस्तान

ओल्ड मद्रास रोड के पास स्थित, कल्पल्ली बैंगलोर के पुरानी कब्रिस्तानों में से एक है, जो अपने प्रेतवाधित अनुभवों के लिए जाना जाता है। यहां आने वाले कई आगंतुको ने अनोखी गतिविधियों को महसूस किया है। कुछ लोगों का मानना है कि यहां को ई व्यक्ति सफेद लिबास में दिखाई देता है, जो थोड़ी देर बाद गायब भी हो जाता है।

माना जाता है कि यहां के कुछ इलाकों की हवा इतनी भारी होती है कि इंसान दम घुटने जैसा महसूस करने लगता है। अपनी रहस्यमयी गतिविधियों के कारण यह कब्रिस्तान शहर के चुनिंदा सबसे डरावने स्थलों में गिना जाता है।

होस्कोट मार्ग

होस्कोट मार्ग

होस्कोट मार्ग भी बैंगलोर के चुनिंदा सबसे डरावने स्थलों में शामिल है, जहां प्रेतवाधित गतिविधियों का सामना किया गया है। इस मार्ग से मोटर चालकों की कहानियां जुड़ी हैं। यह एक सुनसान सी सड़क है जिसके दोनों तरफ कब्रिस्तान मौजूद हैं।

जानकारों के अनुसार रात के वक्त यहां का बूढ़ी महिला वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती नजर आती है। अपने इन्हीं डरावने अनुभवों के कारण इस मार्ग को बैंगलोर के सबसे प्रेतवाधित स्थलों की सूची में शामिल किया गया है।

टिपुर का बरगद वृक्ष

टिपुर का बरगद वृक्ष

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, कुछ अलग तरह के वृक्षों में दुष्ट आत्माएं वास करती हैं। आम तौर पर, यह बरगद का पेड़ होता है जिससे न जाने कितनी कहानियां जुड़ी हुई हैं। बैंगलोर से 150 किलोमीटर दूर टिपुर क्षेत्र में एक बड़ा बरगद का पेड़ है, जहां किसी प्रेत के निवास की बात कही जाती है। लोगों का मानना है कि उन्होंने यहां अनहोनियां घटते देखी है।

जिस वजह से यहां के निवासियों ने इस पेड़ को काटने का फैसला किया था। पुजारियों की देखरेख में इस पेड़ को काटा गया। वर्तमान में इस जगह वो पेड़ नहीं है लेकिन रहस्यमयी अनुभूतियां आज भी यहां के लोगों को होती है।

एनएच 4 मार्ग

एनएच 4 मार्ग

भारत के कई राजमार्गों से भूत-प्रेत की कई डरावनी कहानियां जुड़ी हैं, कुछ ऐसा ही किस्सा बैंगलोर से गुजरने वाले एनएच 4 से भी जुड़ा हुआ है, माना जाता है कि कभी किसी वाहन चालक से यहां किसी जवान लड़की ने लिफ्ट मांगी थी, उस व्यक्ति ने उस लड़की को अपनी गाड़ी में बैठाया, लेकिन जैसे ही उसने पीछे मुड़कर लड़की से पूछा की उसे जाना कहा हैं, तो वो लड़की वहां से गायब हो गई। वाहन चालक यह देख कर अपनी गाड़ी तेज भगाने लगा, थोड़ी देर बाद उसे वो लड़की जोर से हंसती हुई फिर दिखाई दी।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X