Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »देवभूमि उत्तराखंड का प्रसिद्ध दरगाह, पिरान कलियर शरीफ

देवभूमि उत्तराखंड का प्रसिद्ध दरगाह, पिरान कलियर शरीफ

उत्तराखंड में हरिद्वार के कलियारी गांव में पिरान कलियर शरीफ की दरगाह सूफी संत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर को समर्पित है। कलियर शरीफ दरगाह ऋषिकेश शहर से 45 और रुड़की शहर 8 कि.मी दूर स्थित है।

पिरान कलियर शरीफ की यह प्रसिद्ध दरगाह को मुस्लिम धर्म के साथ साथ हिन्दू समुदाय के लिए भी एक धार्मिक स्थान माना जाता है। भारत देश के मुस्लिम समुदाए की यह एक प्रमुख दरगाह हिमालय के शांत वातावरण के बीच स्थित है। कलियर शरीफ की दरगाह में एक रहस्यमयी शक्ति होने की मान्यता है। इस कारण यहां लाखो श्रद्धालुयों की भीड़ रहती है।

piran kaliyar sharif

पिरान कलियर शरीफ की दरगाह का इतिहास

अलाउद्दीन सबिर पाक का जन्म 19 रबी, 592 हिजरी 1196 में मुल्तान जिले के एक शहर में हुआ था। वह जंगल में रहने लगे और बाद में उन्हें साबिर नाम मिला था। इस्लाम धर्म का प्रचार करते वह कलियर में आ गए। कलियर में रहने के बाद लोग बाबा फरीद को कलियर शरीफ भी कहने लगे थे।
1253 से कलियर शरीफ के रक्षक के रूप में सारा जीवन इस्लाम धर्म को समर्पित कर दिया था। कलियर सरीफ में रहते हुए उनकी मौत 13 वीं रबी 690 हिजरी 1291 में हुई। दूसरी तरफ कलियर शरीफ की दरगाह के इतिहास को देखा जाए तो यह खूबसूरत दरगाह 13 वीं शताब्दी की है। मान्यता के मुताबिक दरगाह का निर्माण अफगान शासक इब्राहिम लोधी ने करवाया था।

अगर पर्यटक कलियर शरीफ की दरगाह में माथा टेकने के लिए जाना चाहते है और कलियर शरीफ की दरगाह की यात्रा करने के सबसे अच्छे समय की तलाश में है, तो उसके लिए आपको अक्टूबर से मार्च महीने के बीच में जाना चाहिए।

piran kaliyar sharif

कलियर शरीफ दरगाह का समय

कलियर शरीफ दरगाह सुबह सूर्यादय होने पर खुलती और शाम सूर्यास्त होने तक खुली रहती हैं। उस समय में पर्यटक बहुत असानी से यहां यात्रा कर सकते हैं। यह दर्शनीय स्थल पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है।

piran kaliyar sharif

कैसे पहुंचे कलियर शरीफ की दरगाह

ट्रेन मार्ग से कैसे पहुंचे

अगर यात्री कलियर शरीफ की दरगाह की यात्रा रेलवे मार्ग से करना चाहता हैं, तो कलियर शरीफ दरगाह के लिए रेल से सीधी कोई कनेक्टिविटी नहीं है। उसका निकटतम रेलवे स्टेशन रुड़की है जो की 10 किमी दूर है। उसके अलावा नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार हैं। हरिद्वार से कलियर शरीफ दरगाह की 27 किलोमीटर की दूरी आप बसे और टैक्सी से जा सकते हैं।

सड़क मार्ग से कैसे पहुंचे

अगर यात्री कलियर शरीफ की दरगाह की यात्रा सड़क मार्ग से करना चाहता हैं, तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रुड़की भारत के सभी बड़े शहरों को बसों से अच्छी तरह से जुड़ा है। वहां से आप बहुत असानी से टैक्सी, तांगा या रिक्शा से पिरान कलियार तक पहुंच सकते है।

फ्लाइट से कैसे पहुंचे

अगर यात्री कलियर शरीफ की दरगाह की हवाई मार्ग से करना चाहता हैं, तो निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट है। जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से पर्यटकों के लिए बस, टेक्सी या पर्सनल कार से कलियर शरीफ की दरगाह की यात्रा करना आसान और आरामदायक होगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X