
उत्तराखंड भारत के बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थानों में से हैं, जहां हर साल लाखों की तादाद में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने जाते हैं। उत्तराखंड की गोद में कई ऐसे अनगिनित प्राकृतिक हिलस्टेशन मौजूद हैं, जिनकी सुन्दरता देख आप सारे काम-काज छोड़-छाड़ कर यहीं रहने का मन बना लेंगें। अगर आप उत्तर भारत की गर्मी से राहत पाने की योजना बना रहे हैं, जहां आप बिना किसी परेशानी के ताजा वातावरण में परिवार के साथ छुट्टियों का आनन्द ले सकें, तो आपको इस बार नौकुचियाताल की यात्रा की योजना बनाने पर विचार करना चाहिए, जो आपको अपनी मोहक सुंदरता से आश्चर्यचकित करने के लिए बिल्कुल तैयार है।
नौकुचियाताल की शांत हवा, धुंधले बादलों और शांत वातावरण के बीच परिवार और दोस्तों के साथ गुणवत्ता का समय बिताने के लिए एक आदर्श गंतव्य है। तो क्यों ना इन छुट्टियों उत्तराखंड के इस छुपे हुए खूबसूरत हिलस्टेशन की सैर की जाये? आइये जानते हैं नौकुचियाताल के बारे में विस्तार से,

नौकुचियाताल जाने का बेस्ट समय
Pc:SHUVADIP

नौकुचियाताल
Pc:Dr Satendra
ऊंची-ऊंची पहाड़ियों और गहरी घाटियों से घिरे आकाश, नौकुचियाताल के प्रत्येक कोने पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाते हैं। नौकुचियाताल सिर्फ प्राकृतिक सुन्दरता के लिए ही नहीं बल्कि पर्यटकों को कई एडवेंचर स्पोर्ट्स करने की भी इजाजत देता है, एडवेंचर लवर्स यहां पैरा-सेलिंग, रोइंग और पैडलिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।
प्राकृतिक सुदंरता से लबरेज नौकुचियाताल कई प्रवासी पक्षियों का घर भी है। जब एक ही जगह पर करने को इतना कुछ मिले, तो क्या आप इस खूबसूरत जगह का अन्वेषण करना पसंद नहीं करेंगे?

आसपास घूमने की जगह
Pc:Sanjoyg
हनुमान मंदिर" title="प्राचीन मंदिर और अन्य ऐतिहासिक जगहें शामिल हैं। इन प्रमुख स्थानों में भगवान हनुमान, सात-ताल, नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्दवानी, भीमताल और 52-फीट ऊंची मूर्ति के साथ हनुमान मंदिर" />प्राचीन मंदिर और अन्य ऐतिहासिक जगहें शामिल हैं। इन प्रमुख स्थानों में भगवान हनुमान, सात-ताल, नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्दवानी, भीमताल और 52-फीट ऊंची मूर्ति के साथ हनुमान मंदिर

कैसे पहुंचे नौकुचियाताल?
Pc:Alphahansraj
वायु द्वारा: नौकुचियाताल का निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है, जोकि नगर से करीबन 55 किमी की दूरी पर स्थित है। पर्यटक हवाई अड्डे से कैब या बस द्वारा एक घंटे का सफर कर आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।
ट्रेन द्वारा- नौकुचियाताल के लिए कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है; हालांकि, आप काठगोदाम रेलवे स्टेशन की ट्रेन ले सकते हैं, फिर वहां से टैक्सी या बस नौकुचियाताल के लिए ले सकते हैं।