Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Purple Fest Goa 2023 : जानिए क्या है गोवा का ''पर्पल फेस्टिवल'', क्यों मनाया जाता है यह पर्व

Purple Fest Goa 2023 : जानिए क्या है गोवा का ''पर्पल फेस्टिवल'', क्यों मनाया जाता है यह पर्व

पर्पल फेस्ट गोवा आखिर क्या है? पर्पल फेस्ट गोवा ट्रेंडिग में क्यों चल रहा है? यह गोवा का सबसे अनोखा फेस्टिवल क्यों माना जाता है? पर्पल फेस्ट गोवा मनाने का उद्देश्य क्या है? इन सभी सवालों का जवाब इस लेख में आपको मिलने वाला है। तो अब आप भी तैयार हो जाइए रोमांचित करने देने वाले इस फेस्टिवल के बारे में जानने के लिए... यहां दी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी...।

गोवा का पर्पल फेस्टिवल क्या है?

क्या आपने सोचा है कि अगर कोई दिव्यांग हो तो वह अपनी जिंदगी में कैसे मस्ती कर पाएगा, जिंदगी में आनंद कैसे ले पाएगा। ऐसे में सभी दिव्यांगों को एक समान महसूस कराने और समाज में पूर्ण रूप से सम्मिलित करने के लिए राज्य आयोग, समाज कल्याण और मनोरंजन सोसायटी के सहयोग से पहली बार गोवा में समावेशी उत्सव "पर्पल फेस्ट" का आयोजन किया जा रहा है।

purple fest goa

गोवा पर्पल फेस्ट का उद्देश्य क्या है?

यह समावेशी उत्सव तीन दिनों तक चलेगा, जिसका उद्देश्य है- एक साथ मिलकर कैसे काम किया जा सकता है और समाज में सभी को एक साथ सम्मिलित होने का एहसास कराया जा सकता है। इस उत्सव के माध्यम से यह बताने की कोशिश की जा रही है कि दिव्यांग व्यक्ति समाज पर बाधा नहीं है।

पूरा नाम - "पर्पल फेस्ट : सेलिब्रेटिंग डाइवर्सिटी"

इस उत्सव में देशभर के प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है। यह पहली बार मनाया जा रहा है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हाल ही में गोवा पर्पल फेस्ट का लोगो (Logo) भी लॉन्च किया था। इस फेस्टिवल का पूरा नाम - पर्पल फेस्ट : सेलिब्रेटिंग डाइवर्सिटी (Purple Fest: Celebrating Diversity) है।

गोवा पर्पल फेस्ट में होने वाले कार्यक्रम

⦁ लाइव प्रदर्शन
⦁ भव्य प्रदर्शनियां
⦁ खेल गतिविधियां
⦁ इमर्सिव एक्सपीरियंस जोन
⦁ इनोवेशन मेला

गोवा पर्पल फेस्ट में होने वाली चर्चाएं

⦁ सुलभ मूवी स्क्रीनिंग
⦁ मेगा कार रैली
⦁ समावेशी शिक्षा
⦁ रोजगार
⦁ पर्यटन
⦁ स्वतंत्र जीवन

गोवा पर्पल फेस्ट कहां और कब आयोजित किया जाएगा?

⦁ स्थान - एसएजी स्टेडियम कैंपल
⦁ समय - 6 जनवरी से 8 जनवरी 2023 तक

purple fest goa

गोवा पर्पल फेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क...

⦁ प्रतिनिधियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क - 1000 रुपया
⦁ प्रतिनिधियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क (10 से अधिक का ग्रुप) - 500 रुपया
⦁ प्रदर्शकों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क - 2500 रुपया
⦁ गोवा के प्रतिनिधियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क - निशुल्क
⦁ विकलांग छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क - निशुल्क

गोवा के बारे में...

सबसे पहले गोवा के बारे में जान लेते हैं। गोवा भारत का एक ऐसा डेस्टिनेशन है, जहां देश का हर युवा जाना चाहता है। सीधी भाषा में कहा जाए तो गोवा युवाओं के लिए बना ही है, इसे देश का सबसे बड़ा पार्टी हब भी कहा जा सकता है। यहां की समुद्री तटें, विश्व स्तरीय रिसॉर्ट्, रोमांचित कर देनी वाली नाइट लाइफ, एंजॉयमेंट के लिए बेहतरीन पब्स, कसीनो किसी को अपना एक पल में अपना बना सकती हैं।

गोवा अपनी हरियाली के लिए भी जाना जाता है। यहां का बटरफ्लाई बीच इसका जीता जागता प्रमाण है। इस बीच तक जाने के लिए आपको या तो जंगली रास्तों से जाना पड़ेगा या फिर बोट की मदद लेनी पड़ेगी। इस दौरान आप इसकी खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं। यह गोवा का रोमांटिक बीच भी कहा जाता है। इसके अलावा भी गोवा में घूमने के लिए कई स्थान है, जो आपकी मनोरंजित करते हैं।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X