Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पेन(कलम) हॉस्पिटल्स: भारत में कराईए अपने बीमार पेन का इलाज!

पेन(कलम) हॉस्पिटल्स: भारत में कराईए अपने बीमार पेन का इलाज!

क्या कभी आप किसी पेन हॉस्पिटल में गये हैं? कितना अच्छा होगा ना अगर आपके बीमार पेन का भी इलाज हो सके, बिल्कुल हम मनुष्यों और जानवरों की तरह?

मज़े की बात यह है कि, भारत में कुछ ऐसे हॉस्पिटल्स हैं जो आपके हर तरह के पेन का पूरा इलाज करते हैं। आप अपने बीमार पेनों को ले जाइए इन हॉस्पिटल्स में और अच्छी तरह इलाज कराईए।
भारत में इन यूनीक अस्पतालों की सूची:

Pen Hospital

Image Courtesy: mpclemens

अॉनेस्ट पेन हॉस्पिटल,त्रिसूर:

पैलेस रोड त्रिसूर में अन्य दुकानों के बीचोंबीच यह पेन हॉस्पिटल है। यह सिंगल शटर्ड छोटा सा हॉस्पिटल आपके सभी टूटे और बीमार पेनों का इलाज करता है। इस हॉस्पिटल के बोर्ड पर एक बीमार फाउंटेन इंक पेन को दो इंक पेन द्वारा स्ट्रेचर पर ले जाते हुए दिखाया गया है।

Pen Hospital, Thrissur

यहाँ लाए जाने वाले पेनों का इलाज मिस्टर नाज़र करते हैं जिनका मनपसंद पेन फाउंटेन पेन है। अब तक इन्होने कई कीमती पेनों का इलाज किया है। परामर्श का समय हॉस्पिटल के बाहर लगे बोर्ड पर दिया गया है और अगर वो बाहर छोटे से ब्रेक पे जाते हैं तो एक बोर्ड बाहर लगा देते हैं जिसमें 10 मिनट वेट करने को लिखा होता है जिससे कि जो अपने रोगी पेन के इलाज के लिए आए हैं वो परेशान ना हों। नाज़र ने यह कला अपने पिताजी से सीखी थी जिसे वो तीन दशकों से संभालते आ रहे है। यह हॉस्पिटल नाज़र के पिताजी ने 1937 में स्थापित की थी।

Pen Hospital, Thrissur

त्रिसूर के हॉस्पिटल में परामर्श का समय
Image Courtesy: Joseph Thomas

फाउंटेन पेन हॉस्पिटल, कोलकाता:

फाउंटेन पेन हॉस्पिटल कोलकाता के सबसे व्यस्त सड़क पर जहाँ पुरानी किताबें और अन्य स्टेशनरी आइटम्स बिकती हैं,वहाँ 1946 में स्थापित किया गया था। यह हॉस्पिटल आपके खराब पेन को ठीक करने के साथ साथ नये पेन भी बेचता है। फाउंटेन पेनों को ठीक करने में स्पेशलाइज़्ड होने के बावजूद यह हॉस्पिटल आपके अन्य ऐंटिक पेनों का भी इलाज करता है। तो आप अपने उन सभी पुराने पेनों जिन्हे आपके पापा ने आपको बचपन में गिफ्ट किया था को ले आइए इस हॉस्पिटल में और ठीक करा कर उन्हे फिर से इस्तेमाल करिए।

Broken Pens

Image Courtesy: Lorenzo

भुवनेश्वर का पेन हॉस्पिटल:

भुवनेश्वर का पेन हॉस्पिटल खरबेला नगर में है। जहाँ आज के ज़माने में ज़्यादातर लोग अपने खराब पेन को ठीक करने की जगह नया ले लेते हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो अपने मनपसंद पेन को ठीक कराने यहाँ आते हैं। इस हॉस्पिटल में नये पेन, स्टेशनरी आइटम्स और कॉर्पोरेट गिफ्ट्स भी बनते और सप्लाइ किए जाते हैं।

Read more about: india travel
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X