Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »चिलचिलाती गर्मी में कंपकपाती ठंड का एहसास कराती सुरु घाटी

चिलचिलाती गर्मी में कंपकपाती ठंड का एहसास कराती सुरु घाटी

सुरु घाटी, जो प्रकृति का एक नायाब तोहफा है। हरे भरे पहाड़, आसमान को छूते उंचे पहाड़, प्राचीन मठ और शांत वातावरण आदि इस इसे और भी खूबसूरत बनाता है, खास बात यह है कि, आज भी यह जगह पर्यटकों की नजरों से दू

By Goldi

चिलचिलाती धूप ने सबका जीना मुहाल कर रखा है, ऐसे में सबको जरूरत है, एक छुट्टी की ,वह भी किसी ठंडे स्थान की, जहां इस जलती चुभती गर्मी से निजात मिल सकें। उत्तर भारत में अक्सर लोग गर्मी से निजात पाने के लिए शिमला,मनाली,मसूरी या फिर फिर कश्मीर जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि,कश्मीर की वादियों में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां आप उत्तर भारत की गर्मी के दौरान कंपकपाती ठंड का मजा ले सकते हैं।

जी हां, इस जगह का नाम है सुरु घाटी, जो प्रकृति का एक नायाब तोहफा है। हरे भरे पहाड़, आसमान को छूते उंचे पहाड़, प्राचीन मठ और शांत वातावरण आदि इस इसे और भी खूबसूरत बनाता है, खास बात यह है कि, आज भी यह जगह पर्यटकों की नजरों से दूर है।

तो क्यों ना इन गर्मियों की छुट्टियों में परिवार या फिर दोस्तों के साथ सुरु घाटी घूमने का प्लान बनाया जाए, यकीन मानिए सुरु घाटी में बितायीं गयी छुट्टियों को आप ताउम्र याद रखेंगे

सुरु घाटी घूमने का उचित समय

सुरु घाटी घूमने का उचित समय

सर्दियों के दौरान सुरु घाटी पूरी तरह बर्फ से ढकी हुई होती है, ऐसे में सर्दी के दौरान यहां जाने से बचना चाहिए । अगर आप इस जगह की अपार सुन्दरता को निहारना चाहते हैं तो इसकी यात्रा अप्रैल से लेकर अक्टूबर के बीच कर सकते हैं।Pc: Narender9

कैसे जाएँ सुरु घाटी?

कैसे जाएँ सुरु घाटी?

हवाईजहाज द्वारा
सुरु घाटी का नजदीकी हवाई अड्डा लेह एयरपोर्ट है, यहां पहुँचने के बाद पर्यटक कैब या बस द्वारा सीरी घाटी की ओर रुख कर सकते हैं। लेह हवाई अड्डे से सुरू घाटी से लगभग 200 किमी की दूरी पर स्थित है।

ट्रेन द्वारा
सुरु घाटी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू रेलवे स्टेशन है, जोकि सुरु घाटी से करीबन 540 किमी की दूरी पर स्थित है, इसके बाद पर्यटक यहां से बस या कैब के जरिये सुरु घाटी पहुंच सकते हैं।

सड़क द्वारा
सुरु घाटी सड़क द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है, लेकिन सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण यहां के रास्ते बंद हो जाते हैं।Pc:Narender9

सुरु घाटी के बारे में जाने

सुरु घाटी के बारे में जाने

सुरु घाटी जम्मू और कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में पृथ्वी पर स्वर्ग का एक आकर्षक टुकड़ा है। यह सिंधु नदी की सहायक नदी सूरी नदी के रूप में जानी जाती है, जो कारगिल जिले के माध्यम से बहती है,और सूरू घाटी का प्रमुख हिस्सा है।

घाटी में लगभग 25000 लोग निवास करते हैं जिन्हें तिब्बती और बौद्ध दर्द समुदाय का वंशज माना जाता है। यहाँ की जनसंख्या में मूलतः वे तिब्बती बौद्ध लोग हैं जो 16 वीं शताब्दी में धर्मपरिवर्तन के बाद, अब सिया इस्लाम धर्म का पालन करते हैं। बर्फ के पहाड़ो से ढकी हुई सुरु घाटी स्थानीय पर्यटकों के बीच खासा प्रसिद्ध है।Pc:Narender9

सुरु घाटी में देखने की जगह

सुरु घाटी में देखने की जगह

कारगिल में स्थित सुरु घटी एक बेहद ही खूबसूरत करिश्माई घाटी है, जहां पर्यटक सांकु, रंगदाम, करती खार और पानिकार आदि घूम सकते हैं।

ये सभी जगह सुरु घाटीके आसपास स्थित हैं, घूमने के अलावा पर्यटक यहां पहाड़ी क्षेत्रों में ट्रैकिंग और पर्वतारोहण भी कर सकते हैं। जम्मू और कश्मीर की भूमि पर एक छोटा सा स्वर्ग होने के नाते, यह आकर्षक घाटी बेहद दिलचस्प खजानों से भरपूर हैं, जिसे हर पर्यटक को अवश्य देखना चाहिए।Pc:Narender9

क्यों घूमे सुरु घाटी

क्यों घूमे सुरु घाटी

सुरु घाटी शहर की भाग दौड़ से दूर एक बेहद ही शांतप्रिय जगह है, जहां प्राकृतिक नजारों के साथ आप खुद के साथ कुछ अच्छा टाइम बिता सकते हैं। खासकर की उत्तर भारत की तपती गर्मी से बचने के लिए आपको इस जन्नत की सैर अवश्य करनी चाहिए।Pc: Narender9

<strong></strong>हिमाचल प्रदेश की इन खूबसूरत जगहों के बारे में आपको कोई बतायेगा!हिमाचल प्रदेश की इन खूबसूरत जगहों के बारे में आपको कोई बतायेगा!

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X