Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सर्दी के दौरान करनी है यात्रा.. तो अपनाएं ये आसान टिप्स और बचाएं अपने पैसे

सर्दी के दौरान करनी है यात्रा.. तो अपनाएं ये आसान टिप्स और बचाएं अपने पैसे

सर्दी के दौरान ट्रैवल करना तो सभी को पसंद होगा। इस दौरान पहाड़ियों पर ठंडी-ठंडी हवाएं चलती है और मौसम खुशनुमा बना रहता है। और सबसे स्पेशल बात सर्दी के मौसम में बर्फबारी का मजा मिलता है। लेकिन इन सभी का अनुभव करने में चक्कर में हमारी छोटी सी गलती हमारे जेब पर काफी असर डाल सकती है। तो ऐसे में सर्दी के दौरान यात्रा कैसे की जाएं, ताकि पैसे की बचत हो, कम पैसे लगे? आइए इसके बारे में जानते हैं...

पहले चेक करें फ्लाइट का दाम...

आमतौर पर देखा जाता है कि सर्दी के मौसम में काफी कम ही लोग होते हैं जो ट्रेन की यात्रा करना पसंद करते हैं और अधिकतर लोग फ्लाइट को ही प्रीफर करते हैं। ऐसे में आप पहले फ्लाइट के दाम को चेक कर लें और फिर जगह के बारे में सोचें। कोशिश करें कि जहां की फ्लाइट सस्ती हो, वहीं के लिए प्लानिंग करें।

winter tour

'टूर पैकेज या कोई सामान' मोलभाव जरूर करें...

आप सभी अपनी मां के साथ कभी न कभी तो मार्केट गए ही होंगे तो वहां आपने अपनी मां को बार्गेनिंग करते हुए जरूर देखा होगा। इससे काफी सस्ते में सामान भी मिल जाता है। बस कुछ ऐसी ही टेक्निक ट्रैवल के दौरान भी अपनाएं। अगर आप ट्रैवल एजेंट से टूर पैकेज बुक रहे हैं तो उससे जितना हो सके, उतना कम कराने की कोशिश जरूर करें, ये ट्रिक हमेशा तो काम नहीं आती लेकिन कई बार आ भी जाती है। या फिर आप दो-तीन ट्रैवल एजेंट से बात करें और फिर दाम कंपेयर करके देख लें।

सोशल मीडिया ग्रुप्स की लें मदद...

सोशल मीडिया पर कई ऐसे ग्रुप्स होते हैं, जिनसे आप आसानी से जुड़ सकते हैं। कई बार इन ग्रुप्स में अच्छे ट्रैवल टिप्स मिल जाते हैं जो हमारी यात्रा में काफी मददगार साबित होती है, तो ऐसे में कोशिश करें कि इन ग्रुप्स को जरूर चेक करते रहें। यहां आपको कई अच्छी डील्स, होटल्स और रिसॉर्ट्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

winter tour

सर्दी के मौसम में सोलो ट्रैवल न करें...

सर्दी के मौसम में होटल काफी, पैकेज टूर काफी महंगे होते हैं, ऐसे में कोशिश करें कि अकेले ट्रैवल न करें। जब भी कहीं घूमने जाएं तो अपने दोस्तों या परिवार का ग्रुप जरूर साथ ले लें। ऐसे में आप कम पैसे में आसानी से घूम पाएंगे। ग्रुप में जाने से आपको होटल्स में डिस्काउंट भी आसानी से मिल जाते हैं।

होम स्टे या फिर एयरबीएनबी का सहारा लें...

अधिकतर लोग कहीं घूमने जाते हैं तो बिना कुछ जाने होटल ले लेते हैं। ऐसे में होटल का ही बिल काफी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में आप होम स्टे या फिर एयरबीएनबी का सहारा ले सकते हैं। ये एक प्रकार का घर ही होता है, जहां किचेन वगैरहा सब कुछ मिल जाता है। ऐसी सुविधाएं अपने देश में भी कई जगह अब मिलने लगी है और इसकी खासियत यह है कि आप जितने दिन चाहे, यहां रह सकते हैं।

डेस्टिनेशन पर अगर कोई जा चुका हो तो उसकी सलाह जरूर ले लें...

कई बार ऐसा होता है कि हमारे आसपास के लोग उन जगहों पर घूम चुके होते हैं, जहां हम जाने की सोच रहे होते हैं। ऐसे में अगर आप चाहे तो उन लोगों से सलाह-मशवरा ले सकते हैं। या तो वो आपको सस्ती जगहों के बारे में बता देंगे या फिर महंगी जगहों के बारे में। आपकी यात्रा में यह दोनों आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे FacebookInstagram पेज से जुड़ सकते हैं...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X