Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर नेचर से हैं प्‍यार तो नैनीताल की ये चीज़ें आपको जरुर भाएंगी

अगर नेचर से हैं प्‍यार तो नैनीताल की ये चीज़ें आपको जरुर भाएंगी

By Rupam

नैनीताल एक बहुत ही फेमस हील स्टेशन है, जहां न सिर्फ हिमालया या लेक के मेजेस्टीक व्यू दिखेंगे बल्कि बहुत सारे घूमने वाले जगह भी है। सी लेवल से लगभग 2,084 मीटर ऊपर है। नैनीताल उत्तराखंड में है।

अपने खूबसूरत नेचर और फेवरेबल मौसम के कारण सालों भर यहां लोग आते हैं। फोटोग्राफी करने के शौकिन लोगों के लिए बहुत खूबसूरत जगह है। "तल" का मतलब लेक होता है और "नैनी लेक" के बाद इसका नाम नैनीताल पड़ा। तो आइए नैनीताल के खूबसूरत जगहों के बारे में जाने

नैना देवी टेम्पल

नैना देवी टेम्पल

यह मंदिर नैनीताल का बहुत ही खास वरशिप प्लेस है, जहां दूर दूर से लोग पूजा करने आते हैं। यह माना जाता है कि माँ नैना देवी की आँख बिल्कुल वहीं पड़ी थी जहां पर यह मंदिर है।

1880 के भयानक लैंडस्लाइड के बाद यह मंदिर खत्म हो चुका था, लेकिन नैनीताल के लोकल के लिए यह मंदिर बहुत खास है इसलिए फिर से इसे बनाया गया।

Photo Courtesy: Ekabhishek

नैनाताल लेक

नैनाताल लेक

नैनीताल के बहुत ही प्रौमिनेंट लेक में से एक है। यहां पर बोटिंक करने के भी बहुत सारे आंप्शन हैं।, लेकिन इस लेक में स्विमींग करना सख्त मना है। यह लेक टूरिस्ट के लिए बहुत ही खास है। यह लेक लगभग 2 माइल्स में फैला हुआ है।

Photo Courtesy: rohit gowaikar

माँल रोड

माँल रोड

माँल रोड, लेक के नार्थ से लेकर साउथ तक में फैला हुआ है और नैनीताल का बहुत ही बिज़ी रोड भी है। इस रोड पर बहुत सारे स्ट्रीट शौप, शौपिंग सेंटर, बैंक्स और रेस्टोरेन्ट्स हैं। मई और जून के समय इस रोड पर गाड़ियो का आना मना हो जाता है क्योंकि रास्ते बहुत ही स्मूथ हो जाते हैं।

Photo Courtesy: Sanjoy

नैना पीक

नैना पीक

यहां के लोकल लोग इसे चीना या चाइना पीक भी कहते हैं। सी लेवल से लगभग 2,615 की ऊचाई पर है और बहुत ही पॅापुलर ट्रेकिंग प्वाइंट भी है। नैना पीक से बहुत ही वाइड व्यू नज़र आता है।


Photo Courtesy: Enjoymusic nainital

नैनीताल Zoo

नैनीताल Zoo

नैनीताल Zoo, बस स्टैंड से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है और टूरीस्ट के लिए बहुत ही पॅापुलर प्लेस है। 1984 में यह बना था लेकिन 1995 में जेनेरल पब्लिक के लिए इसे खोला गया था। इस Zoo में आपको बहुत सारे इनडेन्जर्ड जानवर मिलेंगे जैसे स्नो लिओपर्ड, हिमालयन बीयर आदि।

Photo Courtesy: Varanya Prakash

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X