Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »प्राकृतिक और ऐतिहासिक खूबसूरती का बेजोड़ नमूना मध्यप्रदेश का मंदसौर

प्राकृतिक और ऐतिहासिक खूबसूरती का बेजोड़ नमूना मध्यप्रदेश का मंदसौर

मंदसौर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल । places to visit in mandsaur madhya pradesh

भारत के ह्रदय राज्य मध्य प्रदेश में स्थित मंदसौर एक खूबसूरत प्राचीन शहर है, जो अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के साथ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। लगभग 5530 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला यह जिला ऐतिहासिक भ्रमण के लिए एक खास विकल्प है। अतीत पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस शहर को पहले दशपुर के नाम से संबोधित किया जाता था, जो पहले ग्वालियर रियासत का हिस्सा था।

अगर आप कला-संस्कृति और इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपको यहां जरूर आना चाहिए। पुरातात्विक और ऐतिहासिक विरासत के साथ आपको यहां हिन्दू और जैन मंदिरों की बड़ी श्रृंखला भी देखने को मिलेगी। इस लेख के माध्यम से जानिए पर्यटन के लिहाज से मंदसौर आपको किस प्रकार आनंदित कर सकता है, जानिए यहां के शानदार स्थलों के बारे में।

पशुपतिनाथ मंदिर

पशुपतिनाथ मंदिर

PC-Cpbaherwani

शिवाना नदी के तट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर में सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है जहां विशेष शिवलिंग की पूजा की जाती है, जिससें भगावान शिव के आठ चेहरे हैं। यह हिन्दू वास्तुकला का आम रूप है, जहां आपको मंदिर की चारों दिशाओं में चार दरवाजे दिखाई देंगे। मंदिर के प्रवेश द्वरा पश्चिम दिशा की ओर ही खुलते हैं। यह एक प्रसिद्ध मंदिर है जहां दर्शन के लिए दूर-दराज से श्रद्धालुओं और पर्यटको का आगमन होता है।

यहां शिवलिंग की ऊंचाई 7.5 फीट की है। श्रावण महीने के दौरान यहां भक्तों का भारी जमावड़ा लगता है, अगर आप भी भोलेनाथ के भक्त हैं तो यहां जरूर आएं।

मंदसौर का किला

मंदसौर का किला

PC- LRBurdak

मंदसौर के ऐतिहासिक स्थलों में आप मंदसौर का किला देख सकते हैं। यह शहर का प्राचीन किला है जो ऐतिहासिक रूप से काफी ज्यादा मायने रखता है। अतीत से जुड़े पन्ने बताते हैं कि इस किले पर तिमुर द्वारा आक्रमण किया गया था, जिसके बाद दिल्ली सल्तनत बहुत कमजोर हो गई थी। उस दौरान दिलावर खान मलावा प्रांत के गवर्नर थे। इतिहास की बेहतर समझ के लिए यहां की यात्रा की जा सकती है। वर्तमान में यह किला एक खंडहर के रूप में यहां मौजूद है।

तेलिया तालाब

तेलिया तालाब

मंदसौर के प्राकृतिक आकर्षणों में आप यहां के तेलिया तालाब की सैर का प्लान बना सकते हैं। अपने शांतिप्रिय माहौल के साथ यह मंदसौर के सबसे आरामदायक स्थलों में गिना जाता है। यह स्थल पारिवारिक भ्रमण के लिए काफी खास है, जहां आप अपने परिवार या पार्टनर के साथ एक क्वलिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

पार्क के पास एक हिंदू मंदिर भी स्थित है, इस मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटक भी आते हैं। सुबह और शाम का यहां का काफी खास होता है। प्रकृति का कुछ अलग अनुभव करने के लिए आप यहां का प्लान बना सकते हैं।

गांधी सागर अभयारण्य

गांधी सागर अभयारण्य

PC- LRBurdak

मंदसौर के प्राकृतिक आकर्षणों में आप यहां के गांधी सागर अभयारण्य की सैर का प्लान बना सकते हैं। यह वन्य क्षेत्र 368.62 वर्ग किमी के क्षेत्र में मंदसौर और नीमच जिलों की सीमा पर स्थित है। इस खूबसूरत अभयारण्य को यहां की चंबल नदी दो भागों में अलग करती है, जिस वजह से एक भाग निमाच जिले के अंतर्गत आ जाता है और दूसरा मंदसौर जिले के अंतर्गत। यह अभयारण्य पर्यटकों के लिए सालभर खुला रहता है।

आप यहां विभिन्न वनस्पति प्रजातियों के साथ असंख्य जीवों को भी देख सकते हैं जिसमें चिंकारा, तेंदुआ, जंगली कुत्ता, मगरमच्छ आदि शामिल है। जैव विविधता के मामले में यह एक समृद्ध क्षेत्र है।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

PC- LRBurdak

मंदसौर मध्यप्रदेश का एक प्रसिद्ध जिला है, जहां आप तीनों मार्गों से आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी हवाईअड्डा इंदौर एयरपोर्ट(देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट ) है। रेल मार्ग के लिए आप मंदसौर रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्गों से भी पहुंच सकते हैं, बेहतर सड़क मार्गों से मंदसौर राज्य के बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X