Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Hills Festival! मेघालय के हिल्स फेस्टिवल का बने हिस्सा, इस दिन आयोजित होगा ये महापर्व

Hills Festival! मेघालय के हिल्स फेस्टिवल का बने हिस्सा, इस दिन आयोजित होगा ये महापर्व

मेघालय का यह खास पर्व शिलांग शहर से 15 किमी. दूर स्थित उमियम झील के किनारे पर पूर्वोत्तर राज्य की शरद ऋतु के दौरान आयोजित किया जाता है।

पूर्वी भारत में बसा मेघालय अपनी टूरिज्म के लिए जाना जाता है। यहां हर साल हिल्स फेस्टिवल आयोजित किया जाता है, जिसे राज्य के लोग काफी हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं। मेघालय का यह खास पर्व शिलांग शहर से 15 किमी. दूर स्थित उमियम झील के किनारे पर पूर्वोत्तर राज्य की शरद ऋतु के दौरान आयोजित किया जाता है। इस दो दिवसीय त्योहार के दौरान कला-संगीत से लेकर स्थानीय व्यंजनों तक राज्य की आधुनिक और पारंपरिक संपदा की झलक देखने को मिलती है। यहां आप अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।

हिल्स फेस्टिवल 2022 का थीम

हिल्स फेस्टिवल 2022 का थीम

इस साल होने वाले इस पर्व का शीर्षक "मेघालय की आत्मा" रखी गई है, जो दो प्रमुख तत्वों को जोड़ती है- पर्यावरण पर्यटन और स्थानीय समुदायों का सशक्तिकरण। इसके लिए अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है, जिसके अनुसार, इस बार त्योहार का मुख्य फोकस पर्यटन और स्थानीय कलाकारों व उद्यमियों को बढ़ावा देना है। ऐसे में आपको इस हिल्स फेस्टिवल का आनंद जरूर उठाना चाहिए, जो हमारी भारतीय संस्कृति का भी प्रतीक है।

हिल्स फेस्टिवल का आकर्षण

हिल्स फेस्टिवल का आकर्षण

इस फेस्टिवल के दौरान आपको क्षेत्र की पौराणिक कथाओं की झलक भी देखने को मिलेगी, जिसे इस फेस्टिवल के दौरान चित्रित कर पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य यहां के प्राकृतिक खूबसूरती के बारे में बताना है, जो शायद दुनिया में और कहीं आपको ना मिले। दरअसल, यहां का लिविंग रूट ब्रिज ने यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की लिस्ट में शामिल है, जिसका प्रदर्शन भी कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।

हिल्स फेस्टिवल के दौरान आयोजित कार्यक्रम

हिल्स फेस्टिवल के दौरान आयोजित कार्यक्रम

इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कलाकारों का आगमन होगा। इसके अलावा कई स्थानीय प्रतिभाएं (संगीत, कला, शिल्प, नृत्य और भोजन) भी देखने को मिलेंगी। ये फेस्टिवल इसलिए और भी खास होगा, क्योंकि मेघालय की जानी-मानी हस्तियां अपने ज्ञान और संस्कृति को साझा करने के लिए यहां एक साथ आएंगी।

परिवार के अनुकूल होगा कार्यक्रम

परिवार के अनुकूल होगा कार्यक्रम

ऐसे में जो लोग प्रकृति से लगाव रखते हैं या यहां फेस्टिवल के दौरान समय बिताना चाहते हैं उनके लिए यहां टेंट की व्यवस्था की जाएगी, साथ यहां साइकिल ट्रेक भी होगा। फेस्टिवल में जो अभिभावक अपने बच्चों के साथ भाग लेंगे, उनके लिए एक प्ले केयर सेक्शन भी स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर भी जारी किया जाएगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X