
अक्सर होता है कि जब भी हमें कोई यात्रा करनी होती है तो हम अधिकतर भारतीय रेलवे का प्रयोग करते हैं। ऐसे में हमें इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि रेलवे के द्वारा किन नए नियमों को लागू किया जा रहा है और किन नियमों पर ब्रेक लगाई जा रही है।
टिकट बुकिंग करने के लिए ये है नए नियम
आपको बता दें, भारतीय रेलवे के द्वारा एक नया नियम निकाला गया है। जब भी आप रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं, तब इसके लिए आपको आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करना पड़ेगा, नहीं तो आपकी टिकट की बुकिंग नहीं हो पाएगी।

जानकारी दे दें कि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपने आईआरसीटीसी लॉगइन (IRCTC log-in) से वेरीफाई करना बहुत ही आसान है। आप इसे आसानी से घर बैठे कर सकते हैं।
आप भी जान लें इस नियम को
कोरोना के चलते बीते 2 साल से कई रेलवे यात्रियों ने टिकट बुक नहीं किया है, जिसके चलते उन्हें नए नियम के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में अगर आप टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको इन नियमों को जान लेना बेहद जरूरी है।
ऐसे करें नंबर वेरीफाई
- सबसे पहले तो आप आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाएं।
- लॉग इन करने के बाद वेरिफिकेशन विंडो पर क्लिक करें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
- अब दाई ओर वेरिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको बाई ओर एडिट का ऑप्शन भी मिलेगा, जहां से आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को बदल भी सकते हैं।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे भरकर सबमिट कर दें।
- अब वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आप टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।