Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »यात्रियों के लिए कुछ साधारण हेल्थ टिप्स!

यात्रियों के लिए कुछ साधारण हेल्थ टिप्स!

स्वास्थ का देखभाल सबसे ज़रूरी होता है। अच्छे स्वास्थ के लिए हमें रोज़ अच्छे खाने और कसरत पर ध्यान देना होता है। इसलिए यात्रियों को अपने स्वास्थ की देखभाल और ज़्यादा करनी चाहिए क्यूंकि वे हमेशा नई नई जगहों पर जाते हैं, बहार ही खाना खाते हैं। ये एक तरह से जोखिम भरा भी है, क्योंकि अलग-अलग जगहों पर आपको नहीं पता कहाँ कैसे बैक्टीरिया और वायरस हों। इसलिए ज़रूरी है कि यात्रा करने से पहले आप अपने स्वास्थ से सम्बंधित ये सारी सावधानियां बरतें।

आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही कुछ हेल्थ टिप्स के बारे में बताएँगे जिससे आपकी यात्रा में कोई बाधा ना आये।

Travel tips

Image Courtesy: SIM USA

सिर्फ बोतल का पानी

अलग अलग जगहों की यात्रा में आपको हर जगह अलग अलग पानी मिलेगा। बेहतर होगा कि आप वहां के लोकल नल के पानी से बचें। किसी दुकान में जाकर बोतल में भरा पानी लें और चेक कर लें की उसकी सील अच्छे से लगी है या नहीं। और सबसे बेहतर होगा अगर आप अपने साथ ऐसी बोतल ले जाएँ जिसमे फिल्टेरेशन की सुविधा हो।

हद से ज़्यादा न खाएं

अलग अलग जगहों पर जा अक्सर उत्साह रहता है नए और अलग व्यंजनों का स्वाद चखने का। पर आप इसमें सावधानी बरत लिमिट में ही खाएं। यात्रा के दौरान ज़्यादा खाना बिलकुल भी न खाएं नहीं तो आप पेट की बीमारी से गुज़र सकते हैं। हेल्थी खाना ही खाएं और उतना ही खाएं जितनी आपको ज़रूरत हो।

Travel tips

Image Courtesy: Tomas Belcik

अपने साथ कुछ खाने का सामान रखें

यात्रा के दौरान हमेशा अपने साथ बिस्किट, फल, और ड्राई फ्रूट्स आदि ज़रूर रखें। क्योंकि कहीं कहीं हो सकता है कि आपको खाना ना मिले या अच्छा न लगे। ऐसे में ये चीजें आपकी भूख मिटाने में मदद करेंगी।

कुछ नया खाने से सावधानी बरतें

यात्रा के दौरान अलग अलग जगहों के नए नए व्यंजन ट्राय करना यात्रा की सबसे दिलचस्प चीज़ होती है। हाँ, यह अच्छा है कि आप नयी चीजों को ट्राय करें पर इस बात का ध्यान ज़रूर रखें की आपका पेट इसके लिए तैयार है या नहीं। ज़बरदस्ती कुछ भी खाने का प्रयास न करें जब तक आपका पेट आपको इसकी अनुमति नहीं देता।

Travel tips

Image Courtesy: kanonn

दवाइयां और फर्स्ट एड किट

फर्स्ट एड किट हमेशा ही अपनी यात्रा में ले जाएँ। ये आपकी छोटी चोट में भी मदद करेंगे। अपने साथ कई ज़रूरी और रोज़ाना की दवाइयां ले जाना न भूलें क्योंकि हो सकता है आप जहाँ जा रहें हों वहां आपको दवाइयों की सुविधा उपलब्ध न हो और आपको उसकी ज़रूरत आन पड़े।

गर्म कपड़े

यात्रा के दौरान यह हमेशा सही होगा कि आप अपने साथ गर्म कपड़े ज़रूर रखें क्यूंकि रात के समय अक्सर कई जगहों का मौसम बदल जाता है। ऐसे में आपको ठण्ड लगने के चांस हो सकते हैं तो गर्म कपड़ों को अपने सामान में ज़रूर रखें।

इन्फेक्शन्स से सूचित रहें

यात्री कई बार इन्फेक्शन के खतरे से भी गुज़रते हैं। तो इसलिए कहीं नयी जगह जाने से पहले पता कर लें कि उस क्षेत्र में किसी भी तरह का इन्फेक्शन तो नहीं फैला हुआ है। और बेहतर होगा कि आप ऐसी जगहों में जाने से बचें।

Travel tips

Image Courtesy: Cristóbal Alvarado Minic

वैक्सीनेशन के लिए डॉक्टर से मिलें

अपने डॉक्टर से मिलें और उन्हें वैक्सीनेशन के बारे में बताएं। सबसे बेहतर होगा कि अपनी यात्रा से पहले आप अपना हेल्थ चेकअप करा लें।

कीट निवारक

यात्रा के लिए पैकिंग करते समय कीट निवारक क्रीम और स्प्रे रखना न भूलें। ये आपको मच्छरों और अन्य कीड़ों से होने वाले इन्फेक्शन और बिमारियों से बचाएंगे।

इन सबके साथ आप अपने हाईजीन का भी ख्याल रखें जिससे कि आप किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचे रहें।

click here to follow us on facebook.

Read more about: india travel travel tips
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X