Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शनि शिंगनापुर— गांव जिसके सिक्योरिटी गार्ड खुद हैं शनि भगवान

शनि शिंगनापुर— गांव जिसके सिक्योरिटी गार्ड खुद हैं शनि भगवान

By Syedbelal

आज के समय में जिस तरह से अपराध बढ़ गए है, ऐसे में बिना दरवाजे वाले घर की कल्पना करना भी मुश्किल हो गया है। पर महाराष्ट्र में एक ऐसा खूबसूरत गांव है जहां आज के समय में भी किसी भी घर में न ही दरवाजा है और न ही किसी तरह का ताला।

यह गांव प्रसिद्ध तीर्थस्थल शिरडी से 70 किमी दूर है। साथ ही यह गांव नासिक से सिर्फ 75 किमी दूर है। गांव में भगवान शनेश्वर का एक मंदिर है, जिससे इसका नाम शनि शिंगनापुर पड़ा।

ऐसा माना जाता है कि मंदिर की प्रतिमा ही पूरे गांव की रक्षा करती है। यहां चोरी या अपराध के बारे में शायद ही कभी सुनने को मिलता है। यहां बनने वाले घर में न ही दरवाजे होते हैं और न ही खिड़कियां।

यहां तक कि लॉक भी नहीं होते। एक धारणा यह है कि अगर कोई व्यक्ति चोरी की कोशिश करता है तो वह गांव के क्षेत्र से बाहर जाते ही मर जाएगा या फिर पागल हो जाएगा। कहा जाता है ​कि यह सजा उन्हें भगवान शनेश्वर देते है और और मौत के डर से इस गांव में चोरी नहीं होती है।

शनि देव करते हैं गांव की सुरक्षा

मजेदार बात यह है कि यहां एक बैंक की शाखा खुली है और उसमें भी कोई लॉक नहीं है। बैंक का दरवाजा 24 घंटे खुला रहता है। यहां के शनि शिंगनापुर मंदिर में हर दिन करीब 50000 श्रद्धालु आते हैं।

चूंकि शनिवार और नए चांद का दिन भगवान शनेश्वर के लिए विशेष होता है, इसलिए इस दिन श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ती है। यह गिनती आसानी से एक लाख को पार कर जाती है।

अगर नए चांद का दिन शनिवार को पड़ता है तो यहां एक विशेष मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान भगवान शनि की प्रतिमा की सवारी निकलती है। शनि शिंगनापुर गांव के पास में ही और भी कई धार्मिक स्थल हैं, जहां आप चाहें तो जा सकते हैं।

शिरडी साई बाबा का मंदिर सिर्फ 75 किमी दूर है। साथ ही नासिक का त्रिम्बाकेश्वर मंदिर और पंचवटी भी हिंदू समुदाय में काफी चर्चित है।इस मंदिर की एक ख़ास बात है वो ये कि मंदिर में केवल पुरूष भक्‍तों को पूजा की अनुमति है। भक्‍तों को पहले सार्वजनिक बाथरूम में नहाना पड़ता है उसके बाद बिना किसी ऊपरी परिधान के गीली धोती के साथ प्रार्थना करना पड़ता है।

शिर्डी में दर्शन करने के बाद यहाँ पर पूजा करना आवश्‍यक होता है। मंदिर, पूजा के लिए सुबह 5 से रात 10 तक खुला रहता है। शिरडी के आसपास धार्मिक स्थलों के अलावा और भी कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जहां आप जा सकते हैं। इनमें शिरडी का दीक्षित वाडा म्यूजियम, शिरडी का लेंडीबाग, नासिक का दुधसागर झील और नासिका का ही सूला वाइनयार्ड शामिल है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X