Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सिद्धिविनायक मंदिर: अक्षय कुमार से लेके सलमान और आमिर यहां सब लेते हैं बप्पा से आशीर्वाद

सिद्धिविनायक मंदिर: अक्षय कुमार से लेके सलमान और आमिर यहां सब लेते हैं बप्पा से आशीर्वाद

By Super

अपने अनूठेपन के चलते दुनिया भर के पर्यटकों को हमेशा से ही भारत की भूमि ने अपनी तरफ आकर्षित किया है। एक ट्रैवलर का उद्देश्य भले ही कुछ हो लेकिन उसे यहां ऐसा बहुत कुछ मिलेगा जो शायद ही उसे कहीं और दिखे। ज्ञात हो कि हिंदुस्तान या भारत जहां एक तरफ अपनी गंगा जमुनी तहज़ीब के लिए जाना जाता है तो वहीं इसकी विविधता और विशेषता भी इसे कई मायनों में ख़ास बनाते हैं। बात जब भारत की संस्कृति के सम्बन्ध में हो और ऐसे में हम यहां के आलिशान मंदिरों का वर्णन न करें तो बात एक हद तक अधूरी रह जाती है। तो इसी क्रम में हम आज अपने इस आर्टिकल में आपको अवगत कराने जा रहे हैं देश की आर्थिक राजधानी का दर्जा प्राप्त मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर से।

मुंबई के प्रभा देवी इलाके का सिद्धिविनायक मंदिर उन गणेश मंदिरों में से एक है, जहां सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि हर धर्म के लोग दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। हालांकि इस मंदिर की न तो महाराष्ट्र के 'अष्टविनायकों ' में गिनती होती है और न ही 'सिद्ध टेक ' से इसका कोई संबंध है, फिर भी यहां गणपति पूजा का खास महत्व है। इस मंदिर की एक ख़ास बात ये भी है कि इसे सिलेब्रिटी मंदिर कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलिवुड के लगभग सभी सिलेब्रिटी इस मंदिर पर अपना अपना माथा टेक चुकें हैं। इस मंदिर के विषय में ये भी मशहूर है कि यहां विराजे गणपति अपने दर से किसी को भी खाली हाथ नहीं भेजते।

Photo Courtesy: Darwininan

गौरतलब है कि सिद्धिविनायक गणेश जी का सबसे लोकप्रिय रूप है। गणेश जी जिन प्रतिमाओं की सूड़ दाईं तरह मुड़ी होती है, वे सिद्घपीठ से जुड़ी होती हैं और उनके मंदिर सिद्घिविनायक मंदिर कहलाते हैं। कहते हैं कि सिद्धि विनायक की महिमा अपरंपार है, वे भक्तों की मनोकामना को तुरंत पूरा करते हैं। मान्यता है कि ऐसे गणपति बहुत ही जल्दी प्रसन्न होते हैं और उतनी ही जल्दी कुपित भी होते हैं। हमारा सुझाव है कि यदि आप मुंबई में हैं तो सिद्धिविनायक मंदिर को देखना बिलकुल न भूलें यहां लगी भगवान गणेश की मूर्ति ऐसी है जो किसी भी पर्यटक का मन मोह लेगी।

कैसे जाएं मुंबई

फ्लाइट द्वारा - मुंबई देश के सभी प्रमुख शहरों से रेगुलर फ्लाइट्स के द्वारा जुड़ा हुआ है। आप मुंबई से देश के अलावा विदेश में कहीं भी जा सकते हैं।

ट्रेन द्वारा - परिवहन का सबसे पसंदीदा साधन रेल है। मुंबई में दो प्रमुख लाइन हैं जो गंतव्यों को उत्तर और पूर्व से जोड़ती हैं जिन्हें वेस्टर्न और सेंट्रल लाइन कहा जाता है। सभी प्रमुख जंक्शन और टर्मिनस स्टेशन प्रतीक्षालयों और फ़ूड कोर्ट से सुसज्जित हैं।

सड़क मार्ग द्वारा - मुंबई उत्तर से आगरा रोड़ द्वारा जुड़ा हुआ है जिसे एलबीएस मार्ग कहा जाता है जो आगरा की ओर जाता है तथा विभिन्न राज्यों से होकर गुज़रता है। ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस हायवे उत्तर पूर्व में इंदौर को और उत्तर में अहमदाबाद को जोड़ते हैं। एक्सप्रेस वे से पुणे जाने के लिये मात्र डेढ़ घंटे का समय लगता है। गोवा से नेशनल हायवे 7 द्वारा भी इस शहर तक पहुँचा जा सकता है। यहाँ से मुंबई रास्ते द्वारा लगभग 9 घंटे में पहुँचा जा सकता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X