Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »छुट्टी पर जा रहे हैं, टॉमी को कहां छोड़ें तो अब इन होटलों को ट्राई करिये

छुट्टी पर जा रहे हैं, टॉमी को कहां छोड़ें तो अब इन होटलों को ट्राई करिये

By Belal Jafri

हालांकि यह कांसेप्ट भारत के लिए काफी नया है फिर भी ऐसे होटल देश में पाये जाने लगे हैं जो आपके पालतू जानवर को भी आपके साथ लाने की सहमती देते हैं। काफी विदेशी पर्यटक अपने साथ पालतू जानवर भारत लाते हैं पर उन्हें यह समझ नहीं आता कि उसे कहाँ लेकर जाएँ। अभी तक घर होम-स्टे पर उनको रखना सबसे अच्छा उपाय रहा है पर आजकल होटल और रेसॉर्ट भी 'पेट वेकेशन' के कांसेप्ट के साथ बाहर आ रहे हैं।

पालतू जानवर को घर पर छोड़ना भी उचित नहीं है क्योंकि घर पर आपके बिना उन्हें सही देखभाल नहीं मिल पाती। पूरे रास्ते आप अपने पालतू जानवर को अपनी गोद में लेकर चलें। उनको ट्रेन में ले जाएँ और उन्हें होटल और रेसॉर्ट में लाड़ प्यार दें। उनको अच्छे से अच्छा खाना खिलाएं और उनको खेत में थोड़ी देर छोड़ दें। आपके पालतू जानवरों को भी छुट्टी की ज़रुरत होती है।

आवर नेटिव विलेज, बैंगलोर

बैंगलोर के कोलाहल के बीच स्थित है आवर नेटिव विलेज। जब आप ग्रामीण भारत की ख़ूबसूरती का मज़ा उठा रहे होंगे तो आपका पालतू जानवर घर सा महसूस करेगा। यहाँ पर आपको गाय दुहने से लेकर बैल गाड़ी चलने तक कई गतिविधियां देख सकते हैं। आप अपने दिन के अंत में स्पा का आनंद ले सकते हैं।

हाउसबोट, केरल

केरल के कोट्टायम और अल्लेपी में आप अपने पालतू जानवर को लेकर जा सकते हैं और अपनी यात्रा को पूरा कर सकते हैं। यात्रा पर रवाना होने से पहले आपके पालतू जानवर के लिए यहाँ पर खाने और सोने का इंतज़ाम किया जायेगा।

डीमार्कस होटल और रेसॉर्ट, नई दिल्ली

नई दिल्ली का डीमार्कस होटल आराम और बजट का सही मिश्रण है और यह आपको अपने साथ एक पालतू जानवर को लाने की अनुमति देता है। यही नहीं इसके लिए आपको ज़यादा पैसे देने की ज़रुरत भी नहीं है। यह एक थ्री स्टार होटल है जिसे सुन्दर तरीके से बनाया गया है।

रमन कॉटेज, गोवा

मटियाले, सादे और देहाती- ऐसे हैं रोमन कॉटेज। जब आप बीच पर मस्ती कर रहे होते हैं यहाँ पर आपके पालतू जानवर की सही देखभाल की जाती है। गोवा के कलांगुटे बीच के पास स्थित रोमन कॉटेज अपने पालतू जानवर को ले जाने के लिए सही जगह है।

कैंप डेल्ला रेसॉर्ट, लोनावला

भारत का सबसे पहला ऐसा रेसॉर्ट जहाँ आप बेझिझक अपने पालतू जानवर को ले जा सकते हैं। कुत्ते के रहने की जगह से लेकर उसके सोने का इंतज़ाम भी यहाँ पर है। ये आपके पालतू जानवर को प्यार करेंगे और इनके पास उन्हें खुश रखने का भी उपाय है।

आप अपनी चिंताएं छोड़कर रेसॉर्ट की गतिविधियों जैसे बंजी जंपिंग और एक्वा जॉर्बिंग में हिस्सा ले सकते हैं।ऐसे कई और होटल और रेसॉर्ट हैं जो आपके पालतू जानवर की देख रेख करते हैं और आपकी छुट्टियों को आरामदायक बनाते हैं। यहाँ पर कुछ वेब साईट दिए गए हैं जो आपको छुट्टियों के दौरान अपने पालतू जानवर की देख रेख में मदद करेंगी जैसे ब्रिंगफिडो, पेट वेकेशन आदि।

अब अपने झबरीले दोस्त को घर पर अकेले छोड़ने की चिंता न करें। उनको अपने साथ ले जाएँ और उस प्यार को फैलाएं जो आप उसके लिए महसूस करते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X