Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कुछ चुनिंदा तस्वीरों में देखिये तेलेंगाना का गौरवशाली इतिहास बताते स्मारक

कुछ चुनिंदा तस्वीरों में देखिये तेलेंगाना का गौरवशाली इतिहास बताते स्मारक

By Syedbelal

तेलेंगाना, भारत के आंध्र प्रदेश से राज्य से अलग हुआ राज्य है, आपको बता दें कि निज़ाम के शासनकाल में तेलेंगाना हैदराबाद स्टेट के अधीन था। यदि तेलेंगाना को ध्यान से देखा जाये तो मिलता है कि ये राज्य के दो बड़े हिस्सों मेडक और वारंगल का भाग है जो कि पहले आंध्र प्रदेश से जुड़ा हुआ था । 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से प्रथक हुआ तेलेंगाना आज एक अलग राज्य है, जिसकी राजधानी फिलहाल हैदराबाद ही है। यदि भौगोलिक तौर पर देखा जाये तो वर्तमान तेलेंगाना की सरहद उत्तर और उत्तर पश्चिम में महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व में छत्तीसगढ़, पश्चिम में कर्नाटक और पूर्व में ओडिशा से मिलती है। तो आइये अब देर किस बता की कुछ चुनिंदा तस्वीरों के जरिये निहारा जाये तेलेंगाना में मौजूद कुछ शानदार स्मारकों को।

वारंगल का किला

वारंगल का किला

वारंगल के किले के खूबसूरत खंडहर।
फोटो कर्टसी : ShashiBellamkonda

क़ुतुब शाही का मक़बरा

क़ुतुब शाही का मक़बरा

अपने गुज़रे हुए अतीत हो बताता क़ुतुब शाही का मक़बरा
फोटो कर्टसी : swifant

चारमीनार

चारमीनार

अपनी महिमा को बताते चार मीनार के चार स्तम्भ
फोटो कर्टसी : Abhinaba Basu

फलकनुमा महल

फलकनुमा महल

बेहतरीन वास्तु का नमूना है फलकनुमा महल।
फोटो कर्टसी : Tijl Vercaemer

गोलकुंडा किला

गोलकुंडा किला

हैदराबाद का सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण
फोटो कर्टसी : Ryan

पुरानी हवेली

पुरानी हवेली

हैदराबाद स्थित पुरानी हवेली में निज़ाम का संग्रहालय
फोटो कर्टसी : Randhirreddy

क़ुतुब शाही का मक़बरा

क़ुतुब शाही का मक़बरा

क़ुतुब शाही के मकबरे के खूबसूरत गलियारे।
फोटो कर्टसी : Nagarjun Kandukuru

चौमहला महल

चौमहला महल

हैदराबाद में निज़ाम का महल
फोटो कर्टसी : Julia Gross

तारामती बारादरी

तारामती बारादरी

मूसी नदी के किनारे फ़ारसी शैली में बना एक गार्डन
फोटो कर्टसी : Arvind.vindhu

पैगाह मकबरा

पैगाह मकबरा

एक अनोखी वास्तुकला को दर्शाता पैगाह मकबरा।
फोटो कर्टसी : Nagarjun Kandukuru

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X