Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के इन खूबसूरत जगहों पर आप कर सकते हैं विस्टाडोम कोच का सफर

भारत के इन खूबसूरत जगहों पर आप कर सकते हैं विस्टाडोम कोच का सफर

भारत के लोग घुमक्कड़ किस्म के होते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग ट्रेन की ही सवारी करना पसंद करते हैं, जो उनकी यात्रा को बेहद आकर्षक बनाता है। इस दौरान कई ऐसे अजनबी भी मिलते हैं, जिनसे कई सारी बातों या कहानियों का आदान-प्रदान करना भी काफी शानदार होता है। इस बीच कई छोटे-छोटे दृश्य भी देखने को मिलते हैं, जो दिल सुकून देते हैं। लेकिन जब किसी ऐसी जगह यात्रा की जा रही हो, जहां विस्टाडोम कोच मिल जाए, जिसकी 360 डिग्री घूमने वाली सीट पर बैठकर आपको एक शानदार परिदृश्यों का लुत्फ उठाने को मिले तो क्या कहने।

ऐसे में हम कुछ चुनिंदा जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां यात्रा के दौरान आप भारतीय रेलवे के विस्टाडोम कोच का लुत्फ उठा सकते हैं। जितना आकर्षक ये कोच होता है, उससे कई ज्यादा इससे दिखने वाला नजारा होता है, जो आपकी यात्रा को सुखद बनाता है। कांच से बने बड़े-बड़े खिड़कियों वाला ये कोच आकाश में झांकने के साथ-साथ खूबसूरत दृश्यों से अवगत कराता है।

vista dome coach

1. अराकू घाटी (आंध्र प्रदेश)

भारतीय रेलवे की ओर से आंध्र प्रदेश के अराकू घाटी में भी विस्टाडोम कोच को लॉन्च किया गया है, जिसमें बैठकर आप अराकू घाटी का सुंदर नजारा निहार सकेंगे। 360 डिग्री घूमने वाली सीट आपकी इस यात्रा को काफी आरामदायक और शानदार बनाती है। अगर आप इस ट्रेन में बैठकर अराकू के शानदार अवतार वाले नजारों को निहारना चाहते हैं तो अक्टूबर से दिसंबर तक यहां आ सकते हैं।
(08513/08514 - विशाखापत्तनम-अराकू किरंदल एक्सप्रेस)

2. शिमला (हिमाचल प्रदेश)

शिमला की हसीन वादियों को भला कौन नहीं देखना चाहता। लेकिन जब विस्टाडोम कोच में बैठकर इन नजारों को देखने की बात हो, तब तो ये यात्रा और हसीन हो जाती है। 360 डिग्री घूमने वाली सीट के साथ यह यात्रा और भी सुकून देने वाली बन जाती है। अगर आप इस कोच में बैठकर शिमला की वादियों और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों का नजारा देखना चाहते हैं तो यहां मई से जुलाई, सितंबर से अक्टूबर और दिसंबर और जनवरी में आ सकते हैं।
(52453/54 और 52459/60 - कालका-शिमला एक्सप्रेस)

3. मडगांव (गोवा)

गोवा तो हर कोई जाना चाहता है लेकिन अधिकतर लोग प्लेन की ही विकल्प अपनाते हैं। लेकिन, अगर आप भी इन रास्तों का खास मायने में लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको एक बार यहां के विस्टाडोम कोच में सफर जरूर करें। मुंबई से गोवा आने वाली इस ट्रेन में कांच की छतों के साथ यहां का नजारा बहुत खूब लगता है। इस कोच के साथ यहां सफर करने का सही समय जून से जुलाई का है।
(12051/52 - मुंबई-मडगांव एक्सप्रेस)

4. मैंगलोर (कर्नाटक)

वैसे तो पूरा साउथ घूमने के उद्देश्य से काफी खास है, लेकिन कर्नाटक की बात की जाए तो ये राज्य अपने अंदर काफी खूबसूरती समेटा हुआ है। यहां के पहाड़ी, वन्यजीव अभयारण्य व धार्मिक स्थल पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां आप विस्टाडोम कोच का लुत्फ उठा सकते हैं। 360 डिग्री वाली सीट के साथ इन नजारों को देखने के बाद आप एकदम मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। यहां पर इस कोच में घूमने का सही समय नवंबर से फरवरी तक का है।
(16539/40 व 16575/76 - यशवंतपुर-मैंगलोर एक्सप्रेस)

5. हाफलांग (असम)

असम की खूबसूरती व शानदार परिदृश्य किसी से छिपा नहीं है। हाफलांग के शानदार नजारें, बादल, हरी घाटियां व अद्भुत पहाड़ियों का समायोजन बेहद शानदार लगता है। और अगर जब बात इन रास्तों को विस्टाडोम कोच में बैठकर निहारने की हो, तब इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है। यहां आने का सही समय पूरा साल ही है लेकिन नवंबर से फरवरी के बीच यहां की खूबसूरती देखने लायक बनती है।
(05888 - गुवाहाटी-न्यू हाफलांग टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन)

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X